Showing posts with label KV Vijayendra Prasad. Show all posts
Showing posts with label KV Vijayendra Prasad. Show all posts

Wednesday, 17 June 2020

परदे पर छिड़ेगी महाभारत ! लिखेंगे बाहुबली विजयेन्द्र प्रसाद

दो साल पहले, आमिर खान द्वारा महाभारत बनाये जाने की खबरें गर्म हुई थी। इस फिल्म को आमिर खान १००० करोड़  के बजट से बनाना चाहते थे। आमिर खान  की महाभारत सितारा बहुल फिल्म तो होती ही, महाभारत पूरी एक सीरीज में भी होती। लेकिन, बाद में खबर आई कि आमिर खान ने महाभारत नहीं बनाने का फैसला किया है।

आमिर खान ही बनायेंगे महाभारत
अब फिर महाभारत बनाये जाने  की खबर है।  इस फिल्म को आमिर खान ही बनाएंगे।  वह फिल्म में भूमिका करेंगे या नहीं, अभी नहीं कहा जा सकता। लेकिन, यह फिल्म कई हिस्सों में बनेगी। शायद ब्रह्मास्त्र की तरह तीन हिस्सों में या इससे अधिक भी। खबर यह भी है कि आमिर खान इस फिल्म को तभी फ्लोर पर ले जाएंगे, जब इसके सभी हिस्से लिख लिए जाएंगे और स्क्रिप्ट से आमिर खान पूरी तरह संतुष्ट होंगे।

बाहुबली विजयेन्द्र प्रसाद की महाभारत  
आमिर खान की महाभारत सीरीज को बाहुबली और बजरंगी भाईजान के लेखक विजयेंद्र प्रसाद लिखेंगे। विजयेंद्र प्रसाद ने बाहुबली द बेगिनिंग और बाहुबली द कन्क्लूजन की पटकथा के अलावा बजरंगी भाईजान भी लिखी थी। विजयेंद्र ने बाहुबली के दोनों हिस्से एक साथ ही लिखे थे। दोनों हिस्सों की शूटिंग भी एक साथ शुरू हो गई थी।  इस लिहाज़ महाभारत सीरीज की फिल्मों के लिए विजयेंद्र प्रसाद परफेक्ट साबित होते  हैं।

राजामौली भी बनाना चाहें महाभारत
यहाँ बताते चलें कि महाभारत पर फिल्म बनाने के कई प्रयास पिछले दो तीन सालों में हुए हैं।  आमिर खान के अलावा खुद एसएस राजामौली भी महाभारत को परदे पर उतारना चाहते हैं।  बाहुबली सीरीज की फ़िल्में राजामौली के विजन की पुष्टि करती है कि वह महाभारत को भव्यता और प्रभाव के साथ परदे पर उतार सकते हैं । ऐसे में अगर महाभारत, राजामौली ने बनानी चाही तो विजयेन्द्र प्रसाद अपने बेटे के लिए ही स्क्रिप्ट लिखेंगे । हो सकता है कि आमिर खान और राजामौली को-प्रोडक्शन के तहत महाभारत सीरीज बनाएं । 

Tuesday, 30 January 2018

शाहरुख़ खान के लिए बाहुबली लेखक

दिलवाले, फैन और जब हैरी मेट सजल को मिली बुरी असफलता और रईस की साधारण सफलता के बाद, शाहरुख़ खान को अच्छी तरह से समझ में आ गया है कि उनकी इमेज को ध्यान में रख कर लिखी गई स्टीरियो टाइप फिल्मों से उनका करियर बहुत लंबा नहीं चलने वाला। इसलिए, उन्होंने अब अपनी फिल्मों के लेखकों की ओर ध्यान देना शुरू कर दिया है। इसलिए, निश्चय ही, इस समय शाहरुख़ खान की निगाहें केवी विजयेन्द्र प्रसाद पर लगी होंगी । केवी विजयेद्र प्रसाद ने बाहुबली सीरीज की द बिगिनिंग और द कांक्लुजन की कहानी लिखी थी। सलमान खान की सुपर हिट फिल्म बजरंगी भाईजान की कहानी भी विजयेन्द्र प्रसाद की लिखी हुई थी। झाँसी की रानी पर डायरेक्टर कृष की फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झाँसी की कहानी भी केवी विजयेन्द्र प्रसाद की लिखी हुई है। सूत्र बताते हैं कि विजयेन्द्र प्रसाद एक एक्शन से भरपूर बदला कहानी की स्क्रिप्ट लेकर शाहरुख़ खान से मिले थे। शाहरुख़ खान ने उनसे कहानी तो सुनी। लेकिन, अभी तक आखिरी फैसला नहीं लिया है। खान आजकल आनंद एल राज की बौना किरदार वाली फिल्म जीरो में व्यस्त है। जीरो को इस साल दिसम्बर में रिलीज़ होना है। इस फिल्म की रिलीज़ से पहले शाहरुख़ खान अपनी अगली फिल्म का ऐलान नहीं करना चाहते। इसलिए, बाहुबली लेखक बॉलीवुड के बादशाह की हाँ का इंतज़ार कर रहे हैं। यहाँ बताते चलें कि विजयेन्द्र प्रसाद को अनिल कपूर की, २००१ में रिलीज़ फिल्म नायक और अक्षय कुमार की, २०१२ में रिलीज़ फिल्म राऊडी राठौर की स्क्रिप्ट लिखने का जिम्मा भी सौंपा गया है। कुछ समय पहले, विजयेन्द्र प्रसाद बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन के पास एक पीरियड फिल्म की कहानी ले कर गये थे। लेकिन, खुद विजयेन्द्र प्रसाद ने बताया कि अजय देवगन ने इस फिल्म को करने से मना कर दिया। अब, जबकि विजयेन्द्र प्रसाद शाहरुख़ खान के लिए भी बड़े कैनवास पर एक्शन फिल्म की कहानी लेकर गए थे, देखने वाली बात होगी कि उनका इंतज़ार कितना लम्बा खींचता है !