भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Showing posts with label Sayesha Saigal. Show all posts
Showing posts with label Sayesha Saigal. Show all posts
Thursday, 1 November 2018
सेल्जबरी ऑस्ट्रिया की बर्फीली पहाड़ियों में 'जूंगा के लिए सायेशा की थंडर थाइ
Labels:
Sayesha Saigal,
फोटो फीचर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Friday, 25 May 2018
गजनी और रजनीकांत से मिल कर बना ग़जनीकान्त
ग़जनीकान्त की रोमांटिक जोड़ी आर्या और सायेशा सैगल |
तमिल फिल्म ग़जनीकान्त, कॉमेडी की
चाशनी में लिपटी अनोखी प्रेम कथा है।
युवक रजनीकांत बड़ी आसानी से उन्मादित किया जा सकता है।
वह एक लड़की से प्रेम करता है। वह काफी कोशिश करता है कि उसकी प्रेमिका और
उसके परिवार को उसकी इस कमज़ोरी की जानकारी न हो।
इस कोशिश में ही हास्यास्पद परिस्थितियां पैदा होती रहती हैं।
यह फिल्म, २०१५ में रिलीज़ मारुती दसारी की तेलुगु
कॉमेडी फिल्म भले भले मगदिवोय की रीमेक है।
फिल्म के निर्देशक संतोष पी जयकुमार हैं।
इस फिल्म में रोमांटिक जोड़े की भूमिका आर्या और सायेशा सैगल ने की है।
इस फिल्म का शीर्षक,
ए आर मुरुगोदासो की तमिल फिल्म गजिनी (२००५) और तमिल सुपर स्टार रजनीकांत
के नामों को मिलाकर बनाया गया है।
आजकल, इस फिल्म की शूटिंग थाईलैंड में हो रही
है। इस शूट के दौरान सायेशा ने अपना और
आर्या का एक रोमांटिक पोज़ इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया।
सायेशा सैगल, दिलीप कुमार की पड़नातिन हैं। वह अभिनेता सुमीत सैगल और दिलीप कुमार की भांजी
शाहीन की बेटी है। सायेशा का हिंदी फिल्म
डेब्यू अजय देवगन के साथ एक्शन फिल्म शिवाय (२०१६) से हुआ था।
फोटो फीचर में इश्क सुभान अल्लाह की इफ्तार पार्टी - देखने के लिए क्लिक करें
Labels:
Sayesha Saigal,
नई फिल्म,
साउथ सिनेमा
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Friday, 21 October 2016
मैं दिलीप साहब को फूफ़ोनाना कहती हूँ - साएशा सहगल
साएशा सहगल दिलीप कुमार की भांजी हैं। वह एक्टर सुमीत सहगल और शाहीन बानू की बेटी हैं। ज़ाहिर है कि अभिनय उनके खून में बहता है। वह भी अपने नाना, नानी, माँ और पिता की तरह बॉलीवुड फिल्मों में काम करना चाहती हैं। हालाँकि, उनके अभिनय करियर की शुरुआत तेलुगु फिल्म अखिल (२०१५) से हुई। अपनी पहली फिल्म, पहले निर्देशक, अनुभव और नाना नानी पर साएशा सहगल से हुई बातचीत के अंश-
अजय देवगन के साथ
काम शुरू करना आसान था या मुश्किल ?
मुश्किल तो नहीं था, क्योंकि मैंने इसके लिए ऑडिशन दिए थे। अगर आप फ़िल्मी खानदान से होते हैं तो
आपका फिल्ममेकर्सके साथ मीटिंग करना आसान हो जाता है। वैसे फिल्म तभी मिलती है, जब
आपका काम सही हो।
शिवाय में आपका किरदार क्या है ?
यह एक वेस्टर्न और
यंग टाइप का किरदार है। एक वर्किंग लड़की है। भारतीय है लेकिन बुल्गारिया में रहती
है। यह किरदार अजयदेवगन के साथ साथ चलता है।
अजय देवगन एक
डायरेक्टर के रूप में कैसे हैं ?
उन्हें ये पता है कि डायरेक्टर के रूप में उन्हें क्या चाहिए। टेक्निकल तरीके से भी वे बेहतरीन हैं। हम ६ कैमरा के साथ
शूटिंग कर रहे थे। आपको पता है जब उनका शॉट नहीं होता था, तब भी वह एक कैमरे को
खुद ऑपरेट किया करते थे। वह एक एक्टर हैं तो उन्हें पता है की आखिरकार उन्हें एक
शॉट में क्या चाहिए। यह बहुत बड़ी फिल्म है। मेरे लिए बड़ी उपलब्धि है।
आपने फिल्म में एक्शन भी किये हैं ?
नहीं, सबसे ज्यादा एक्शन तो अजय सर के हैं। शायद, कहीं कहीं ही मैं उस अवतार में दिखूंगी।
ऐ दिल है मुश्किल भी शिवाय के सामने रिलीज होने वाली है।
देखिये मुझे ज्यादा नहीं पता। दोनों फिल्में अलग हैं। दर्शक दोनों को देखने जाएंगे। मुझे उनका ट्रेलर अच्छा लगा। मैं बस चाहती हूँ कि लोग मेरी फिल्म देखें तो मुझे पसंद करें।
आप एक्टर ही बनना
चाहती थी ?
जी हाँ, बचपन से एक्टर बनने की चाह थी। उसी की तरफ फोकस था। जब मैं नौ साल की थी, तभी मेरी डांस ट्रेनिंग शुरू हो गयी
थी।
क्या आपकी अजय देवगन
के साथ तीन फिल्मों की डील है ?
नहीं, उन्होंने ऐसी कोई भी बंदिश नहीं रखी है, लेकिन अगर वह कहेंगे तो मैं उनके साथ दस फिल्मों
में भी काम कर सकती हूँ। वो मेरेपरिवार जैसे हैं।
आपको अपनी माँ शाहीन की कौन सी फिल्में पसंद हैं ?
हाँ, मुझे 'आई मिलन की रात' काफी पसंद है। उसमें काफी बेहतरीन गाने हैं।
आपकी मम्मी 'शाहीन' काफी चुन चुन कर फिल्में किया करती थी ?
हाँ, उनकी शादी काफी जल्दी हो गयी थी। लेकिन उन्हें इस
बात का कभी भी दुःख नहीं हुआ।
तो क्या आप जल्दी
शादी नहीं करेंगी ?
नहीं, बिल्कुल नहीं, मुझे करियर में बड़ा करना है। पूरा फोकस अभी वहीँ हैं। फिर बाद में शादी का
सोचेंगे।
आप किसी को डेट नहीं
कर रही ?
नहीं, बिल्कुल नहीं, इतना समय किसके पास है ? मैं अभी काफी यंग हूँ।
अपने फादर सुमित
सहगल की फिल्में आपने देखी हैं ?
हाँ, मुझे न्याय अन्याय काफी पसंद है। इंसानियत के
दुश्मन, सौदा जैसी फिल्में भी हैं। हम काफी क्लोज हैं। मेरे पेरेंट्स कहते हैं कि हार्डवर्क करो बाकी किस्मत पर
छोड़ दो।
खबरें थी कि सलमान
खान आपको लांच करने वाले थे ?
नहीं, वह मुझे लांच नहीं करने वाले थे। सलमान सर
बेहतरीन इंसान हैं। मुझे कभी जरूरत पड़ती
है तो मैं उनकी सलाह लेती हूँ। कभी मौका मिला तो उनके साथ एक फिल्म ज़रूर करना चाहूंगी।
इन दिनों कौन सी
फिल्म कर रही हैं ?
