Showing posts with label Ramya Krishnan. Show all posts
Showing posts with label Ramya Krishnan. Show all posts

Saturday, 13 June 2020

“I am Kangana Ranaut’s admirer!” says Queen’s Ramya Krishnan on her character resemblance



~ Ramya Krishnan draws a resemblance to Kangana Ranaut as Zee TV introduces a                      finite series, Queen, for the first time on Television ~

Over the past 27 years, Zee TV, India's leading Hindi general entertainment channel, has always provided cutting-edge content and kept its audiences entertained through thick and thin. In this phase of social distancing with all of us in lockdown at home, Zee TV motivate’ s its viewers by narrating a hard-hitting story based on true life events. A powerful account of an ordinary girl who stood up to life’s curveballs with courage and strength to emerge as the extraordinary ‘Iron lady of Indian politics, Queen airs, every Saturday and Sunday at 10:30 pm only on Zee TV.

Bringing you the extraordinary journey of an ordinary girl, Queen chronicles the life of Shakti Seshadri, a spirited and determined woman whose vision and sense of resilience made her an epitome of strength for many like-minded women. Despite finding herself in several unfavorable circumstances at different stages of her life and being let down by some of the people she held closest to her heart, Shakti puts up a tough fight to emerge as a winner every step of her journey. In fact, the finite series captures her struggle with her family’s adverse financial position, her excelling in academics and rising to the ranks of a state topper to emerging as a leading superstar in the film industry and eventually becoming a voice to reckon with in Indian politics – the youngest chief minister of her state.

Essaying the powerful role of Shakti is none other than the ‘Iron lady of the film Industry’ who has acted in over 26o films across Telugu, Tamil, Kannada, Malayalam and Hindi. Drawing resemblance to the story-line and character played by Bollywood actor Kangana Ranaut in an upcoming movie, Ramya couldn’t help but be awed by the actress. “It is indeed great news that the subject has been picked up and people have the conviction to tell this truly inspiring story. Kangana is a gutsy, wonderful and self-made woman. I am actually her admirer and she is another Queen, if I must add. I am sure Kangana will do a great job” said Ramya

An MX Player original, Queen is directed by National Award-winning director Gautham Vasudev Menon along with Prasath Murugesan.

Watch the inspiring story of ‘Queen’, every Saturday and Sunday at 10:30 pm, only on Zee TV

Thursday, 5 December 2019

अब Ramya Krishnan की जयललिता


तमिल सुपरस्टार और तमिलनाडु की पूर्व मुख्य मंत्री स्वर्गीय जे जयललिता पर फिल्म थलेवि में कंगना रनौत टाइटल रोल कर रही हैं। इस फिल्म का निर्देशन एएल विजय कर रहे हैं। जयललिता पर ही एक दूसरी फिल्म का निर्माण प्रियदर्शिनी द्वारा किया जा रहा है।  इस फिल्म में जयललिता की भूमिका मिशन मंगल की एक्टर नित्या मेनन कर रही हैं।  इस फिल्म का टाइटल द आयरन लेडी रखा गया है। अब जयललिता पर तीसरा प्रोजेक्ट वेब सीरीज के तौर पर सामने आया है।

रम्या कृष्णन ‘क्वीन’
एमएक्स प्लेयर के लिए एक टीवी सीरीज का निर्माण गौतम वासुदेव मेनन और प्रसथ मुरुगेसन द्वारा किया जा रहा है।  इस सीरीज का टाइटल क्वीन रखा गया है।  इस सीरीज में क्वीन यानि जयललिता की भूमिका फिल्म अभिनेत्री राम्या कृष्णन कर रही हैं।

अमिताभ बच्चन की नायिका  
आज के हिंदी फिल्म दर्शकों का राम्या कृष्णन से परिचय बाहुबली की महारानी शिवगामी देवी के रूप में हैं।  लेकिन, राम्या कृष्णन ने २१ साल पहले एक्टर फ़िरोज़ खान द्वारा अभिनीत और अभिनीत फिल्म दयावान में एक डांसर के तौर पर हिंदी फिल्म डेब्यू किया था। राम्या ने खलनायक, परंपरा, क्रिमिनल, चाहत, बनारसी बाबू, लोहा, आदि में छोटी बड़ी भूमिकाये की।  लेकिन, वह हिंदी फिल्म दर्शकों की नज़रों में चढ़ी अमिताभ बच्चन और गोविंदा की जोड़ी वाली कॉमेडी फिल्म छोटे मिया बड़े मिया में अमिताभ बच्चन की प्रेमिका नेहा के तौर पर। उल्लेखनीय है कि यही फिल्म राम्या की आखिरी हिंदी फिल्म भी थी।

जयललिता के तीन रूप
एमएक्स प्लेयर की  वेब सीरीज क्वीन में जयललिता के तीन रूप नज़र आयेंगे।  इन तीनों भूमिकाओं को तीन अलग अभिनेत्रियां करेंगी। बाल अभिनेत्री अनिका जयललिता के बचपन की भूमिका कर रही हैं।  किशोरी जयललिता की भूमिका तमिल और  मलयालम फिल्म अभिनेत्री अंजना जयप्रकाश करेंगी।

जयललिता का मुख्यमंत्री तक का सफ़र
इस वेब सीरीज में राम्या कृष्णन, पूर्व मुख्य मंत्री के जीवन की  तीन अलग अलग अवस्थाओं को सजीव करेंगी। इनमे युवा और फिल्म अभिनेत्री जयललिता तथा राजनीति में उतरी तथा तमिलनाडु की मुख्य मंत्री की कुर्सी तक पहुंची जयललिता की भूमिका में नज़र आएँगी।  पिछले दिनों रिलीज़ फर्स्ट लुक पोस्टर में, राम्या कृष्णन जयललिता के इसी  राजनीतिक रूप में दिखाई गई है।  एमएक्स प्लेयर पर यह वेब सीरीज तमिल, तेलुगु, बांगला और हिंदी में स्ट्रीम होगी।

Saturday, 18 August 2018

जयललिता पर बनेगी बायोपिक फिल्म

तमिलनाडु की १४ साल तक मुख्य मंत्री रही, साठ के दशक से दक्षिण  की फिल्मों में सक्रिय और १३९ फिल्मों में अभिनय करने वाली जयराम जयललिता, जिन्हे पूरे देश में जयललिता के नाम से जाना जाता है, पर बायोपिक फिल्म बनाये जाने का ऐलान किया गया है।

लेकिन, यह ऐलान एक नहीं दो कंपनियों द्वारा किया गया है। यानि जयललिता के जीवन पर एक नहीं दो फ़िल्में बनाई जाएंगी।

पहली फिल्म हैदराबाद के प्रोडक्शन हाउस  विब्री मीडिया द्वारा बनाई जाएगी।  यह फिल्म तमिल और  तेलुगु के अलावा हिंदी में भी बनाई जाएगी।

फिल्म के निर्माताओं का इरादा इस फिल्म की शूटिंग जयललिता के जन्मदिन यानि २४ फरवरी २०१९ से शुरू करने का है।

इस फिल्म का निर्देशन मद्रासपट्टिनम जैसी फिल्म के निर्देशक विजय करेंगे।

अभी इस फिल्म के कलाकारों का ऐलान नहीं किया गया है। लेकिन, फिल्म की निर्माता जोड़ी विशुन वर्धन इंदूरि और बृंदा प्रसाद का इरादा दक्षिण के  अलावा बॉलीवुड के बड़ी कलाकारों को फिल्म में शामिल करने का है।

दूसरी फिल्म का निर्माण, मद्रास की फिल्म निर्माण कंपनी पेपरटेल पिक्चरस द्वारा किया जाएगा। इस फिल्म का निर्देशन डायरेक्टर मिस्कीन की सहायक ए प्रियादर्शिनी करेंगी ।

इस फिल्म की स्टारकास्ट का ऐलान २० सितम्बर को किया जायेगा। लेकिन इस फिल्म की शुरुआत भी जयललिता के जन्मदिन पर ही होगी।

यह फिल्म चार भाषाओँ, दक्षिण की तीन तमिल, तेलुगु और कन्नड़ तथा हिंदी में बनाई जाएगी। 

हालाँकि, अभी जे जयललिता की भूमिका करने के लिए एक्ट्रेस का चुनाव नहीं हुआ है।  लेकिन, ट्विटर पर इन दोनों फिल्मों के ऐलान के बाद, अनुमान लगाए जाने शुरू हो गए हैं।

ट्विटरेट्टी विद्या बालन, तृषा और नयनतारा के नामों को उछाल रहे हैं। एक पत्रकार के सर्वे में बाहुबली की राजमाता राम्या कृष्णन का नाम सबसे ऊपर है। उनके पीछे नयनतारा, विद्या बालन और अनुष्का शेट्टी हैं।

हालाँकि, नयनतारा ने परदे पर जयललिता की भूमिका करने की इच्छा प्रकट की है।  लेकिन, लोगों का मानना है कि विद्या बालन ही जयललिता बनेंगी। विद्या बालन, एनटीआर पर बायोपिक फिल्म में एनटीआर की पत्नी की भूमिका कर रही हैं।

यहाँ एक बात खास है कि विब्री मीडिया दो दूसरी बायोपिक फिल्मों से भी जुड़ा है।

क्रिकेटर कपिलदेव पर, कबीर खान निर्देशित और रणवीर सिंह की मुख्य भूमिका वाली फिल्म '८३ और अभिनेता से आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री बने नान्दीमुरि तारक रामाराव पर फिल्म एनटीआर का निर्माण विब्री मीडिया द्वारा ही किया जा रहा है।

साजिद अली की फिल्म  लैला मजनू के गाना - देखने के लिए क्लिक करें