टिस्का चोपड़ा ने २५ साल पहले, अजय देवगन की ज़बरदस्त एक्शन से भरपूर फिल्म प्लेटफार्म (१९९३) में बतौर नायिका एंट्री की थी। उस समय वह प्रिया अरोड़ा हुआ करती थी। फिल्म हिट हुई। अजय देवगन बतौर एक्शन नायक स्थापित हो गए। लेकिन, प्रिया अरोरा, पहले प्रिया और फिर निकिता अरोडा बनने के बावजूद अपना करियर नहीं बदल पाई। तक़दीर वाला (१९९५) के बाद पांच साल तक वह इंडस्ट्री से बाहर रही। फिर वह, ऋषि कपूर, जूही चावला और अनिल कपूर के साथ फिल्म कारोबार में मामूली भूमिका में नज़र आई। नागेश कुकनूर की तीन भाषाओँ हिंदी, तेलुगु और इंग्लिश में बनी फिल्म हैदराबाद ब्लूज २ से उन्हें पहचाना जाने लगा। आमिर खान निर्देशित तारे ज़मीन पर ने उन्हें हिट चेहरा बना दिया। लेकिन, यह चेहरा कमज़ोर दिमाग वाले ८ साल के बच्चे की माँ का था। टिस्का ने इसे स्वीकार करते हुए चरित्र भूमिकाएं करनी शुरू कर दी। फिराक और अंकुर अरोरा मर्डर केस के बीच दिल तो बच्चा है जी में उनका अनुष्का अनु नारंग का कामुक किरदार दर्शकों का ध्यान खींच सका। लेकिन, यह सभी भूमिकाएं उनको ख़ास खांचे में समेटने वाली ही थी। टीवी सीरियल २४ इंडिया में उनका तृषा राठौर का किरदार दमदार था। आजकल टिस्का चोपड़ा अपनी लघु फिल्मों के कारण चर्चा में हैं। डिजिटल माध्यम उन्हें रास आ रहा है। २०१६ में उनकी शॉर्ट फिल्म चटनी फिल्म समारोहों में प्रशंसित हुई थी। अब छुरी की बारी है। उनकी नसीरुद्दीन शाह के साथ फिल्म द हंगरी में उनका तुलसी जोशी का किरदार प्रशंसा बटोर रहा है। अब वह अपने प्रशंसकों को स्तब्ध करने आ रही है। मशहूर पत्रिका मैक्सिम के दिसंबर अंक में उनका फोटो शूट उत्तेजना पैदा करने वाला है। इस फोटो शूट से वह साबित करती हैं कि ४४ की हैं तो क्या हुआ, हॉट तो आज भी हैं।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Showing posts with label Maxim India. Show all posts
Showing posts with label Maxim India. Show all posts
Monday, 18 December 2017
अजय देवगन की प्लेटफॉर्म से मैक्सिम के फोटो शूट तक टिस्का चोपड़ा
Labels:
Maxim India,
गर्मागर्म,
हस्तियां
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Posts (Atom)