मैं साउथ की एक तमिल
फिल्म कुमारी कंदम कर रही हूँ।
आप दिलीप कुमार और
सायरा बानो को कैसे पुकारती हैं और आपने उनसे क्या सीख ली ?
मैं उन्हें (दिलीप कुमार को) फूफोनाना कहती हूँ । दिलीप साब मुझसे हमेशा कहते थे कि वह जब भी सेट पर जाते थे,
उसके पहले स्क्रिप्ट में हर ख़ास बात
को मार्क कर लेते थे। तभी सेट पर जाते थे। उनकी उर्दू काफी अच्छी हैं। मैंने उनसे मैंने कई उर्दू शब्द सीखे हैं।
आपके पसन्दीदा
एक्टर्स कौन हैं ?
मेराल स्ट्रीम मुझे पसंद है। मुझे बचपन से मुझे
ह्रितिक रोशन पसंद है। सलमान सर भी मुझे
पसंद हैं।
अजय देवगन आपके अगले
प्रोजेक्ट्स पर भी ध्यान देंगे ?
काश मैं अजय सर से उनके आगामी प्रोजेक्ट्स के बारे में पूछ पाती !
Labels:
Sayesha Saigal,
साक्षात्कार
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Monday, 28 December 2015
शिव को पूर्णता की और ले जाने वाली फिल्म 'शिवाय'
आगामी फिल्म 'शिवाय' में अजय देवगन बतौर अभिनेता और निर्देशक नज़र आएंगे। बतौर निर्देशक उनकी पहली फिल्म 'यू मी और हम' थी, जो २००८ में रिलीज़ हुई थी। पत्नी काजोल के साथ उनकी यह फिल्म फ्लॉप हुई थी। अब आठ साल बाद वह निर्देशन की कमान सम्हाल रहे हैं तो फिल्म का विषय बदला हुआ है। उनकी बतौर निर्देशक दूसरी फिल्म 'शिवाय' एक धुंआधार एक्शन से भरपूर ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म में अजय देवगन ने सांस रोक देने वाले एक्शन किये हैं। इसका अंदाज़ा तस्वीर देख कर लगाया जा सकता है, जिसमे वह पहाड़ की ऊंचाई से लटके नज़र आ रहे हैं। इस फिल्म की एक दूसरी ख़ास बात यह है कि फिल्म में अजय देवगन की नायिका १८ साल की सयेशा सैगल हैं। छियालीस साल के अजय देवगन की १८ साल की नायिका कोई अजूबा बात नहीं। यहाँ ख़ास यह है कि सयेशा सैगल दिलीप कुमार और सायरा बानो की भांजी शाहीन और अभिनेता सुमीत सैगल की बेटी है। यहाँ एक ख़ास बात यह भी है कि दिलीप कुमार को शाहीन और सुमीत की मुस्लिम हिन्दू शादी बिलकुल नापसंद थी। उन्होंने इसे व्यक्त करने से परहेज़ भी नहीं किया। इन दोनों परिवारों का मिलना जुलना भी खबर नहीं बना। शिवाय आधुनिक शिव पर या यो कहा जाये कि भगवान शिव के मानवीय पहलू पर फिल्म है। यह फिल्म शिव के अधूरेपन और पूर्णता पाने के सफर को दर्शाने वाली फिल्म है। इस फिल्म में शिवाय के रोल में अजय देवगन है और सयेशा सति के किरदार मे हैं। फिल्म की कथा- पटकथा संदीप श्रीवास्तव ने लिखी है। इस फिल्म की तमाम शूटिंग बुल्गारिया, हैदराबाद और उत्तराखंड में होगी। २०१६ की दीपावली के वीकेंड में २८ अक्टूबर को रिलीज़ होने जा रही इस फिल्म का बजट २५० करोड़ का है। इस फिल्म को करण जौहर की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' से मुक़ाबला करना पड़ सकता है।
Labels:
Ajay Devgan,
Sayesha Saigal,
ये ल्लों !!!
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Posts (Atom)