Sunday, 21 February 2021

कुछ बॉलीवुड की २१ फरवरी २०२१



जान्हवी की रूही अफजाना बनी रूह- पिछले साल की शुरुआत में, जब स्त्री के निर्देशक हार्दिक मेहता की दूसरी फिल्म का ऐलान किया गया तब उसका टाइटल रूह अफज़ा रखा गया था. एक पेय बनाने वाली कंपनी ने इस पर आपत्ति व्यक्त की. निर्माताओं को फिल्म का टाइटल बदल कर रूही अफ़ज़ा किया गया. इतने मामूली फेरबदल के कारण आपत्ति दूर नहीं हो सकी. इसके बाद, निर्माताओं ने रेसला किया कि अब इस फिल्म को रूही अफ्जाना के साथ १७ अप्रैल २०२० को प्रदर्शित किया जाएगा. बाद में इस तिथि को ५ जून २०२० कर दिया गया. पर कोरोना के कारण फिल्म रिलीज़ नहीं हो सकी. अब जबकि फिल्म ११ मार्च २०२१ को प्रदर्शित होने जा रही है, राजकुमार राव, जान्हवी कपूर और वरुण शर्मा की इस फिल्म का शीर्षक रूही कर दिया गया है. इस फिल्म में जान्हवी कपूर एक रूह की भूमिका कर रही है.

चार फ़िल्मों के नायक सिद्धांत चतुर्वेदी- वेब सीरीज लाइफ सही है और इनसाइड एज के सिद्धांत चतुर्वेदी का हिंदी फिल्म डेब्यू रणवीर सिंह और अलिया भट्ट के साथ रैपर पर फिल्म गली बॉय से हुआ था. वह अपनी रैपर एमसी शेर की भूमिका से छा गए. उनके अभिनय के प्रभाव का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनके पास इस समय चार बड़ी फ़िल्में हैं. वह सैफ अली खान और रानी मुख़र्जी की फिल्म बंटी और बबली २ में शरवरी वाघ के साथ नई पीढ़ी के बंटी बने हैं. निर्देशक रवि उदयावर की फिल्म युध्रा में वह मालविका मोहनन के नायक हैं. वही फिल्म फ़ोन भूत में कैटरीना कैफ और शकुन बत्रा की अनाम फिल्म में दीपिका पादुकोण के साथ हैं.

टाइगर ३ के विलेन इमरान हाश्मी ! -कभी सीरियल किसर के टाइटल से मशहूर अभिनेता इमरान हाश्मी अब हीरोगिरी से विलेनपंथी पर उतर आयें हैं. उन्हें यशराज फिल्म्स की हिट टाइगर फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म टाइगर ३ में शामिल कर लिया गया है. कबीर खान और अली अब्बास ज़फर के बाद मनीष शर्मा को सौंपी गई टाइगर फ्रैंचाइज़ी कमान वाली इस फिल्म में इमरान हाश्मी सलमान खान के खिलाफ खल नायक की भूमिका में होंगे. उनकी भूमिका किस प्रकार के खलनायक वाली होगी, इसके जानकारी नहीं दी गई है. लेकिन निश्चय की टाइगर का खलनायक अंतरर्राष्ट्रीय ज़रूर होगा. इस फिल्म में कैटरीना कैफ लगातार तीसरी बार सलमान खान की नायिका और पाकिस्तानी एजेंट की भूमिका कर रही होंगी. फिल्म की शूटिंग मार्च २०२१ से शुरू हो जायेगी.

ताहिर राज भसीन और तपसी पन्नू की लूप लपेटा - निर्माता सोनी पिक्चर्स फिल्म्स की फिल्म लूप लपेटा में, रानी मुख़र्जी की फिल्म मर्दानी के विलेन ताहिर राज भसीन रोमांटिक भूमिका कर रहे हैं. उनकी रोमांटिक जोडीदार तापसी पन्नू हैं. आकाश भाटिया निर्देशित फिल्म लूट लपेटा जर्मन फिल्म रन लोला रन का अधिकारिक हिंदी रूपांतरण है. रन लोला रन १९९८ में प्रदर्शित प्रयोगात्मक थ्रिलर फिल्म बताई जाती है. रन लोला रन की नायिका लोला को अपने पुरुष मित्र को बचाने के लिए १ लाख जर्मन मुद्राएँ जुटानी है. फिल्म लूप लपेटा में लोला की भूमिका तपसी पन्नू कर रही है. नंदिता दास और राहुल बोस की फिल्म एक दिन २४ घंटे (२००३) भी इसी फिल्म पर आधारित थी.


No comments: