Showing posts with label Sigourney Weaver. Show all posts
Showing posts with label Sigourney Weaver. Show all posts

Thursday 1 November 2018

२०२५ तक रिलीज़ होंगी ४ अवतार फ़िल्में


अवतार (२००९) के प्रशंसक दर्शकों में इस फिल्म की सीक्वल फिल्म की बेताबी से प्रतीक्षा है।  अवतार का प्रशंसक दर्शक ९ साल बाद भी अवतार को भूला नहीं है और इसके किरदारों को फिर परदे पर देखना चाहता है।

अवतार की सीक्वल फ़िल्में 
इस देखते हुए ही अवतार के निर्देशक जेम्स कैमरून ने, अवतार की सीक्वल फिल्मों पर काम करना शुरू कर दिया था।  अवतार की पांच सीक्वल फ़िल्में बनाई जानी थी।  लेकिन, अवतार २ और अवतार ३ की शूटिंग के दौरान ही यह साफ़ कर दिया गया था कि अगर अवतार के पहले दो सीक्वल  फ्लॉप हो गए तो अवतार ४ और अवतार ५ को बनाने का विचार छोड़ दिया जाएगा।


कुछ भी हो बनेंगी ५ अवतार फ़िल्में 
लेकिन, अवतार २ और अवतार ३ की शूटिंग के दौरान ही जेम्स कैमरून को अवतार को पांच किस्तों तक ले जाना ठीक लगा।  हालाँकि, अवतार की पहली सीक्वल फिल्म अवतार २ को २०२० मे रिलीज़ होना है, जेम्स कैमरून ने अवतार २ और अवतार ३ पूरी करने के बाद अपना ध्यान अवतार ४ और अवतार ५ की तैयारियों पर लगा दिया।

सिगौरने वीवर और जोए सल्दाना 
फिल्म के मुख्य किरदार डॉक्टर ग्रेस ऑगस्टिन और नीतिरि की भूमिका करने वाली अभिनेत्रियां सिगौरने वीवर और जोए सल्दाना अवतार ४ और अवतार ५ की शूटिंग में व्यस्त हो चुकी हैं।   बताते हैं कि सीक्वल फिल्मों में सिगौरने वीवर के चरित्र अवतार के चरित्र से बिलकुल अलग है।


अंडरवाटर दृश्यों की भरमार 
अवतार २ और अवतार ३ की खास बात यह है कि जहाँ अवतार में  अंतरिक्ष के दृश्य काफी थे।  वहीँ, सीक्वल फिल्मों अवतार २ और अवतार ३ में अंडरवाटर दृश्य भारी मात्रा में हैं।  इसके लिए तमाम एक्टरों ने लम्बे समय तक  पानी के अंदर रहने की प्रैक्टिस की है।

२०२५ तक रिलीज़ होंगी अवतार फ़िल्में 

यहाँ एक बात बता  दें कि जहाँ अवतार २ और अवतार ३ फ़िल्में लगातार साल यानि २०२० और २०२१ में रिलीज़ होंगी, वहीँ अवतार ४ और अवतार ५ फ़िल्में २०२४ और २०२५ में लगातार रिलीज़ होंगी।


मणिकर्णिका की को-डायरेक्टर कंगना रनौत - पढ़ने के लिए क्लिक करें