मुलन की भूमिका में चीनी एक्ट्रेस लिउ ईफेई |
डिज्नी की लाइव-एक्शन फिल्म मुलन का निर्माण शुरू हो गया ।
यह फिल्म
डिज्नी की १९९८ की एनिमेटेड फीचर की रूपांतरण है।
इस फिल्म का निर्देशन व्हेल राइडर और द ज़ूकीपर्स वाइफ जैसी फिल्मों की निर्देशक निकी कारो करेंगी।
फिल्म
में मुलन की भूमिका चीनी एक्ट्रेस लिउ ईफेई कर रही हैं। लिउ ईफेई को उनकी आकर्षक और नाज़ुक इमेज के कारण फेयरी सिस्टर कहा जाता है। वह द फॉरबिडेन किंगडम और वन्स अपॉन अ टाइम जैसी हॉलीवुड फ़िल्में कर चुकी हैं।
फिल्म की शूटिंग न्यू
ज़ीलैण्ड और चीन की भिन्न लोकेशन पर होगी।
लिउ के साथ डॉनी येन (रोग वन: अ स्टार वार्स स्टोरी)
जैसन स्कॉट ली (क्राउचिंग टाइगर हिडन ड्रैगन: सोर्ड ऑफ़ डेस्टिनी),
योसों एन (द मेग), उत्कर्ष आम्बुडकर (पिच परफेक्ट),
रॉन युआन (मार्क पोलो), तजइ मा
(अराइवल), रॉसलिंड चाओ (स्टार ट्रेक : डीप स्पेस नाइन),
चेंग पेई-पेई, नेल्सन ली, चुम एहलेपोला,
गांग ली (मेमॉयर्स ऑफ़ अ गीशा, रेज द रेड
लैंटर्न) और जेट ली (शाओलिन टेम्पल, लीथल वेपन
४) को लिया गया है।
मुलन एक निर्भीक युवती की साहसिक महागाथा है। वह,
चीन पर हमला करने वाले उत्तरीय हमलावरों का सामना करने के लिए पुरुष वेश
धारण कर लेती है।
दरअसल, चीन पर हमला होने के बाद चीन का राजा आदेश देता
है कि देश के हर परिवार के एक पुरुष को सेना में भर्ती होना पड़ेगा। इसलिए, अपने बीमार पिता की जगह लेने के लिए,
मुलन पुरुष वेश धरती है और कालांतर में चीन की महान योद्धाओं में शुमार की
जाती है।
मुलन की पटकथा रिक जफ़ा और अमांडा सिल्वर (जुरैसिक वर्ल्ड,
इन द हार्ट ऑफ़ द से) तथा द बलाड ऑफ़ मुलन कविता के आधार पर एलिज़ाबेथ
मार्टिन और लॉरेन हैंक ने लिखी है।
डिज्नी की मुलन २७ मार्च २०२० को रिलीज़
होगी।