हालाँकि, शुरुआत दक्षिण की तेलुगु, तमिल और कन्नड़ फिल्म उद्योग की तरफ से हुई थी, लेकिन, इसके बाद बड़ी हिंदी फिल्मों के प्रदर्शित किये जाने की तिथियों की घोषणा लगातार होते जा रही है। यशराज फिल्म्स ने अपनी पांच फिल्मों के कैलेंडर की घोषणा की. एक ही दिन में छः फिल्मों के प्रदर्शित किये जाने की घोषणा हुई । जब कई फ़िल्में साल के बचे दस महीनों में रिलीज़ होनी हों, तो टकराव स्वाभाविक है। इसके बावजूद, लगता नहीं कि अभी नई फिल्मों के प्रदर्शन की घोषणा पर विराम लगेगा ।
टकराव बचाते हुए तीन फ़िल्में - कोरोना के बाद, अपनी अपनी फिल्मों के अखिल भारतीय प्रदर्शन की हड़बड़ी के बावजूद दक्षिण के निर्माता आपसी टकराव बचाते हुए फिल्मों के प्रदर्शन की तिथियाँ तय कर रहे हैं । पिछले दिनों, जब दक्षिण ने तीन फिल्मों के प्रदर्शन की तारीख़ का ऐलान किया तब दो फिल्मों के बीच दो हफ़्तों का अंतराल भी देखने को मिला। इसके अनुसार १६ जुलाई को कन्नड़ सुपरस्टार यश की फिल्म केजीएफ़ चैप्टर २ के दो सप्ताह बाद, ३० जुलाई को तेलुगु फिल्मों के सुपरस्टार प्रभास की पूजा हेगड़े के साथ रोमांस फिल्म राधे श्याम प्रदर्शित की जायेगी। राधे श्याम के दो सप्ताह बाद १३ अगस्त को एक दूसरे तेलुगु सितारे अल्लू अर्जुन की थ्रिलर फिल्म पुष्पा प्रदर्शित की जायेगी।
जॉन अब्राहम का पुष्पा पर अटैक ! - जहाँ, दक्षिण का फिल्म उद्योग टकराव बचा रहा था, वही बॉलीवुड से ऐसा कोई प्रयास नहीं हो रहा था । स्वतंत्रता दिवस साप्ताहांत मे, यानि १३ अगस्त २०२१ को जॉन अब्राहम की रॉ एजेंट की भूमिका वाली फिल्म अटैक प्रदर्शित की जायेगी। इस प्रकार से अटैक अल्लू अर्जुन की एक्शन थ्रिलर फिल्म पुष्पा अटैक करती लगती है।
पांच बड़े टकराव- तारीखों के झमेल में फिल्मों के टकराव की बात करें तो बॉलीवुड से हॉलीवुड भी टकरा रहा है। अक्षय कुमार की रॉ एजेंट वाली फिल्म बेल बॉटम २८ मई को प्रदर्शित हो रही है । इस फिल्म का विन डीजल की फ़ास्ट एंड फ्यूरियस फ्रैंचाइज़ी की नवी फिल्म फ़ास्ट एंड फ्यूरियस ९ से सीधा टकराव होगा। बॉलीवुड फिल्मों का बड़ा टकराव जॉन अब्राहम की फिल्म सत्यमेव जयते २ और सलमान खान की फिल्म राधे योर मोस्ट वांटेड भाई के बीच १२ मई को देखने को मिलेगा । इसके बाद, २ जुलाई को सिद्धार्थ मल्होत्रा की युद्ध फिल्म शेरशाह, एक दूसरी युद्ध फिल्म मेजर से टकराती नज़र आयेगी । दशहरा साप्ताहांत में दो बड़े टकराव होंगे । एसएस राजामौली की आर आर आर की सीधी टक्कर अजय देवगन की बायोपिक फिल्म मैदान से होगी । वही दीवाली साप्ताहांत में अक्षय कुमार की ऐतिहासिक फिल्म पृथ्वीराज और शाहिद कपूर की क्रिकेट पर फिल्म जर्सी का टकराव देखने को मिल सकता है ।
यश से एक सप्ताह पहले आयुष्मान - दक्षिण की बड़ी फिल्मों से टकराव बचाने की कोशिश करते भी नज़र आते हैं बॉलीवुड के निर्माता । आयुष्मान खुराना की २०२१ की पहली फिल्म चंडीगढ़ करे आशिक़ी ९ जुलाई को प्रदर्शित। अभिषेक कपूर निर्देशक हैं। यह यश की फिल्म केजीएफ चैप्टर २ से ठीक १ हफ़्ता पहले प्रदर्शित होगी ।
यशराज फिल्म्स की फ़िल्में - दक्षिण की फिल्मों के कैलेंडर देख कर, यशराज फिल्म्स ने भी अपनी फिल्मों के रिलीज़ कैलेंडर जारी कर दिए. लम्बे समय से रुकी फिल्म संदीप और पिंकी फरार १९ मार्च को, २३ अप्रैल को बंटी और बबली २, २५ जून को शमशेरा, ५ नवम्बर को पृथ्वीराज रिलीज़ होंगी। अभी यशराज फिल्म्स ने शाहरुख़ खान की एक्शन फिल्म पठान के प्रदर्शित किये जाने की घोषणा नहीं की है ।
अक्षय कुमार की फ़िल्में - २०२१ में प्रदर्शित होने वाली अक्षय कुमार की पहली फिल्म सूर्यवंशी होगी, जो २ अप्रैल को प्रदर्शित की जायेगी । करीब दो महीने बाद,अक्षय कुमार की दूसरी फिल्म बेल बॉटम २८ मई को प्रदर्शित की जा रही है । अक्षय कुमार की रॉ एजेंट भूमिका वाली फिल्म बेल बॉटम २८ मई और सम्राट पृथ्वीराज चौहान की भूमिका वाली पृथ्वीराज दिवाली वीकेंड पर प्रदर्शित होंगी । आनन्द एल राय की अक्षय कुमार, धनुष और सारा अली खान अभिनीत फिल्म अतरंगी रे ६ अगस्त २०२१ को प्रदर्शित की जायेगी । अक्षय कुमार की पांच फ़िल्में २०२१ में प्रदर्शित होंगी तथा सबसे ज्यादा टकराव झेलती नज़र आयेंगी । उन की धनुष और सारा अली खान की फिल्म अतरंगी रे, प्रभास की फिल्म राधे श्याम और अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा के बीच सैंडविच बनी नज़र आयेगी।
कुछ अन्य रिलीज़- कोरोना काल के बाद सिनेमाघरों में दिखाई जाने वाली पहली बड़ी फिल्म जाह्नवी कपूर और राजकुमार राव की हॉरर कॉमेडी फिल्म रूही होगी । इसके बाद, १९ मार्च को संदीप और पिंकी फरार, २ अप्रैल को सूर्यवंशी, २३ अप्रैल को बंटी और बबली २, ईद वीकेंड पर राधे योर मोस्ट वांटेड भाई और सत्यमेव जयते २, २८ मई को बेल बॉटम, ४ जून को ’८३, झुंड १८ जून, शमशेरा २५ जून को प्रदर्शित होगी । जुलाई में शेरशाह (९ जुलाई), केजीएफ़ चैप्टर २ (१६ जुलाई) और राधे श्याम (३० जुलाई) रिलीज़ होंगी । अगस्त में अतरंगी रे, पुष्पा, जयेशभाई जोरदार, सितम्बर में लाइगर, अक्टूबर में धाकड़, मैदान प्रदर्शित की जायेंगी । दीवाली पर पृथ्वीराज और जर्सी तथा क्रिसमस वीकेंड पर लाल सिंह चड्डा प्रदर्शित होंगी । संभव है कि इस लेख के प्रकाशित होने तक कुछ अन्य फिल्मों का ऐलान भी हो जाए ।