Sunday, 17 February 2019

बॉलीवुड न्यूज़ १७ फरवरी २०१९


आज से शुरू होगी पागलपंथी
जब टी-सीरीज के भूषण कुमार के साथ कृष्ण कुमार, कुमार मंगत और अभिषेक पाठक तथा आदित्य चोकसी और संजीव जोशी जैसे निर्माताओं की भीड़ अनीस बज्मी की फिल्म पागलपंथी के लिए जुटी हो तो उस फिल्म को मल्टीस्टार कास्ट तो होना ही है। गज़ब के रोमांस और भीषण हास्य से भरपूर फिल्म पागलपंथी में, अनिल कपूर और जॉन अब्राहम के साथ इलीना डिक्रूज़, अरशद वारसी, पुलकित सम्राट, कृति खरबंदा, उर्वशी रौतेला और सौरभ शुक्ल जैसे सितारों की भीड़ जुटा ली गई है। यहाँ बताते चलें कि अनीस बज्मी के साथ अनिल कपूर और जॉन अब्राहम की तिकड़ी फिल्म वेलकम बेक मे जम चुकी है। इलीना डिक्रूज़ ने अनिल कपूर और अनीस बज्मी के साथ फिल्म मुबारकां में काम किया था। रेड के बाद, भूषण कुमार और कुमार मंगत की एक बार फिर जोड़ी बैठ रही है। भूषण कुमार और अनीस बज्मी ने इससे पहले फिल्म रेडी की थी। जॉन अब्राहम के साथ तो भूषण कुमार की जोडी कई फिल्मों में सज चुकी है और आगे भी यह दोनों कई फ़िल्में बनाते नज़र आएंगे। रोमांस कॉमेडी फिल्म पागलपंथी की शूटिंग, आज से, ९० दिनों के शिड्यूल में लन्दन और लीड्स में शुरू हो जायेगी। पागलपंथी, ६ दिसम्बर २०१९ को रिलीज़ होगी।

शौचालय बनाने का कान्हू का सपना मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर
ट्रेलर लॉन्च से पहले, राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर अपनी आगामी फिल्म मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर का एक नया पोस्टर साझा किया है। फ़िल्म के इस नए पोस्टर में फिल्म का मुख्य किरदार कान्हू नज़र आ रहा है, जिसका सपना अपनी मां सरगम के लिए शौचालय का निर्माण करना है। पोस्टर साझा करते हुए राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने ट्वीट करते हुए लिखा,"गांधी नगर के कान्हू को अपने विशेष सपने को पूरा करने के लिए प्रधान मंत्री की सहायता की आवश्यकता है ।" पोस्टर रिलीज होने के ठीक बाद,#मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर ट्विटर पर मजबूती से ट्रेंड करता हुआ नजर आया। अब फिल्म का पोस्टर देखने के बाद हर कोई फ़िल्म का ट्रेलर देखने के लिए उत्सुक है। देश में खुले में शौच और स्वच्छता की समस्याओं के मुद्दे को इस फिल्म में एक झुग्गी के लड़के की कहानी के माध्यम से बताया जाएगा, जो अपनी मां के लिए शौचालय बनाना चाहता है। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री अंजलि पाटिल, मकरंद देशपांडे, रसिका अगाशे, सोनिया अल्बिज़ुरी और नचिकेत पूर्णापत्रे फ़िल्म में नज़र आएंगे। फिल्म का संगीत शंकर-एहसान-लॉय और गीत गुलजार द्वारा लिखे गए है। डॉ. जयंतीलाल गडा (पेन) और पीवीआर सिनेमा प्रस्तुत करते है राकेश ओमप्रकाश मेहरा के निर्देशन में बनी फ़िल्म मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर १५ मार्च को रिलीज होगी।

अवतार के सीक्वल में एडी फ़ालको
नौ साल बाद ही सही, अवतार की दुनिया में हलचल शुरू हो गई है।  निर्देशक जेम्स कैमरून की एपिक साइंस फिक्शन फिल्म अवतार, १८ दिसंबर २००९ को पूरी दुनिया में रिलीज़ हुई थी।  इस फिल्म ने, हॉलीवुड फिल्मों और तकनीक की दुनिया में हलचल मचा दी थी।  पैंडोरा की अनोखी दुनिया को दर्शाने वाली फिल्म अवतार, हॉलीवुड की ऎसी पहली फिल्म बन गई, जिसने बॉक्स ऑफिस पर २ बिलियन डॉलर का कारोबार किया।  फिल्म के सीक्वल बनाये जाने का अनुमान तो लगाया जा रहा था। लेकिन, इसको शुरू होने में ही ९ साल का समय गुजर गया। अब अवतार सीरीज में एक नहीं चार सीक्वल फ़िल्में बनाई जाएंगी । इस सीरीज की पहली सीक्वल फिल्म की शूटिंग की पूरी तैयारियां हो चुकी है।  खबर है कि फिल्म मे, जनरल आर्डमोर की भूमिका के लिए अभिनेत्री एडी फ़ालको को चुना गया है। जनरल आर्डमोर, आरडीए यानि रिसोर्स डेवलपमेंट एडमिनिस्ट्रेशन की मुखिया है।  यह संस्था आँतरिक्ष में मानव संचालित गैर सरकारी संस्था है।  यह संस्था पैंडोरा के प्राकृतिक स्त्रोतों का दोहन कर, लाभ कामना चाहती है।  इस लिहाज़ से एडी का करैक्टर नकारात्मक  किरदार है।  अमेरिकी एक्ट्रेस एडी फ़ालको को दर्शक अगली दो अवतार फिल्मों में जनरल आर्डमोर की भूमिका में देख सकेंगे। 

‘लेडीज स्पेशल’ के साहिल चड्डा ‘भारत’ में !
सोनी के शो लेडीज स्पेशल में, एक अपनी उम्र से बड़ी औरत से प्रेम करने वाले विराज की भूमिका कर रहे एक्टर साहिल चड्डा को काफी पसंद किया जा रहा है । वह हरियाणा एक छोटे शहर से मुंबई आये थे, अपनी आँखों में बरसों से संजोये गए सपनों को पूरा करने के लिए । स्टूडियो स्टूडियो, ऑफिस ऑफिस घूम घूम कर ऑडिशन देने का सिलसिला शुरू हो गया । नतीज़ा ज़ल्द ही मिल गया सोनी के शो लेडीज स्पेशल के तौर पर । उनका सफ़र, अब फिल्मों तक जा पहुंचा है । यह फिल्म इस साल ईद में रिलीज़ होगी । अली अब्बास निर्देशित फिल्म भारत में, सलमान खान, कैटरिना कैफ, जैकी श्रॉफ, दिशा पाटनी, सुनील ग्रोवर, आदि के बीच दर्शकों को साहिल चड्डा भी नज़र आयेंगे । सवाल यह है कि साहिल ने फिल्म का इंतज़ार क्यों नहीं किया ? क्यों अपने करियर की शुरुआत टीवी शो से करने से की ? बताते हैं साहिल, “लेडीज स्पेशल सामान्य टेलीविज़न शो जैसा नहीं है । मुझे लगा कि शो में मेरा किरदार काफी चुनौतीपूर्ण है । इस शो को करने के बाद मुझे महसूस हुआ कि टीवी शो भी बड़ी संख्या में दर्शक पाते हैं ।“ 

बू....सबकी फटेगी !
बालाजी टेलीफिल्म्स के अंतर्गत डिजिटल सेवा ऑल्टबालाजी, अपनी मातृ संस्था बालाजी टेलीफिल्म्स के नक़्शेकदम पर है। रागिनी एमएमएस रिटर्न्स और देव डीडी के बाद, ऑल्टबालाजी अब हॉरर कॉमेडी सीरीज लेकर आ रहा है।  इस सीरीज का टाइटल बू...सबकी फटेगी है। इस सीरीज की मुख्य भूमिका में मालकिन एकता  कपूर के फ्लॉप एक्टर भाई तुषार कपूर मुख्य भूमिका में होंगे। इस सीरीज में उनका साथ देते हुए एक दूसरी फ्लॉप एक्ट्रेस मलिका शेरावत नज़र आएंगी। मल्लिका शेरावत का किरदार एक हसीन भूत हसीना का होगा। यह हसीना, एक वीरान और डरावने रिसोर्ट में रहती है।  इस रिसोर्ट की देखभाल के अंधा केयरटेकर करता है। कुछ दोस्त, इस रिसोर्ट में अपनी कुछ रातें गुजारने आते हैं।  हसीना को यह बिलकुल पसंद नहीं कि कोई उसके एकांत में खलल डाले। इसलिए वह इन दोस्तों को डराने की कोशिश करती है। दोस्त इसकी उपेक्षा कर देते हैं।  इस पर नाराज़ भूतनी हसीना उन्हें मारने लगती है। होता यह है कि वह जैसे जैसे इन दोस्तों को मारती जाती है, हर मृतक भूत बन कर अपने बचे दोस्तों को मारने लगता है। इस शो का निर्माण आइडियाज द एंटरटेनमेंट के परितोष पेंटर कर रहे हैं। शो का निर्देशन फहद समजी करेंगे। फहद ने ही गोलमाल सीरीज की फिल्मों और हाउसफुल ४ को लिखा है।

शबाना आज़मी को निर्देशित करेंगी रेणुका शहाने
रेणुका शहाणे का नाम याद है आपको ! जी हाँ, वही दूरदर्शन के नेशनल चैनल पर सिद्धार्थ काक के साथ सांस्कृतिक पत्रिका पेश करने वाली रेणुका शहाणे। इसी दौरान, रेणुका को राजश्री प्रोडक्शंस की फिल्म हम आपके हैं कौन में माधुरी दीक्षित की बहन की ख़ास भूमिका में देखा गया। हालाँकि, हम आपके हैं कौन सुपरहिट हुई।  सलमान खान, बॉलीवुड में स्थापित हो गए।  माधुरी दीक्षित नंबर वन अभिनेत्रियों  में शुमार होने लगी। लेकिन, रेणुका शहाणे को इस फिल्म से ख़ास फायदा नहीं हुआ। क्योंकि, फिल्म में उनकी भूमिका बहन-भाभी वाली थी।  इसलिए, रेणुका शहाणे, ज़्यादातर फिल्मों में सह भूमिकाये और टेलीविज़न शो करने लगीं। पिछले साल, ३ स्टोरीज और बकेट लिस्ट जैसी फिल्मों में नज़र आने वाली रेणुका शहाणे अब फिल्म डायरेक्टर बनने जा रही है। यह रेणुका की बतौर निर्देशक पहली हिंदी फिल्म होगी।  लेकिन, वह एक मराठी फिल्म रीता (२००९) का निर्देशन कर चुकी है। रेणुका की बतौर निर्देशक पहली हिंदी फिल्म, उनकी विचारधारा के अनुरूप नारी प्रधान फिल्म है। इस फिल्म की एक भूमिका में वह शबाना आज़मी को निर्देशित करेंगी। फिल्म में शबाना आज़मी की दूसरी साथ मिथिला पालकर हैं। इस तिकड़ी को पूरा करने के लिए एक अभिनेत्री का चुनाव किया जाना बाकी है।

फातिमा सना शैख़ क्यों बनाना चाहे प्रोडक्शन हाउस ?
बड़ी हिट फिल्म दंगल और बड़ी फ्लॉप फिल्म ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान देने वाली अभिनेत्री फातिमा सना शैख़ अपना प्रोडक्शन हाउस बनाना चाहती हैं। आम तौर पर, चुकी हुई और निठल्ली बैठी अभिनेत्रियां ही फिल्म निर्माण के कदम रखती हैं।  फातिमा के पास इस समय अनुराग बासु की राजकुमार राव के साथ अनाम फिल्म है।  अभी वह २७ साल की हैं।  आमिर खान का वरदहस्त भी उन्हें प्राप्त है। मुंबई के अख़बारों में सना की आमिर खान से नज़दीकियों की खबरें छपती रहती हैं। यहाँ तक कहा जाता है कि आमिर खान ने एक शानदार फ्लैट फातिमा और उसके परिवार को खरीद रखा है और उन्हें सभी सुविधाएं मुहैया करवा रखी है। हो सकता है कि किसी समय सना के भाई के लिए खुद आमिर खान को फिल्म प्रोडूस कर डालें। इसलिए वह क्यों कर फिल्म निर्माण के पचड़े में पड़ना चाहती है ? दरअसल, फातिमा का इरादा फिलहाल तो अपने एक्टिंग करियर पर ध्यान देने का है। लेकिन, वह फिल्म बनाना पसंद करेंगी।  क्योंकि, बकौल फातिमा उनका भाई लेखक है।  वह निर्देशन के क्षेत्र में उतरना चाहता है। इसलिए, वह भाई की मदद के लिए फिल्म निर्माण करना चाहती हैं।  ऐसे में, हो सकता है कि कभी किसी फिल्म में निर्माता फातिमा सना शैख़ का नाम क्रेडिट टाइटल में नज़र आ जाए।

रणवीर के साथ नहीं, रणबीर के साथ दीपिका
अजीब लग सकता है, लेकिन यह सच है कि दीपिका पादुकोण ने रणवीर को न और रणबीर के साथ हाँ कह दी है। पिछले साल निर्देशक कबीर खानदीपिका के पास फिल्म ८३ में रणवीर सिंह की पत्नी की भूमिका का प्रस्ताव लेकर गए थे। दीपिका पादुकोण ने तत्काल इसे ठुकरा दिया । लेकिन, जब दीपिका को रणबीर कपूर के साथ मौका मिला तो दीपिका ने इसे तत्काल मंज़ूर कर लिया। दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर की जोड़ी ऑन स्क्रीन और ऑफ स्क्रीन काफी चर्चित रही है। इन दोनों ने फिल्म बचना ऐ हसीनों, ये जवानी है दीवानी और तमाशा में रोमांस किया था। वास्तविक ज़िन्दगी में तो इन दोनों का रोमांस दीपिका पादुकोण के गर्दन पर टैटू और शादी की खबरों तक जा पहुंचा था। बाद में यह सम्बन्ध टूट गए। परन्तु इसमे कोई शक नहीं कि इन दोनों के पेशेवर सम्बन्ध कायम हैं। इसका प्रमाण है इन दोनों द्वारा की जाने वाली यह फिल्म। लेकिन, यह पूरी लम्बाई की फीचर फिल्म नहीं होगी, बल्कि एक ब्रांड के लिए शूट की जायेगी। रणबीर कपूर की फिल्म ब्रह्मास्त्र इस साल रिलीज़ होगी। जबकि, दीपिका पादुकोण, इस समय लक्ष्मी अगरवाल की भूमिका कर रही है, जिस पर तेज़ाब फेंक कर बुरी तरह से घायल कर दिया गया था।

कृष्णा अभिषेक और मुग्धा गोडसे के साथ शर्मा जी की लग गई
लेखक-निर्देशक मनोज शर्मा की फिल्म शर्माजी की लग गई एक सिटकॉम यानि सीटुएशनल कॉमेडी फिल्म है। एक घटना होती है और उसके बाद सब कुछ उल्टपुल्टा हो जाता है। निर्माता ए के अरोड़ा और वत्सल बक्शी की फिल्म शर्माजी की लग गई में कृष्णा अभिषेक, मुग्धा गोडसे, बृजेन्द्र काला, हेमंत पांडेय, हिमानी शिवपुरी, आदि प्रमुख भूमिकाओं में हैं। कभी, मुग्धा गोडसे ने, मधुर भंडारकर की फिल्म फैशन में एक मॉडल की भूमिका से दर्शकों को आकर्षित किया था। उनकी आल द बेस्ट, जेल, आदि चर्चित फ़िल्में रिलीज़ हुई। लेकिन, बॉलीवुड में पाँव नहीं जमा सकी। उनकी पिछली रिलीज़ हिंदी फिल्म बेज़ुबान इश्क़ (२०१५) थी।  वही कृष्ण अभिषेक  आज भी गोविंदा के भांजे के तौर पर पहचान रखते हैं।  शर्माजी की लग गई में भी उनको लेकर इसी प्रकार का संवाद है, जो उन्होंने खुद बोला है। कृष्ण के खाते में बोल बच्चन और द एंटरटेनमेंट जैसी फ़िल्में दर्ज हैं।  इसके बावजूद वह पिछले साल सिर्फ एक फिल्म तेरी भाभी है पगले में दूसरे कई एक्टर्स के साथ नज़र आये। शर्माजी की लग गई के ट्रेलर लांच के मौके पर निर्माता निर्देशक अनिल शर्मा और मेहुल कुमार ख़ास के अलावा सुनील पाल, नृत्य निर्देशक लॉलीपॉप, विनय आनंद, कश्मीरा शाह, जितेन पुरोहित और आरती सिंह भी आये। इस फिल्म के तमाम गीत प्रवीण भारद्वाज ने लिखे हैं और संगीतबद्ध भी किया है। फिल्म का संगीत ज़ी म्यूजिक कंपनी ने जारी किया हैं।

बॉलीवुड पर फिर दक्षिण के ग्लैमर का सैलाब - क्लिक करें 

बॉलीवुड पर फिर दक्षिण के ग्लैमर का सैलाब


साठ-सत्तर के दशक तक, दक्षिण की मोटी मोटी आँखों और भावभीना  अभिनय कर सकने वाली अभिनेत्रियों का साम्राज्य छाया हुआ था। लम्बे कद के पंजाबी अभिनेताओं के साथ नर्तकी अभिनेत्रियां धूम मचाया करती थी।  लेकिन, हिंदी फिल्मों में माधुरी दीक्षित, जूही चावला, आदि के आने के बाद परिदृश्य बदला।  दक्षिण की अभिनेत्रियां कहीं बहुत पीछे छूट गई।  उनसे आगे तो लंदन की कैटरीना कैफ और श्रीलंका की जैक्विलिन फर्नॅंडेज़ का आधुनिक ग्लैमर छा गया।  लेकिन, दो दशक बाद, परिदृश्य में बदलाव होता नज़र आ रहा है।  दक्षिण की अभिनेत्रियों की, हिंदी फिल्मों में आवाजाही बढ़ी है।

इस साल भी दक्षिण से
यदि एक नज़र, इस साल रिलीज़ होने वाली हिंदी फिल्मों पर डालें तो साफ़ हो जाएगा कि किस प्रकार से दक्षिण की फिल्म अभिनेत्रियों की हिंदी फिल्मों में सक्रियता बढ़ी है। हालिया रिलीज़, इमरान हाशमी की फिल्म चीट इंडिया में उनकी नायिका श्रेया धन्वन्तरि, फेमिना मिस इंडिया साउथ २००८ की प्रतिभागी रही है।  उनका फिल्म डेब्यू तेलुगु फिल्म स्नेहा गीतम से २०१० में हुआ था। वह दक्षिण की व्यस्त अभिनेत्रियों में शामिल हैं।  जब तक यह लेख प्रकाशित होगा, अनिल कपूर, जूही चावला, सोनम कपूर और राजकुमार राव की फिल्म एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा रिलीज़ हो गई होगी।  इस फिल्म से, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ फिल्म अभिनेत्री रिजायना कैसांद्रा का डेब्यू हो रहा है। फिल्म में उनकी भूमिका, सोनम कपूर के चरित्र की समलैंगिक पार्टनर की है। रिजायना, दक्षिण की फिल्मों की बोल्ड अभिनेत्री मानी जाती है।  वह अपने करैक्टर के लिए अपने बालों तक को कटा सकती हैं।

बॉलीवुड में भी व्यस्त तमिल-तेलुगु अभिनेत्रियां
दक्षिण की कुछ अभिनेत्रियां हिंदी फिल्मों में खुद को स्थापित कर चुकी हैं।  यह अभिनेत्रियां जितना दक्षिण की फिल्मों में व्यस्त हैं, उतनी ही हिंदी फिल्मों मे भी व्यस्त हैं। इन अभिनेत्रियों का दोनों उद्योगों के बीच संतुलन सराहनीय है। इन अभिनेत्रीयों ने समय समय पर अभिनय प्रतिभा भी साबित की है।

यामी गौतम - अपनी इस साल की पहले हिट फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक में इंटेलिजेंस अफसर की भूमिका करने वाली यामी गौतम, हिंदी टीवी सीरियल चाँद के पार चलों करने के बाद दक्षिण की फिल्मों में काम करने लगी। इसी दौरान, उन्हें निर्माता जॉन अब्राहम की फिल्म विक्की डोनर मिल गई।  इस फिल्म की सफलता के बाद, आज यामी गौतम बॉलीवुड और टॉलीवुड, दोनों में ही व्यस्त हैं।

तापसी पन्नू- यामी की तरह ही, तापसी पन्नू ने भी, दक्षिण की तमिल और तेलुगु भाषा की १० फ़िल्में करने के बाद हिंदी फिल्म चश्मे बद्दूर से डेब्यू किया था । वह फिल्म पिंक से खुद को संवेदनशील अभिनेत्री के तौर पर स्थापित कर चुकी हैं।  इस साल रिलीज़ होने वाली उनकी हिंदी फिल्मों में तड़का, बदला और मिशन मंगल हैं।

रकुल प्रीत सिंह- निर्देशक अकिव अली की फिल्म दे दे प्यार दे में अजय देवगन और तब्बू के साथ रोमांटिक ट्राइंगल बनाने वाली रकुल प्रीत सिंह की इस साल साउथ की चार फिल्मों के एक दूसरी हिंदी फिल्म मरजावां भी रिलीज़ होगी। वह तेलुगु और तमिल फिल्मों की स्थापित और बड़ी अभिनेत्री हैं।

कृति सैनन- तेलुगु फिल्म के बाद, टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म हीरोपंथी करने वाली कृति सैनन के पास बड़ी फिल्मों की भरमार है। उनकी इस साल रिलीज़ होने वाली फिल्मों में लुका छुपी, कलंक, अर्जुन पटियाला, हाउसफुल ४ और पानीपत के नाम उल्लेखनीय हैं।

अदिति राव हैदरी- दिल्ली ६ से हिंदी फिल्म डेब्यू करने वाली तेलुगु फिल्म अभिनेत्री अदिति राव हैदरी को हिंदी फिल्मों में अपेक्षित सफलता नहीं मिली। उनकी बड़ी फ्लॉप फिल्मों में रॉकस्टार, फितूर, भूमि, आदि हैं। पिछले साल, फिल्म पद्मावत की मेहरुन्निसा के भूमिका से प्रभावित करने वाली अदिति इस समय दक्षिण की तमिल और तेलुगु फिल्मों में ज़्यादा व्यस्त हैं।

काजल अग्रवाल- हिंदी फिल्म सिंघम और स्पेशल २६ में अजय देवगन और अक्षय कुमार की नायिका काजल अग्रवाल को हिंदी फिल्म निर्माताओं ने ज़्यादा भाव नहीं दिया। नतीजे के तौर पर, २०१६ में दो  लफ़्ज़ों की कहानी जैसी फ्लॉप फिल्म देने के बाद, काजल अग्रवाल तमिल और तेलुगु फिल्मों तक सीमित हो गई। वह इस साल, कमल हासन की द्विभाषी फिल्म इंडियन २ में नज़र आएंगी।

कृति खरबंदा- तेलुगु और कन्नड़ फिल्म अभिनेत्री कृति खरबंदा का हिंदी फिल्म डेब्यू राज़ ३ से हुआ था।  दक्षिण की फिल्मों में व्यस्त कृति की हिंदी फ़िल्में भी रिलीज़ होती रहती हैं। उनकी इस साल दो कन्नड़ और तमिल फ़िल्में और एक हिंदी फिल्म हाउसफुल ४ रिलीज़ होगी।

पूजा हेगड़े- अक्षय कुमार की कॉमेडी फिल्म हाउसफुल ४ की एक नायिका पूजा हेगड़े भी हैं। उनका हिंदी फिल्म डेब्यू, हृथिक रोशन के साथ मोहनजोदड़ो से हुआ था। लेकिन, यह फिल्म फ्लॉप हुई। इस प्रकार से उनकी दूसरी हिंदी फिल्म हाउसफुल ४ होगी।  वह,  प्रभाष के साथ तेलुगु, तमिल और हिंदी भाषा की फिल्म में अभिनय कर रही हैं।

तमन्ना भाटिया- हिंदी की चाँद सा रोशन चेहरा जैसी फ्लॉप फिल्म की नायिका तमन्ना भाटिया को दक्षिण की फिल्मों में अच्छी सफलता मिली।  उनकी, अजय देवगन के साथ फिल्म हिम्मतवाला भी फ्लॉप हुई।  बाहुबली सीरीज की फिल्मों की  अवंतिका के तौर पर पहचान बनाने वाली तमन्ना भाटिया निर्देशक चक्री टोलेटी की हिंदी फिल्म ख़ामोशी में अभिनय कर रही हैं।  


पहली बार दक्षिण से फैलेगा इनका जादू
इस साल भी दक्षिण की कुछ अभिनेत्रियों का हिंदी फिल्म डेब्यू होगा । यह अभिनेत्रियाँ युवा और सफल हैं । क्या यह अभिनेत्रियाँ हिंदी फिल्मों में भी सफल हो पाएंगी ?

बमफाड़ शालिनी पांडेय- खबर गर्म है कि करैक्टर एक्टर परेश रावल और पूर्व फिल्म अभिनेत्री स्वरुप सम्पत का बेटा आदित्य का हिंदी फिल्म डेब्यू होने जा रहा है।  आदित्य के लिए फिल्म बना रहे हैं अनुराग कश्यप। अनुराग कश्यप की शैली वाली यह फिल्म कानपूर की पृष्ठभूमि पर इस फिल्म का शीर्षक बमफाड़ है।  फिल्म में बम कौन फाड़ रहे हैं और यह बम किस पर फटेगा, इसकी जानकारी तो अनुराग कश्यप तो नहीं देते।  लेकिन, फिल्म में आदित्य रावल के बेटे का डेब्यू २०१७ में रिलीज़ फिल्म अर्जुन रेड्डी की नायिका शालिनी पांडेय के साथ होगा।  जबलपुर से इस एक्ट्रेस की बतौर नायिका पहली फिल्म तेलुगु अर्जुन रेड्डी थी। शालिनी पांडेय ने मेरी निम्मो और हेलीकाप्टर ईला में छोटी भूमिकाये की थी। वह दक्षिण की तमिल और तेलुगु फिल्मों में बेहद व्यस्त हैं।

सैटेलाइट शंकर से मेघा आकाश- , यदि फ्लॉप फिल्म हीरो से डेब्यू करने वाले सूरज पंचोली की फिल्म सैटेलाइट शंकर से हिंदी फिल्म डेब्यू कर रही हैं तो इसका मतलब यह नहीं हुआ कि दक्षिण की फिल्मों में उन्हें को तवज्जो नहीं दे रहा। तमिल और तेलुगु फिल्म अभिनेत्री मेघा आकाश  दक्षिण के बड़े एक्टरों के साथ फ़िल्में कर चुकी हैं। इसी साल, उन्हें रजनीकांत की फिल्म पेट्टा में देखा गया। मेघा इस समय ४ तमिल फिल्मों में व्यस्त है। सैटेलाइट शंकर, सूरज पंचोली की एक सैनिक की भूमिका वाली फिल्म है।  इस फिल्म के निर्देशक इरफ़ान कमल है।

मिशन मंगल में नित्या मेनन- ख़ास तौर पर मलयालम फिल्मों की बड़ी अभिनेत्री नित्या मेनन के पास दक्षिण में फिल्मों की कोई कमी नहीं है। वह तमिल फिल्म द आयरन लेडी में, तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री और फिल्म अभिनेत्री जे जयललिता की भूमिका कर रही है। नित्या का हिंदी फिल्म डेब्यू, निर्देशक जगन शक्ति की फिल्म मिशन मंगल से हो रहा है। इस फिल्म में वह, विद्या बालन, तापसी पन्नू, सोनाक्षी सिन्हा और कीर्ति कुल्हाड़ी की साथ हो रहा है। फिल्म में अक्षय कुमार भी अहम् भूमिका में हैं। यह फिल्म भारत के मिशन मंगलयान पर आधारित है।

मिलन टॉकीज में श्रद्धा- कन्नड़ और तमिल फिल्मों की अभिनेत्री श्रद्धा श्रीनाथ का हिंदी फिल्म डेब्यू तिग्मांशु धुलिया की फिल्म मिलन टाल्कीस से हो रहा है। अपनी पहली फिल्म यु-टर्न से अपने अभिनय से प्रभावित करने वाली श्रद्धा श्रीनाथ की खासियत ही संवेदनशील अभिनय है। मिलन टॉकीज में उनकी भूमिका रोमांटिक है।

वर्तमान दौर की हिंदी फिल्मों में अपनी छाप छोड़ने के लिए कमर कसे दक्षिण की फिल्म अभिनेत्रियों की ख़ास बात यह है कि ज़्यादातर अभिनेत्रियाँ गैर दक्षिण भारतीय हैं । मसलन, तपसी पन्नू, कृति खरबंदा, काजल अगरवाल, तमन्ना भाटिया, राकुल प्रीत सिंह, आदि हिंदी बेल्ट में जन्मी, गैर द्रविड़ मूल की हैं । इस कारण से, यह अपने चेहरे की बनावट और रंग रूप से हिंदी फिल्मों में आसानी से फब जाती हैं ।


क्या अभिनय की 'छपाक' पर खरी उतर पाएगी दीपिका पादुकोण - क्लिक करें 

Saturday, 16 February 2019

क्या अभिनय की 'छपाक' पर खरी उतर पाएगी दीपिका पादुकोण ?


रणवीर सिंह से शादी के बाद, बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के बार फिर सक्रिय होने जा रही हैं।  वह रैंप पर चल रही हैं।  इंटरव्यू कर रही है।  पत्रकारों के सवालों के जवाब दे रही हैं।  रणवीर सिंह तो पहले ही अपनी फिल्मों की शूटिंग और प्रचार में व्यस्त हो गये थे।  दीपिका पादुकोण ने भी वही राह पकड़ ली है।


दीपिका पादुकोण जल्द ही कैमरा फेस करने जा रही है।  वह, मेघना 'राज़ी' गुलजार की फिल्म छपाक की शूटिंग शुरू करेंगी।  यह फिल्म एक ऎसी लड़की की रियल कहानी है, जिसे हासिल करने में नाकाम रहने वाला एक अधेड़ शख्स, उसके चहरे पर तेज़ाब फेंक कर घायल कर देता है।  इसी तेज़ाब फेंकने पर ही फिल्म का टाइटल छपाक रखा गया है।


दीपिका पादुकोण, एक खूबसूरत और सेक्सी अभिनेत्री हैं।  उनकी सेक्स अपील के भारत के बाहर भी दीवाने थे। विन डीजल की फिल्म ट्रिपल एक्स रिटर्न ऑफ़ जेंडर केज के बाद, उन्हें फिर एक हॉलीवुड फिल्म मिलना इसका प्रमाण है कि दीपिका की इकहरी काया में, हॉलीवुड भी सेक्स अपील देख रहा है।


निर्माता निर्देशक संजय लीला भंसाली ने, दीपिका को अपनी तीन फिल्मों गोलियों की रास लीला राम-लीला, बाजीराव मस्तानी और पद्मावत की खूबसूरत लीला, मस्तानी और पद्मिनी बनाया था।  वह हर किरदार में बहुत बहुत खूबसूरत लगी थी।



ऎसी खूबसूरत और सेक्सी दीपिका पादुकोण का बड़े परदे पर एसिड विक्टिम की भूमिका करना चुनौती स्वीकारना जैसा है।  यह उनकी इमेज के खिलाफ किरदार है।  इसमें उन्हें खूबसूरत नहीं, ग्लैमरहीन लगना होगा।  छपाक में, उनके सेक्सी लगने का सवाल ही नहीं उठता. उनका चेहरा जला हुआ जो होगा।  यह फिल्म तो एक एसिड विक्टिम की कहानी जो है।




म्यूजिक विडियो यार हूँ तेरा - अमित मुतरेजा - क्लिक करें 

Friday, 15 February 2019

म्यूजिक विडियो यार हूँ तेरा - अमित मुतरेजा

एल्बम हॉलीवुड वाले नखरे - गायक उपेश जंगवाल

नवोदय टाइम्स १५ फरवरी २०१९

Thursday, 14 February 2019

सोनी मैक्स पर फ़िल्में (१६ से २८ फरवरी)



SAT
16-Feb-19
08:00:00PM
MAIN HOON LUCKY THE RACER
SUN
17-Feb-19
08:00:00PM
KANCHANA 3
MON
18-Feb-19
09:00:00PM
Heart Attack 3
TUE
19-Feb-19
09:00:00PM
3 IDIOTS
WED
20-Feb-19
09:00:00PM
TERROR 2
THU
21-Feb-19
09:00:00PM
Sarainodu
FRI
22-Feb-19
08:00:00PM
KANCHANA
SAT
23-Feb-19
08:00:00PM
KGF
SUN
24-Feb-19
08:00:00PM
THERI
MON
25-Feb-19
09:00:00PM
Tik Tik Tik
TUE
26-Feb-19
09:00:00PM
PK
WED
27-Feb-19
09:00:00PM
KANCHANA
THU
28-Feb-19
09:00:00PM
BHAIRAVA



अब उल्लू एप भी लांच - क्लिक करें 

अब उल्लू एप भी लांच



जानेमाने बिज़नेस मैन और निर्माता विभु अग्रवाल ने अपना उल्लू एप मुंबई के द व्यू में लांच किया। इस समय इस ऍप पर एक सीरीज और एक शार्ट फिल्म देखी जा सकती है।

इस एप पर वेब सीरीज़ डांस बार का प्रोमो लांच किया गया। डांस बार के कलाकारों में सुधांशु पांडेपूनम राजपूतनियति शाह, कनीशा मल्होत्रा, आदि के नाम शामल हैं । इस सीरीज़ के निर्देशक दीपक पांडे हैं ।


एक शार्ट फ़िल्म इंस्पिरेशन का टीज़र भी लांच किया गया।  इस शार्ट फिल्म मे, बॉलीवुड में मीटू अभियान की शुरुआत करने वाली अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने काम किया है। इसके लेखक निर्देशक अतुल भल्ला हैं । इस शार्ट फ़िल्म के कलाकारों में तनुश्री दत्ता के अलावा अतुल भल्लातरनजीत कौर और इशानी शर्मा के नाम शामिल हैं ।

तनुश्री दत्ता के माता पिता इस टीज़र को लांच करने के लिए इवेंट पर ख़ास तौर पर आये।

टीज़र सभी को बहुत पसंद आया।


तनुश्री ने वीडियो के ज़रिये मीडिया को अपना सन्देश भेजा।

इस एप पर और भी कई दूसरे कलाकारों विजय राजश्रद्धा दासमधुरिमा तुलीविवान भतेनामृणाल जैनरुशद राणाअनुप्रिया के शो आनेवाले हैं।

ये ऐप ३६ रूपए में एक साल तक इस्तेमाल किया जा सकता हैं।

सनी देओल के बेटे करण की डेब्यू फिल्म पल पल दिल के पास का पोस्टर - क्लिक करें 

सनी देओल के बेटे करण की डेब्यू फिल्म पल पल दिल के पास का पोस्टर