Sunday, 7 February 2021

कुछ बॉलीवुड की ०७ फरवरी २०२१



तीस दिनों में पूरी होगी ९० मिनट की फिल्म- बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ, तेलुगु फिल्म अभिनेता विजय सेतुपति और निर्देशक श्रीराम राघवन की फिल्म के बारे, फिल्म के विषय की तरह उत्तेजनापूर्ण खबरे आती जा रही है । इस फिल्म की शूटिंग अप्रैल से शुरू होगी । फिल्म के ज्यादा हिस्से की शूटिंग पुणे में होगी तथा कुछ हिस्सा मुंबई में फिल्माया जाएगा । कुल मिला कर राघवन की थ्रिलर फिल्म ३० दिन के कार्यक्रम में पूरी कर ली जायेगी । श्रीराम राघवन ने अपनी फिल्म की स्क्रिप्ट पर लॉकडाउन के दौरान जम कर काम किया है । कहा जा सकता है कि एक लघु कथा पर आधारित इस फिल्म की एडिटिंग पटकथा लेखन के स्तर पर ही हो चुकी है । यही कारण है कि यह फिल्म सिर्फ ९० मिनट की होगी तथा इसमे कोई मध्यांतर नहीं होगा । बताते हैं कि फिल्म की कहानी दर्शकों में इतनी पकड़ बनाने वाली है कि मध्यांतर की ज़रूरत ही नहीं महसूस होगी।

आरआरआर से बॉक्स ऑफिस बना जंग का मैदान’- गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर, निर्देशक एसएस राजामौली ने १९२० के दशक के भारत की पृष्ठभूमि पर दो स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की वीरता की कहानी आरआरआर को दशहरा वीकेंड पर १३ अक्टूबर २०२१ को अखिल भारतीय स्तर पर प्रदर्शित किये जाने की घोषणा की। इसके साथ ही भारत का बॉक्स ऑफिस दो फिल्मों के बीच जंग का मैदान बन गया। इस जंग की दूसरी योद्धा फिल्म निर्देशक अमित रविंदरनाथ शर्मा की फुटबॉल पर फिल्म मैदान है। बताते चलें कि १३ अक्टूबर को मैदान के रिलीज़ होने की घोषणा पहले ही कर दी गई थी। आरआरआर की तरह मैदान भी १९५२-१९६२ के दशक की पीरियड फिल्म है। इन दोनों फिल्मों में अजय देवगन हैं। मैदान के वह नायक है। लेकिन आरआरआर में उनकी भूमिका काफी महत्वपूर्ण है। साफ़ है कि दोनों फिल्मों में अजय देवगन के बावजूद, मुकाबला दक्षिण के दो सुपर सितारों जूनियर एनटीआर और रामचरण तथा बॉलीवुड के सुपरस्टार अजय देवगन के बीच है। चूंकि, मैदान के मुकाबले आरआरआर काफी भरकम और सितारों वाली फिल्म है। इस घटनाक्रम से मैदान के निर्माता बोनी कपूर काफी चिंतित है। ऐसा लगता है कि बोनी कपूर और अजय देवगन को अपनी फिल्म मैदान के प्रदर्शन की तारीख़ बदलनी होगी।

होली का आनंद लेगी अक्षय कुमार की सूर्यवंशी !- भारत सरकार ने जैसे ही सिनेमाघरों को १०० प्रतिशत दर्शक क्षमता के साथ खोलने की अनुमति दी, बॉलीवुड के बड़े सितारों ने करवटें लेनी शुरू कर दी। हालाँकि दक्षिण के सितारों ने अपनी फिल्मों को पचास प्रतिशत दर्शक क्षमता के साथ ही प्रदर्शित करना शुरू कर दिया था। अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी और रणवीर सिंह की विश्वकप १९८३ जीतने की दास्ताँ पर फिल्म ८३ के मार्च और अप्रैल में रिलीज़ किये जाने की अफवाहें गर्म है। अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी सबसे आगे है। अगर कुछ अनहोनी न हुई तो रोहित शेट्टी के निर्देशन में अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ अभिनीत कॉप एक्शन फिल्म सूर्यवंशी होली के बाद २६ मार्च को प्रदर्शित हो जायेगी। हालाँकि, अभी इसका आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है। बताते चलें कि सूर्यवंशी को मूल रूप में २४ मार्च २०२० को प्रदर्शित किया जाना था। लेकिन, कोरोना महामारी के कारण सिनेमाघरों में लॉक डाउन घोषित कर दिया गया। अब अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी होली के त्यौहार के बाद प्रदर्शित की जा सकती है। क्या यह फिल्म अक्षय कुमार को २०२१ की पहली सफलता देगी ?

शशांक खेतान के योद्धा वरुण धवन !- पिछले दिनों खबर  थी कि निर्माता करण  जोहर, शशांक खेतान और वरुण धवन फिर एक साथ फिल्म करने जा रहे हैं।  इस एक्शन फिल्म का टाइटल योद्धा रखा गया है । शशांक खेतान निर्देशित फिल्म योद्धा में योद्धा वरुण धवन की वीरांगना दिशा पाटनी हैं । पर इस फिल्म को २०१८ में घोषित फिल्म रणभूमि का नया नाम बताया जा रहा है । फरवरी २०१८ में शशांक खेतान ने, धर्मा प्रोडक्शन्स के साथ एक एक्शन फिल्म रणभूमि बनाने की घोषणा की थी । इस फिल्म के नायक वरुण धवन थे । यह एक भारी बजट की फिल्म थी । बाद में म्हाहसूस किया गया कि इतने भारी बजट वाली फिल्म की लागत तक निकाल पाना आसान नहीं होगा । इस लिए सी फिल्म को ज़ल्द ही बंद कर दिया गया। परन्तु, रणभूमि भी वरुण धवन और शशांक खेतान की बंद की जा चुकी फिल्म मिस्टर लेले की बदल थी । फिल्म मिस्टर लेले का जनवरी २०२० में ऐलान हुआ था । मार्च में फिल्म को बंद करने का ऐलान भी हो गया।

सिंगल ‘छोड़ देंगे’ में बंजारन बनी नोरा फतेही- नोरा फतेही का नया सिंगल छोड़ देंगे बाज़ार में आ गया है । यह एल्बम, नोरा फतेही के प्रशंसकों के लिए नए साल का शानदार तोहफा है । इस गीत के विडियो में नोरा फतेही को राजस्थान की बंजारन के भेष में देखा जा सकेगा । हालाँकि, वह कई रूपों में नज़र आएँगी। यह एल्बम, नोरा फतेही के पहले के गीतों की तरह सेक्सी नंबर नहीं है। इसमें टूटे दिल और बदले का चित्रण है। परन्तु, ऐसे कथानक में भी वह काफी ग्लैमरस नज़र आयेंगी। इस गीत को योगेश दुबे ने लिखा है और परंपरा ने गाया है। इस गीत के विडियो का निर्देशन अरविन्द खैरा ने किया है। इस एल्बम की शूटिंग राजस्थान में हुई है। नोरा फतेही के कुछ सफल गीतों में सत्यमेव जयते का दिलबर, बाटला हाउस का साकी साकी रे और स्ट्रीट डांसर का गर्मी गीत उल्लेखनीय हैं। 



No comments: