भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Showing posts with label Jyothika. Show all posts
Showing posts with label Jyothika. Show all posts
Tuesday, 23 July 2019
Jyothika और Revathi की एक्शन- कॉमेडी फिल्म JACKPOT का ट्रेलर
Labels:
Jyothika,
Revathi,
ट्रेलर,
साउथ सिनेमा

Saturday, 28 July 2018
तुम्हारी सुलु के तमिल रीमेक में ज्योतिका !
दक्षिण की फिल्म अभिनेत्री ज्योतिका ने अपनी तमिल फिल्म काटरिन मोझी की
अपने हिस्से की शूटिंग पूरी कर ली है।
यह
फिल्म, पिछले साल रिलीज़ विद्या बालन की केंद्रीय
भूमिका वाली फिल्म तुम्हारी सुलु की तमिल रीमेक फिल्म है।
तमिल फिल्म में विद्या बालन वाली भूमिका ज्योतिका
ने की है। फिल्म में इस करैक्टर का नाम मोझी है।
स्वाभिमानी और महत्वाकांक्षी मोझी,
एक रेडियो चैनल के लिए गई रात की आरजे बन जाती है,
जो रिलेशन पर अपनी राय देती है।
इस फिल्म में मोझी के पति की भूमिका विधार्थ ने की है।
फिल्म में लक्ष्मी मांचू ने रेडियो स्टेशन की मैनेजर की भूमिका की है।
इस भूमिका को, तुम्हारी
सुलु में नेहा धूपिया ने किया था।
काटरिन मोझी का निर्देशन राधा मोहन ने किया
है। फिल्म के निर्माता जी धनञ्जयन हैं।
काटरिन मोझी दुर्गा पूजा के दौरान रिलीज़ होगी।
हैप्पी फिर भाग जायेगी के लिए जस्सी गिल ने सीखी मैंडरिन - पढ़ने के लिए क्लिक करें
Labels:
Jyothika,
Lakshmi Manchu,
रीमेक,
साउथ सिनेमा

Saturday, 3 March 2018
तमिल तुम्हारी सुलू की विद्या बालन और नेहा धूपिया !
सुरेश त्रिवेणी निर्देशित बॉलीवुड फिल्म तुम्हारी सुलू (२०१७)
की आरजे सुलोचना उर्फ़ सुलू ने दक्षिण के निर्माताओं को भी प्रभावित कर लिया है। इसीलिए, इस फिल्म का तमिल रीमेक बनाए जाने की तैयारी शुरू हो गई है। इस फिल्म का निर्माण अभिनेत्री ज्योतिका और अभिनेता पति सूर्या कर रहे हैं और निर्देशन राधा मोहन द्वारा किया जाएगा। राधा मोहन की पिछले साल प्रदर्शित गूंगे-बहरे
नायक वाली फिल्म बृंदावनम की बड़ी प्रशंसा हुई थी। वह मानवीय भावनाओं पर फिल्म बनाने
वाले निर्देशक साबित होते थे। यही राधा मोहन तुम्हारी सुलू के तमिल रीमेक फिल्म का
निर्देशन करने जा रहे हैं। इस फिल्म में, विद्या बालन के गृहणी सुलोचना की भूमिका
को प्रियदर्शन की फ्लॉप हिंदी फिल्म डोली सजा के रखना की नायिका और फिल्म की निर्माता ज्योतिका कर रही
हैं। फिल्म में नेहा धूपिया वाला किरदार तेलुगु फिल्मों की नायिका लक्ष्मी मांचू
करेंगी। लक्ष्मी मांचू, वरिष्ठ एक्टर मोहन बाबु की बेटी हैं। वह कादल, गुन्डेलो
गोड़ारी जैसी फिल्मों में अभिनय कर चुकी है। लक्ष्मी मांचू ने एक हिंदी फिल्म
डिपार्टमेंट में अभिनय किया है। उन्हें इस फिल्म में नेहा धूपिया के किरदार में
लेने का इरादा, फिल्म के निर्माता सूर्या और ज्योतिका का है। इन दोनों का मानना है
कि वह नेहा धूपिया के किरदार में हर तरह से फिट हैं। अब देखने की बात होगी कि
हिंदी फिल्मों में असफलता का मुंह देखने वाली ज्योतिका और लक्ष्मी मांचू, एक हिट हिंदी
फिल्म के तमिल रीमेक को सफल बना पाती हैं या नहीं ?
अमला पॉल का बॉलीवुड डेब्यू - पढ़ने के लिए क्लिक करें
Labels:
Jyothika,
Lakshmi Manchu,
खबर है,
गर्मागर्म

Subscribe to:
Posts (Atom)