Sunday 14 February 2021

सेलुलॉइड में रंग भर देने वाली मधुबाला


आज हुस्न की मलिका और हिंदुस्तान की वीनस मधुबाला का जन्मदिन है. आज अगर वह जीवित होती तो वह ८८ साल की होती. लेकिन, उनकी मृत्यु मात्र ३६ साल की उम्र में २३ फरवरी १९६९ को हो गई. उनके दिल में छेद था. जब तक इस बीमारी का पता चला, तब तक इसके बंद होंगे की कोई गुंजाईश नहीं रह गई थी.



राजकपूर के साथ फिल्म नील कमल (१९४७) में नायिका की भूमिका करने वाली, मधुबाला के दिल में छेद का पता फिल्म बहुत दिन हुए (१९५४) की शूटिंग के दौरान चला. इस फिल्म में मधुबाला ने राजकुमारी चंद्रकांता  की भूमिका की थी. उन्होंने फिल्म मुगले आज़म में अनारकली की भूमिका कर इस काल्पनिक चरित्र को सजीव और अमर कर दिया. तब वैलेंटाइन डे नहीं मनाया जाता था. लेकिन, मधुबाला हर युवा दिल में रोमांस भर देती थी.



मधुबाला की सुपरहिट फिल्मों में महल, तराना, संगदिल, अमर, मिस्टर एंड मिसेज ५५, फागुन, काला पानी, हावड़ा ब्रिज, चलती का नाम गाडी, बरसात की रात और मुगले आज़म थी.



कॉस्टयूम ड्रामा फिल्म ज्वाला उनकी आखिरी फिल्म थी, जिसे सोना नाम की हमशक्ल ने पूरा किया था. इस फिल्म के नायक सुनील दत्त थे. यह मधुबाला की इकलौती रंगीन फिल्म थी.

No comments:

Post a Comment