Sunday 7 February 2021

ओटीटी पर छोटी फ़िल्में मंझोली फ़िल्में



कोरोना महामारी का सबसे ज्यादा प्रभाव फिल्म निर्माण और प्रदर्शन पर पडा है । लगभग १० महीने तक बड़े बजट की फ़िल्में सिनेमाघरों में रिलीज़ नहीं हो सकी । मंझोले बजट की जो फ़िल्में प्रदर्शित हुई भी, बॉक्स ऑफिस पर उनका बुरा हाल हुआ । दर्शक सिनेमाघरों तक पहुंचे ही नहीं । ऐसे में कम बजट और कम जाने पहचाने फिल्म कलाकारों की फिल्मों को सिनेमाघर मिलने का सवाल ही नहीं उठता था । उन्हें दूसरे माध्यम की तलाश करनी ही थी । ओवर द टॉप (ओटीटी) माध्यम ने उन्हें शरण दी । आज स्थिति यह है कि तमाम ओटीटी प्लेटफार्म पर कम और मंझोले बजट की फिल्मे तैरती नज़र आती है। इनमे से ज्यादा फिल्मों को सिनेमाघर नसीब नहीं हुए या पर्याप्त नहीं मिले। ऐसी फिल्मों को किसी न किसी प्लेटफार्म से देखा जा सकता है।

नेटफ्लिक्स पर चोपड़ा बहने - अगर आप काजोल की त्रिभंग, एनीमेशन फिल्म माइटी लिटिल भीम काईट फेस्टिवल, सर, सीरियस मेन गिन्नी वेड्स सनी, लूडो, बॉम्बे रोज. खाली खुही, डॉली किटी और वह चमकते सितारे, कार्गो, चोकड, अक्सोन कामयाब, मिसेज सीरियल किलर, आदि फ़िल्में सिनेमाघरों में नहीं देख पाए हैं तो कोई बात नहीं। नेटफ्लिक्स है न ! यह सभी फ़िल्में नेटफ्लिक्स पर तैर रही है। नेटफ्लिक्स पर चोपड़ा बहने भी तैरती मिलेगी। प्रियंका चोपड़ा की फिल्म द वाइट टाइगर नेटफ्लिक्स से स्ट्रीम हो रही है। इस महीने उनकी कजिन परिणीति चोपड़ा की मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म द गर्ल ऑन द ट्रेन भी स्ट्रीम होने लगेगी ।

प्राइम विडियो पर शेफ विकास खन्ना - जाने माने शेफ विकास खन्ना की बतौर निर्माता और निर्देशक पहली फिल्म द लास्ट कलर प्राइम विडियो पर काफी चर्चित हो रही है। यह फिल्म वृन्दावन की विधवाओं की दशा का मार्मिक चित्रण है। दूसरी ओर विद्या बालन की फिल्म शकुंतला देवी और भूमि पेड्नेकर की फिल्म दुर्गामती को थिएटर नहीं मिल सकते थे तो यह फ़िल्में प्राइम विडियो पर स्ट्रीम होने लगी। अनपॉजड और वकालत फ्रॉम होम जैसी फ़िल्में भी सीधे स्ट्रीम हो रही है

एमएक्स प्लेयर पर टीना और लोलो बनी बुलेट्स - ओटीटी प्लेटफार्म लम्बे समय से रुकी फिल्मों की शरणगाह बन चुके हैं। इन फिल्मों को  सनी लियॉन और करिश्मा तन्ना की फिल्म टीना और लोलो लम्बे समय से डिब्बा बंद थी। अब यह फिल्म एमएक्स प्लेयर पर वेब सीरीज में तब्दील हो कर बुलेट्स बन कर तैर रही है। इसके अलावा  हॉरर कॉमेडी आपके कमरे में कोई रहता है, विश लिस्ट, कोई साथ है, जिद्द, चेन्नई सेंट्रल, आदि फ़िल्में इस प्लेटफार्म पर स्ट्रीम हो रही है।

जी ५ पर कागज़, द पॉवर - इधर दूसरे प्लेटफार्म के मुकाबले जी५ छोटे-मंझोले बजट की काफी फ़िल्में अपने प्लेटफार्म से स्ट्रीम करता जा रहा है। कोरोना लॉकडाउन से छूट के बाद, खुले सिनेमाघरों  में प्रदर्शित होने वाली फिल्मों में से एक दिलजीत दोसांझ और मनोज बाजपेई की सूरज पे मंगल भारी सिनेमाघरों में नाम मात्र के दर्शकों द्वारा देखी गई। लेकिन जी५ पर इसे जम कर दर्शक मिल रहे हैं। पंकज त्रिपाठी की रियल लाइफ फिल्म कागज़ तथा महेश मांजरेकर की गैंगस्टर ड्रामा फिल्म द पॉवर भी इसी प्लेटफार्म पर है। इनके अलावा जिद्द, नेल पोलिश, पुरुषपुर, दरबान, तैश, यारा, ओमेर्ता, वर्जिन भानुप्रिया, घूमकेतु और चिंटू का बर्थडे जैसी फ़िल्में भी जी५ पर तैर रही हैं।

हॉट स्टार, एरोस और शेमारू - कुछ दूसरे प्लेटफार्म भी है, जो छोटे और माध्यम बजट की फ़िल्में स्ट्रीम कर रहे हैं। डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर स्ट्रीम हो रही बहुत हुआ सम्मान और लूटकेस, इरोस नाउ पर बावरी छोरी (अह्ना कुमरा), जामुन, अनकही, हलाहल तथा शेमारू मी पर नामुमकिन तेरे बिना जीना, नितेश तिवारी की मचान जैसी फ़िल्में उल्लेखनीय हैं।

आमिर खान प्रोडक्शन की फ़िल्में नेटफ्लिक्स पर - ओटीटी के आकर्षण का अंदाजा इसी तथ्य से लगाया जा सकता है कि आमिर खान प्रोडक्शंस की कुछ फ़िल्में नेटफ्लिक्स पर दिखाई जा रही हैं। यह फ़िल्में लगान, तारे ज़मीन पर, तलाश और दंगल जैसी भारी बजट की फ़िल्में भी है और मैडनेस इन डेजर्ट, जाने तू या जाने न, धोबी घात, पीपली लाइव, डेल्ही बेली, इनसे पहले सीक्रेट सुपरस्टार और रु ब रु ज़िन्दगी जैसी छोटे और मझोले बजट की फ़िल्में भी।

No comments: