Showing posts with label Sriram Raghavan. Show all posts
Showing posts with label Sriram Raghavan. Show all posts

Sunday 27 October 2019

१९७१ के युद्ध नायक पर Sriram Raghavan की फिल्म



पंद्रह सालों में, सिर्फ पांच फिल्मों का निर्देशन करने वाले श्रीराम राघवन की फिल्मों को देखना बिलकुल अलग अनुभव देने वाला होता है। उन्होंने एक हसीना थी में अपराध का ऐसा संसार बुना था कि दर्शकों की रूह काँप उठी थी। उन्होंने थ्रिलर फिल्म जोहनी गद्दार में नील नितिन मुकेश का डेब्यू कराया था। एक हसीना थी में श्रीराम राघवन के काम से प्रभावित सैफ अली खान ने अपनी स्पाई फिल्म एजेंट विनोद के निर्देशन का भार श्रीराम राघवन को सौंप दिया। लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा सकी। एजेंट विनोद की असफलता के तीन साल बाद, श्रीराम राघवन ने रोमकॉम फिल्मों के एक्टर वरुण धवन को एक बिलकुल नया अवतार दिया। इस फिल्म में, वरुण धवन अपनी बीवी और बच्ची की मौत का बदला लेने वाले एंग्रीयंग मैन बने हुए थे। फिल्म हिट हुई। तीन साल बाद फिर राघवन ने कमाल दिखाया। उन्होंने इस बार यह कमाल आयुष्मान खुराना और तब्बू के साथ किया था। एक अंधे पियानो वादक की फिल्म अंधाधुन १०० करोडिया कामयाबी हासिल करने वाली फिल्म साबित हुई। अब वह एक बार फिर वरुण धवन के साथ एक युद्ध नायक पर फिल्म बनाने जा रहे हैं। १९७१ के भारत-पाकिस्तान युद्ध में अभूतपूर्व वीरता दिखाने वाले सेकंड लेफिटनेंट अरुण खेतरपाल पर फिल्म में, वरुण धवन अरुण खेतरपाल की भूमिका करेंगे। वरुण धवन की इमेज के लिहाज़ से, अरुण खेतरपाल पर फिल्म उनके साथ श्रीराम का एक बढ़िया प्रयोग साबित हो सकती है। श्रीराम राघवन अभी तक थ्रिलर एक्शन क्राइम फ़िल्में ही बनाते रहे हैं। भारत के युद्ध नायक पर श्रीराम राघवन की फिल्म में वह कैसी व्यूह रचना करते हैं, इसे जानने की उत्सुकता अभी से दर्शकों में पैदा हो गई है।

Wednesday 1 May 2019

Ramesh Taurani के साथ Sriram की आज की रात !



आयुष्मान खुराना (Ayushman Khurana), राधिका आप्टे (Radhika Apte) और तब्बू (Tabu) जैसी साधारण स्टारकास्ट के साथ अंधाधुन (Andhadhun) जैसी हिट फिल्म बनाने वाले director श्रीराम राघवन (Sriram Raghavan) की अगली फिल्म के बारे में जानने की दर्शकों में उत्सुकता है।

वह जानना चाहते हैं कि श्रीराम की अगली फिल्म क्या होगी ?

बीच में यह खबर आई थी कि वह शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan)के साथ फिल्म करेंगे। लेकिन, इस फिल्म की पुष्टि नहीं हुई।

पिछले दिनों, खबर थी कि श्रीराम राघवन (Sriram Raghavan) के साथ संगीतमय फिल्मों के निर्माता रमेश तौरानी (Ramesh Taurani) एक फिल्म का निर्माण करने जा रहे हैं।


लेकिन, यह खबर कुछ समय पहले की थी। अब ताज़ा खबर है फिल्म का टाइटल। निर्माता रमेश तौरानी (Ramesh Taurani) और निर्देशक श्रीराम राघवन (Sriram Raghavan) की अगली फिल्म का टाइटल आज की रात (Aaj ki Raat) रखा गया है। यह टाइटल musical और mysterious  लगता है। पर अभी कुछ साफ़ नहीं है कि इस फिल्म का जॉनर क्या होगा !

रमेश तौरानी (Ramesh Taurani) ने इस खबर की पुष्टि की है कि आज की रात (Aaj ki Raat) की शूटिंग जून से शुरू हो जायेगी। फिल्म के कलाकारों का भी अभी ऐलान नहीं हुआ है। इससे मामला थोड़ा मिस्टीरियस लगता है।

इसके बावजूद एक हसीना थी (Ek Haseena Thi), जोहनी गद्दार (Johny Gaddar), बदलापुर (Badlapur) और अंधाधुन (Andhadhun) जैसी सफल रहस्य-अपराध फ़िल्में बनाने वाले श्रीराम राघवन (Sriram Raghavan) की फिल्म के बारे में उनके प्रशंसक कुछ सुनना चाहेंगे।  

Mental Hai Kya ? बदलेगा टाइटल !- क्लिक करें 

Tuesday 27 November 2018

श्रीराम की तीसरी फिल्म में नायक बनेंगे सैफ !


अब यह तो बिलकुल तय  है कि फिल्म निर्देशक श्रीराम राघवन और अभिनेता सैफ अली खान तीसरी फिल्म साथ साथ करेंगे। बाज़ार की सफलता से ताज़ादम और उत्साहित सैफ अली खान नई फिल्मों के लिए तैयार हैं।


सैफ के साथ डेब्यू करने वाले राघवन
श्रीराम राघवन की फिल्म एक हसीना थी और एजेंट विनोद के नायक  सैफ अली खान थे।  दरअसल, यह कहा जाये तो ठीक रहेगा कि श्रीराम राघवन का डायरेक्टोरियल डेब्यू, सैफ के साथ फिल्म एक हसीना थी से हुआ था। राघवन ने अब तक पांच फ़िल्में की है, जिनमे से दो सैफ के साथ हैं।


दो स्क्रिप्ट, एक थ्रिलर
श्रीराम राघवन के पास, इस समय दो स्क्रिप्ट बिलकुल तैयार है। एक बायोपिक फिल्म है, दूसरी थ्रिलर जॉनर की फिल्म है।  राघवन की सैफ के साथ बात, इन्ही दो फिल्मों को लेकर हो रही है।

बायोपिक २१
बायोपिक फिल्म, परम वीर चक्र विजेता अरुण खेतरपाल के जीवन पर है।  अरुण खेतरपाल, १९७१ के भारत पाकिस्तान युद्ध में वीरता दिखाते हुए, शहीद हुए थे।  उस समय उनकी उम्र सिर्फ २१ साल थी।  उनकी इसी उम्र पर श्रीराम राघवन की फिल्म का टाइटल रखा गया है।


एक अहम् किरदार
लेकिन, इस फिल्म के लिए किसी युवा एक्टर की ज़रुरत होगी।  सूत्र बताते हैं कि इस फिल्म का एक किरदार काफी अहम् है। श्रीराम राघवन की फिल्म इक्कीस में, सैफ यह किरदार कर सकते हैं।


थ्रिलर फिल्म के सैफ
लेकिन, सैफ के श्रीराम राघवन की थ्रिलर फिल्म का नायक बनने के आसार ज़्यादा है। वह किस फिल्म में, कौन सी भूमिका करेंगे, इसका फैसला श्रीराम राघवन को करना है।  चूंकि, फिल्म को २०१९ में शुरू होना है, इसलिए तब तक के लिए अंदाज़ा ही लगाया जा सकता है।

मगर, इतना तय है कि श्रीराम राघवन और सैफ अली खान तीसरी फिल्म एक साथ ज़रूर करेंगे।


राजकुमार संतोषी के फ़तेह सिंह बनेगे सनी देओल !- पढ़ने के लिए क्लिक करें