Sunday, 14 February 2021

कुछ बॉलीवुड की १४ फरवरी २०२१



आमिर खान बने बास्केटबॉल कोच - शाहरुख़ खान और आमिर खान, बॉलीवुड के दो ऐसे बड़े अभिनेता है, जिनकी पिछली बड़ी फ्लॉप फिल्मों जीरो और पाइरेट्स ऑफ़ हिंदुस्तान के बावजूद, कुछ समय बाद ही ढेरों फिल्मो का ऐलान हो चुका है । लेकिन इन अभिनेताओं की सिर्फ एक एक फिल्म पठान और लाल सिंह चड्डा ही फ्लोर पर हैं । अभी जनवरी के अंत में आमिर खान की एक दूसरी फिल्म की घोषणा हुई । यह फिल्म दक्षिण के निर्देशक आर एस प्रसन्ना की खेल फिल्म बताई गई । प्रसन्ना की हिंदी फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान पिछले साल फरवरी में प्रदर्शित हुई थी । आर एस प्रसन्ना की आमिर खान के साथ खेल फिल्म २०१८ में प्रदर्शित स्पेनिश फिल्म कैम्पियोन पर आधारित है । यह फिल्म एक बास्केटबॉल कोच की है, जिसे सामुदायिक सेवा के लिए मानसिक रूप से कमज़ोर बच्चो की बास्केटबॉल टीम को कोच करने के लिए भेजा जाता है । अब यह देखने वाली बात होगी कि बॉलीवुड के ठिंगने कद के आमिर खान, लम्बे कद के खिलाड़ियों के खेल के कोच की भूमिका कितनी स्वाभाविकता से कर पाते हैं । फिल्म की शूटिंग गर्मियों में शुरू हो सकती है ।

डी कंपनी में रामगोपाल वर्मा की अप्सरा रानी - रामगोपाल वर्मा की एक आगामी फिल्म डी कंपनी, गैंगस्टर दाऊद इब्राहीम और तस्कर हाजी मस्तान के टकराव की घटना पर है । इस फिल्म में भी तमाम जाने पहचाने एक्शन, रोमांस और सेक्स के मसाले देखने को मिलेंगे । डी कंपनी में ऐसा ही सेक्सी मसाला अप्सरा रानी के रूप में देखने को मिलेगा । अप्सरा रानी, रामगोपाल की परम्परा में उर्मिला मातोंडकर, अंतरा माली और निशा कोठारी के बाद की अभिनेत्री है । अप्सरा रानी, रामगोपाल वर्मा की दो फिल्मों थ्रिलर और डेंजरस में अभिनय कर रही है । उनकी एक छोटी भूमिका डांस नंबर ‘ख़तम’ वाली तेलुगु फिल्म क्रैक रिलीज़ हो चुकी है । ऐसी अप्सरा रामगोपाल वर्मा की गैंगस्टर फिल्म डी कंपनी में एक सेक्सी डांस नंबर करती नज़र आएँगी । हालाँकि, रामगोपाल वर्मा, फिल्म में अप्सरा रानी के डांस के चित्र अपलोड करते हुए उन्हें ऐसी लायनेस बताते हैं, जिसके सामने लायन की लायन नेस ख़त्म हो जाती है ।

भंसाली की हीरा मंडी में सोनाक्षी सिन्हा!

खबर है कि सोनाक्षी सिन्हा का डिजिटल डेब्यू होने जा रहा है। वह नेटफ्लिक्स के लिए संजय लीला भंसाली की सीरीज हीरा मंडी में इस मंडी की एक तवायफ की भूमिका करेंगी। इस सीरीज में सोनाक्षी सिन्हा के साथ हमा कुरैशी, निमृत कौर, सायानी गुप्ता और मनीषा कोइराला भी अहम् भूमिका में होंगी । इसकी सीरीज की शूटिंग इस साल अप्रैल से शुरू हो जायेगी। यह सीरीज लाहौर पाकिस्तान के रेड लाइट एरिया हीरा मंडी की १८०० और १९५० के मध्य की पृष्ठभूमि पर है। शुरुआत में भंसाली इस सीरीज को फिल्म के रूप बनाना चाहते थे। करीना कपूर और रानी मुख़र्जी से लेकर प्रियंका चोपड़ा के हिस्से तक यह फिल्म गई। पर किन्ही न किन्ही कारणों से यह प्रोजेक्ट सिरे नहीं चढ़ सका। अब यह आठ हिस्सों वाली वेब सीरीज के रूप में बनाई जा रही है। इस सीरीज का निर्देशन विभु पूरी करेंगे।सिर्फ इस सीरीज की पहली और आखिरी कड़ी का निर्देशन ही संजय लीला भंसाली करेंगे।

पैर की चोट के बावजूद आकांक्षा सिंह ने शूट की मेडे - अभिनेत्री आकांक्षा सिंह ने चार साल पहले फिल्मों में कदम रखा था । वह अब तक हिंदी फिल्म बद्रीनाथ की दुल्हनिया, तेलुगु फिल्में मल्ली राव और देवदास, कन्नड़ फिल्म पहलवान तथा कई बड़ी तमिल और तेलुगु फ़िल्में कर चुकी हैं। अब, सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और अजय देवगन द्वारा अभिनीत अपनी दूसरी बॉलीवुड फ़िल्म मेडे के बारे में उत्साहित हैं । इस फ़िल्म में वे एक बहुत ही अहम किरदार निभाते हुए नजर आयेंगी। कुछ दिनों पहले हैदराबाद में फिल्म की शूटिंग के दौरान आकांक्षा के पैर में चोट लगी थी, लेकिन उन्होंने शूटिंग जारी रखी क्योंकि वह निर्माताओं और कलाकारों तथा क्रू सदस्यों का नुकसान करना नही चाहती थीं।

No comments: