Sunday, 28 February 2021

कुछ बॉलीवुड की २८ फरवरी २०२१



सिद्धार्थ आनंद की एक्शन फ़िल्में - फिलहाल, सिद्धार्थ आनंद, यशराज फिल्म्स के लिए शाहरुख़ खान के साथ एक्शन फिल्म पठान निर्देशित कर रहे हैं । इसके साथ ही वह निर्माता भी बनने जा रहे हैं । निर्माता के रूप में भी, बैंग बैंग और वॉर जैसी एक्शन फ़िल्में निर्देशित कर चुके सिद्धार्थ का रुझान एक्शन फिल्मों के निर्माण की ओर ही है । इसके लिए उन्हें हृथिक रोशन, टाइगर श्रॉफ और प्रभास का साथ चाहिए । हृथिक रोशन के साथ फाइटर बनाने की बात को अंतिम रूप दिया जा चुका है । अब सिद्धार्थ आनंद प्रभास से बात कर रहे हैं । प्रभास के साथ उनकी फिल्म अखिल भारतीय स्तर पर यानी देश की प्रमुख भाषाओं में बनाई जायेगी । इसके अलावा, वह टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म रेम्बो का निर्माण भी करने जा रहे है । टाइगर ने सिद्धार्थ के निर्देशन वॉर में एक्शन किये थे ।

राजामौली का आरआरआर कीर्तिमान !- बाहुबली सीरीज की दो फिल्मों के बाद, इसके निर्देशक एसएस राजामौली की पूरी दुनिया में पहचान बन चुकी है । उनकी फ़िल्में बड़े बजट की तो पहले भी होती थी । लेकिन, अब इन्हें मुंहमांगी कीमत भी मिलने लगी । राजामौली की फिल्म आरआरआर का निर्माण ४०० से ४५० करोड़ की लागत से किया गया है । बताते हैं कि इस फिल्म के चलचित्र गृहों में प्रदर्शित करने के अधिकार ही कम से कम  ५२० करोड़ में बिक चुके हैं । इस फिल्म को आंध्र प्रदेश में १६५ करोड़, निजाम में ७५ करोड़. कर्णाटक में, ४५ करोड़, केरल में १५ करोड़ तथा तमिलनाडु में ५० करोड़ में बेचे जाने की खबर है। हिंदी क्षेत्र में १०० करोड़ और ओवरसीज में ७० करोड़ में अधिकार खरीदे जा सकते हैं । राजामौली ने फिल्म के हिंदी अधिकार कमीशन के आधार पर देने का मन बनाया है । सिनेमाघरों के अतिरिक्त माध्यमों से प्रदर्शित किये जाने के अधिकार भी मोटा मुनाफा देने जा रहे हैं ।

सीता की वापसी ! - खबर है कि रामानंद सागर की रामायण की सीता दीपिका चिखलिया की परदे पर वापसी होने जा रही है । १९७० में दूरदर्शन पर प्रदर्शित धार्मिक शो रामायण की सीता के रूप में नाम कमाने वाली दीपिका चिखलिया को अपनी सीता की छवि से फिल्मों का नुकसान उठाना पडा था । अलबत्ता, वह इसी इमेज के चलते १९९१ में बड़ोदा से सांसद बन पाने में भी कामयाब हुई । हालाँकि, उनकी रामायण के बाद, घर का चिराग और रुपये दस करोड़ जैसी फ़िल्में प्रदर्शित हुई, पर उनका फिल्म करियर नहीं बना सकी । परन्तु, अब खबर है कि दीपिका चिखलिया निर्माता-निर्देशक करण राजदान की फिल्म से बड़े परदे पर वापसी करने जा रही है। इस फिल्म को दो धर्मों के बीच के घटनाक्रम पर फिल्म बताया जा रहा है ।

ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म! - बॉबी अभिनेता ऋषि कपूर की मृत्यु ३० अप्रैल २०२० को हो गई थी । उनकी मृत्यु से पहले उनकी हत्या रहस्य रोमांच फिल्म द बॉडी प्रदर्शित हुई थी । ऋषि की मृत्यु के बाद, उनकी दो फ़िल्में राम बलराम सिंह और किटी बॉय नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई थी । इन्ही फिल्मों को ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म बताया गया था । लेकिन अब पता चला है कि ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म अभी रिलीज़ होनी है । इस फिल्म को पूरा करने का बीड़ा परेश रावल ने उठाया है । वह फिल्म शर्मा जी नमकीन के ऋषि कपूर के बचे हुए हिस्से, परेश रावल पूरा करेंगे ।  इसके बाद, शर्मा जी नमकीन को ४ सितम्बर २०२१ को प्रदर्शित किया जाएगा । ४ सितम्बर ऋषि कपूर की जन्मतिथि है । निर्देशक हितेश भाटिया की इस फिल्म में जूही चावला और परेश रावल की भी भूमिकाये हैं ।   


No comments: