Tuesday 9 February 2021

राजकपूर के सबसे छोटे बेटे राजीव कपूर का देहांत


स्वर्गीय राजकपूर के सबसे छोटे बेटे और स्वर्गीय ऋषि कपूर के भाई राजीव कपूर का दिल का दौरा पड़ने के बाद देहांत हो गया. वह ५८ साल के थे.



चिम्पू के नाम से मशहूर राजीव कपूर का जन्म २५ अगस्त १९६२ को हुआ था. स्वर्गीय पृथ्वीराज कपूर के इस पोते का हिंदी फिल्मों में आगमन १६ सितम्बर १९८३ को प्रदर्शित फिल्म एक जान हैं हम से हुआ था. इस फिल्म का निर्देशन राजीव मेहरा ने किया था. दिव्या राना की नायिका की भूमिका वाली यह फिल्म फ्लॉप हुई थी. उनकी दूसरी फिल्म आसमान भी दिव्या राना के साथ थी. यह दोनों ही फ़िल्में बुरी तरह से फ्लॉप हुई.



फिर वह रवींद्र पीपट की फिल्म लावा में अपने बड़े भाई ऋषि कपूर की नायिका डिंपल के साथ फिल्म लावा में नज़र आये. यह फिल्म भी उनके डूबते करियर को बचा नहीं सकी. बची खुची कसर सितारा बहुल फिल्म ज़बरदस्त की असफलता ने पूरी कर दी.



इन चार असफलताओं का बोझ राजीव कपूर के कन्धों पर कितना बड़ा रहा होगा कि उन्हें अपने पिता राजकपूर द्वारा निर्देशित फिल्म राम तेरी गंगा मैली की बड़ी सफलता का भी कोई फायदा नहीं हुआ. इसके बाद कोई ११ फ़िल्में करने के बावजूद उन पर से फ्लॉप एक्टर ठप्पा हट नहीं सका.



राजीव कपूर ने टीवी सीरीज वंश के अलावा तीन फिल्मों हिना, आ अब लौट चलें और प्रेम ग्रन्थ का निर्माण किया था. वह फिल्म प्रेम ग्रन्थ में माधुरी दीक्षित के साथ बड़े भाई ऋषि कपूर और चाचा शम्मी कपूर को निर्देशित कर रहे थे. यही उनका आखिर बॉलीवुड प्रोजेक्ट था. हाल ही में उन्हें लेकर फिल्म टूलसीदास जूनियर की घोषणा हुआ थी.

No comments: