Sunday, 14 February 2021

दक्षिण का वार, क्या बॉलीवुड है तैयार ?



२०२१ की शुरुआत में, भारत के फिल्म प्रदर्शकों को पूरी उम्मीद दक्षिण की तमिल, तेलुगु और कन्नड़ फिल्मों से थी। उन्हें लगता था कि दक्षिण के बड़े सितारों की फ़िल्में, उनके लिए दर्शक जुटा पाएंगी।  जिस समय लॉक डाउन से सिनेमाघरों को थोड़ी छूट मिली थी, उस समय भी दक्षिण की हिंदी में डब और पुनः प्रदर्शित फिल्मों ने दर्शकों की भीड़ जुटाई थी। इसलिए स्वभाविक था कि पूरे देश के फिल्म प्रदर्शक दक्षिण की फिल्मों से उम्मीद बांधे। जनवरी में मकर संक्रांति/पोंगल पर्व पर तमिल फिल्मों के युवा सुपरस्टार विजय की तमिल फिल्म मास्टर, हिंदी में विजय द मास्टर टाइटल के साथ रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म के अलावा रवि तेजा की तेलुगु फिल्म क्रैक और राम पोथेनेनी की रेड फ़िल्में भी रिलीज़ हो रही थी। मास्टर ने, बॉक्स ऑफिस पर, प्रदर्शकों की उम्मीदों के अनुरूप प्रदर्शन किया भी।

उत्साहित दक्षिण !- यही कारण है कि दक्षिण के उत्साहित फिल्म निर्माता अपनी अपनी फिल्मों को या तो हिंदी में मूल रूप से शूट कर रहे हैं या डब कर प्रदर्शित कर रहे हैं। दक्षिण की फिल्मों के अखिल भारतीय प्रदर्शन की तिथियों की घोषणा जोर शोर से की जा रही है। दिलचस्प तथ्य यह है कि यह सभी फ़िल्में किसी न किसी त्योहारी वीकेंड में प्रदर्शित की जा रही है, जिन पर कभी बॉलीवुड के सितारों का कब्ज़ा हुआ  करता था। आइये जानते हैं ऎसी कुछ दक्षिण की बहुचर्चित और बहुप्रतीक्षित फिल्मों की रिलीज़ के बारे में।

आरआरआर की चुनौती !- पिछले दिनों, निर्देशक एसएस राजामौली की पीरियड एक्शन ड्रामा फिल्म आरआरआर के १३ अक्टूबर २०२१ को अखिल भारतीय प्रदर्शन की घोषणा की गई थी। इसके साथ ही बॉलीवुड के फिल्म निर्माताओं में हलचल मच गई। क्योंकि, निर्माता बोनी कपूर ने इसी दिन अजय देवगन की फुटबॉल पर फिल्म मैदान के प्रदर्शन की तारीख़ तय कर रखी थी। चूंकि आरआरआर में अजय देवगन भी खास भूमिका में है, इसलिए इसे अजय देवगन का खुद से टकराव भी माना गया। परन्तु बड़ी बात यह थी कि आरआरआर दक्षिण के दो सुपर सितारों रामचरण और जूनियर एनटीआर की बाहुबली राजामौली निर्देशित भारी लागत वाली फिल्म है, इससे मैदान को नुकसान होना तय है।

प्रभास फिल्मे हिंदी में भी- राजामौली की फिल्म बाहुबली और बाहुबली २ से हिंदी फिल्म दर्शकों में जगह बनाने वाले अभिनेता प्रभास की लगभग सभी फ़िल्में अखिल भारतीय प्रदर्शन की दृष्टि से बनाई जा रही है। उनकी फिल्म राधेश्याम पूरी हो चुकी है। पूजा हेगड़े के साथ, निर्देशक राधा कृष्ण कुमार निर्देशित यह रोमांटिक ड्रामा फिल्म ११ अगस्त २०२१ को प्रदर्शित होगी। अभिनेता अजित कुमार की तमिल फ़िल्मों के डब संस्करण टीवी और यू ट्यूब पर देख चुके, उनके प्रशंसकों के लिए खुशखबर है कि उनकी आगामी फिल्म वलिमई हिंदी में भी रिलीज़ की जायेगी। कन्नड़ फिल्म अभिनेता यश की चर्चित फिल्म केजीएफ़ चैप्टर २ को अखिल भारतीय स्तर पर हिंदी के साथ रिलीज़ किया जाएगा।

ईद वीकेंड पर फिल्मों की भीड़ - हिंदी बेल्ट के लिहाज़ से, ईद वीकेंड सलमान खान का होता है। लेकिन, इस बार उन्हें जॉन अब्राहम से चुनौती मिल रही है। सलमान खान की फिल्म राधे योर मोस्ट वांटेड भाई १२ मई को प्रदर्शित हो रही है तो जॉन अब्राहम की फिल्म सत्यमेव जयते २ दो दिनों बाद मुकाबले में आ रही है। सलमान खान की मुश्किलें सिर्फ जॉन अब्राहम ही नहीं बढ़ा रहे, दक्षिण की फिल्मे भी इसमे बढ़ोतरी कर रही है।  दो तेलुगु फ़िल्में चिरंजीवी की आचार्य और वेंकटेश की  दौरान नारप्पा हिंदी में डब हो कर रिलीज़ हो रही है।

दीवाली पर घमासान- जहाँ ईद पर सलमान खान और जॉन अब्राहम के टकराव को, दक्षिण की दो तेलुगु फ़िल्में करारा कर रही है, वहीँ दीवाली वीकेंड भी घमासान वाला साबित होने जा रहा है। बॉलीवुड के गलियारों से निकलती खबरों पर भरोसा करें तो अक्षय कुमार की पारिवारिक ड्रामा फिल्म रक्षा बंधन, आलिया भट्ट की संजय लीला भंसाली निर्देशित फिल्म गंगुबाई काठियावाड़ी, देओल परिवार की अपने २ तथा शाहिद कपूर की क्रिकेट खिलाड़ी की कहानी जर्सी दिवाली वीकेंड पर प्रदर्शित हो रही हैं। अब इस संघर्ष में रजनीकांत भी अपनी तमिल फिल्म अन्नादे के हिंदी संस्करण के साथ कूद पड़े हैं। ऐसे में अगर, यशराज फिल्मस अपनी शाहरुख़ खान के साथ फिल्म पठान को दिवाली वीकेंड पर रिलीज़ करने का ऐलान कर दे तो क्या होगा?

दक्षिण की कुछ दूसरी फ़िल्में और टकराव!- बॉलीवुड के सितारों के लिए मुश्किल का समय है।  वह अभी तक अपनी फिल्मों की रिलीज़ की तारीखों की घोषणा करने में हिचक रहे हैं। मगर, दक्षिण से एक के बाद एक, ताबड़तोड़ फिल्मों की रिलीज़ घोषित की जा रही है। मार्च में मलयालम फिल्म इंडस्ट्री बॉलीवुड को चुनौती देने की मुद्रा में हैं। मम्मूटी की फिल्म द प्रीस्ट ४ मार्च को तथा मोहनलाल की कॉस्टयूम ड्रामा एक्शन फिल्म मराक्कर अरबिकादालिनते अरबिकादलिंते अरेबिकादलिनते सिम्हम २६ मार्च को प्रदर्शित होने जा रही है। यह दोनों फ़िल्में हिंदी में भी रिलीज़ होंगी। इसके अलावा धनुष की फिल्म करणन, पुनीत राजकुमार की फिल्म युवारतन, पवन कल्याण की वकील साहब, नाग चैतन्य की लव स्टोरी, किच्छा सुदीप की कन्नड़ फिल्म कोट्टीगोब्बा, यश की फिल्म केजीएफ़ चैप्टर२, शिवकार्तिकेयन की डॉक्टर, राणा डग्गुबाती की विराटपर्वम. अदिवी शेष की युद्ध फिल्म मेजर और अल्लू अर्जुन की पुष्पा भी हिंदी में डब कर प्रदर्शित की जा सकती है।

No comments: