Showing posts with label Saregama Music. Show all posts
Showing posts with label Saregama Music. Show all posts

Wednesday 8 December 2021

Saregama का Sunny Leone और Kanika Kapoor के साथ MADHUBAN




मधुबन, सारेगामा का बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियॉन और गायिका कनिका कपूर के साथ सहकार का परिणाम है. लेकिन, यह गीत कोई रास लीला टाइप का देसी संगीत वाला गीत नहीं. यह एक तेज रफ़्तार वाला ऊर्जा से भरा पार्टी ट्रैक है. यानि इस साल के आखिर में हैप्पी न्यू इयर मनाने वाले युवा इस गीत पर खूब थिरकेंगे. इस गीत पर नृत्य संयोजन गणेश आचार्य ने किया है.

 


इस ट्रैक की खासियत यह है कि एकल गीत में सरेगामा के रीली फेमस प्रतिस्पर्द्धा में हिस्सा लेने वाले कुछ प्रतिभागियों को भी शामिल किया गया है. अरिंदम चौधरी ऐसे ही एक प्रतिस्पर्द्धी हैं, जिन्होंने कनिका कपूर के साथ अपनी आवाज़ मिलाई है. वीडियो में भी विजेता शिविका प्रताप सिंह को सनी लियॉन के साथ नृत्य करते देखा जा सकता है.



इस गीत को शारिब और तोशी ने संगीतबद्ध किया है, बोल मनोज यादव ने लिखे हैं.

#Madhuban @saregama_official @sunnyleone @kanik4kapoor @ganeshacharyaa @toshisabri @shaaribsabri @kushchhabriadop #ReelyFamous @shivikapratapofficial @arindamsmusic 

Monday 6 December 2021

Saregama releases the music of the film Code Name Abdul


 

Mumbai, December 6th, 2021: Saregama has just released the music of the upcoming spy drama Code Name Abdul, starring Tanisha Mukherjee. The film, that promises to be a nail-biting edgy espionage thriller, has a beautiful original track called Main Saaya Tera, rendered by the inimitable Sonu Nigam. The song also has a female version sung by Geetanjali, which gets released on 8th Dec. Alongside this, the evergreen retro track from – Mera Naam Hain Shabnam, from the 1970 film Kati Patang also finds a place in the album.  The R.D. Burman and Asha Bhosle classic has been used in its original form as a suitable background song to depict the frenetic spy action on screen, undertaken by the lead cast of the film.

 

Talking about the interesting musicscape of the film, Tanisha Mukherjee said: “I love the spy-espionage thriller as a genre, and I am really excited that I am a part of this film. The music reflects the mood of the film. Mera Naam hain Shabnam is an evergreen track that is just right to highlight the action that is happening on screen. And the beautiful original track Main Saaya Tera, provides just the right kind of balance to the album.”

 

Directed by Eshwar Gunturu, “Code Name Abdul” releases on 10th December, only in the theatres near you! 

 

Catch ‘Main Saaya Tera” soothing track only on Saregama’s YouTube Channel

Wednesday 3 February 2021

Saregama launches Gujarati track ‘Mara Ram Ne Khabar’ by Jignesh Barot


Winning hearts all over Gujarat, Saregama has been at the helm of bringing back-to-back chartbusters to Gujarati music lovers, the latest one is ‘Mara Ram Ne Khabar’ with Jignesh Barot which is sure to rule the playlist of audiences in the days to come.

Adorned with music by Ravi-Rahul, ‘Mara Ram Ne Khabar’ narrates a poignant tale of the heartbreak of two lovers who are forced to take separate paths in life. With a beautiful storyline coupled with hard-hitting lyrics, this music video is sure to make you emotional.

Commenting on the same, Jignesh said, “ Mara Ram Ne Khabar is a personal favorite. The story of love and heartbreak is penned beautifully and narrated so well in the video. I am sure people will have an emotional experience with this track.

Check out this all-new song only on Saregama’s YouTube Channel - 



Thursday 18 June 2020

Sonu Nigam का गाया फिल्म Chaman Bahaar का गीत Do Ka Chaar



Thursday 5 December 2019

Amazon Prime Music प्रस्तुति Caravan lounge सीजन १



अपनी लाइब्रेरी के हिन्दी-रेट्रो क्लासिक की समृद्ध टेपेस्ट्री का लाभ उठाते हुए, सारेगामा कारवां लाउंजके नाम से एक नयी म्यूज़िक प्रॉपर्टी लाने को तैयार हैं। इस तरह वह भारतीय संगीत के उस सुनहरे दौर को नये जमाने की आवाज के साथ प्रस्तुत करने वाले हैं। कारवां लाउंजका पहला सीजन पेश कर रहा है, अमेज़न प्राइम म्यूज़िक, यह सबसे पहले प्राइम मेंबर्स के मनोरंजन के लिये उपलब् होगा, वह भी एड-फ्री और प्राइम म्यूज़िक के गीत के बोल के संग-संग गुनगुनाने के लिये। कारवां लाउंजके पहले सीजन में सात सदाबहार हिन्दी क्लासिक पेश किये जा रहे हैं, जिन्हें कंटेम्पररी म्यूजिशियंस और सिंगर्स ने रीअरेंज किया है और गाया है।
 कारवां लाउंजमें नीति मोहन, पैपॉन, शान, नक्ष अजीज, जोनिता गांधी, प्रियंका नेगी, बेनी दयाल, अंकित तिवारी, निकिता गांधी, पलक मुछाल, नेहा सीन और कई सारे सिंगर्स का म्यूजिकल टैलेंट नज़र आयेगा, जोकि रेट्रो दौर के बेहद ही चर्चित गानों को अपने सुरों की भेंट दे रहे हैं। इस संगीत की पुन:कल्पना की है शानदार, एर्को और जैम8 ने, जोकि इन क्लासिक गीतों को अपना रंग देंगे, उनमें कंटेम्पररी धुनों की सरगम छेड़ेंगे। इसके अलावा इन गानों के साथ शायरीको भी शामिल किया गया है- यह सरल हिन्दी कविता है जिन्हें इन गानों की पृष्ठभूमि के बारे में बताने के लिये साथ-साथ पिरोया गया है। इस शायरीको जानी-मानी गीतकार रश्मि विराग तथा जैम 8 के मेंबर्स ने लिखा है, जिसे परदे पर पेश किया है अनुप्रिया गोयनका और हिमांशु मल्होत्रा ने। ये दोनों फिल् और टेलीविजन की दुनिया के जाने-माले चेहरे हैं। सात एपिसोड में बने इन वीडियोज की शूटिंग बड़े ही अंतरंग माहौल में की गयी है और ये गाने थोड़े-थोड़े अंतराल पर सारेगामा के आधिकारिक यूट्यूब चैनल  पर जारी होंगे। और इसका ऑडियो सबसे पहले अमेज़न प्राइम म्‍यूजिक  पर उपलब् होगा।

साहस मल्होत्रा, डायरेक्टर, अमेज़न प्राइम म्यूज़िक ने कहा, ‘’कारवां लाउंजसदाबहार गीतों को एक मुफीद भेंट है और इस साझीदारी के लिये हमें सारेगामा से बेहतर साझीदार नहीं मिल सकता। रेट्रो प्राइम म्यूज़िक श्रोताओं के लिये एक बेहद ही मशहूर जोनर है और उनके सामने चर्चित, क्लासिक गानों को आज के जमाने के टॉप सिंगर्स द्वारा रीक्रिएट कर उन्हें पेश करते हुए खुशी का अनुभव हो रहा है। इस साझेदारी के माध्यम से हम अपने रेट्रो म्यूज़िक फैन् को परफॉर्मेंस के साथ इसी तरह खुशी देते रहेंगे, यह सबसे पहले प्राइम म्यूज़िक पर एड-फ्री उपलब् है।‘’
विक्रम मेहरा, मैनेजिंग डायरेक्टर, सारेगामा ने कहा, ‘’कारवां लाउंजरेट्रो के जादू को वापस लाने की और साथ ही इसे अपने युवा दर्शकों तक और भी आसानी से पहुंचाने की हमारी कोशिश है हमारी लाइब्रेरी किसी से भी कम नहीं है और हम उन सदाबहार गानों को प्रस्तुत करते रहते हैं, जिन्हें कि हमें तेजी से बदलते युवा डिजिटल दर्शकों के लिये बदलते रहने की जरूरत है, जोकि शायद इस तरह के संगीत से उतने वाकिफ नहीं हैं। हमें खासतौर से इस बात की बेहद खुशी है कि अमेज़न प्राइम म्यूज़िक ने यह समझा कि हम ऐसा करना चाहते हैं और वह एक रुचि लेने वाले साझेदार के रूप में सामने आया। हमें पूरा विश्वास है कि यह नई पेशकश निश्चित रूप से ग्राहकों को पसंद आयेगी।‘’

प्रस्तुत कर रहे हैं नीति मोहन और पैपॉन को और संगीत को रीक्रिएट किया है एक्रो ने, इसके पहले एपिसोड का गाना होगा, ‘एक प्यार का नगमा है आज 27 नवंबर को इसे अमेज़न प्राइम म्यूज़िक और सारेगामा यूट्यूब चैनल पर जारी कर दिया गया है।