Sunday, 16 January 2022

अब आ रहे हैं नए सुपरस्टार !

अगर, ओमिक्रोन वैरिएंट ने कहर न ढाया होता तो हिंदी फिल्म दर्शकों को नए सुपर स्टार मिल गए होते.  परन्तु, वैरिएंट की वजह से पहले बाहुबली निर्देशक एस एस राजामौली की ७ जनवरी २०२२ को प्रदर्शित होने जा रही तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम के अतिरिक्त हिंदी में एक्शन फिल्म आरआरआर की रिलीज़ टाल दी गई । यह फिल्म भारत के बॉक्स ऑफिस पर नया कीर्तिमान लिख सकती थी। इस फिल्म से दक्षिण की तेलुगु फिल्मो के सुपर सितारा अभिनेता रामचरण के साथ दूसरे सुपरस्टार जूनियर एनटीआर का हिंदी बेल्ट के दर्शकों से भी प्रभावशाली परिचय होने जा रहा था । इस फिल्म के बाद, १४ जनवरी को प्रदर्शित होने को तैयार प्रभास की फिल्म राधे श्याम का प्रदर्शन भी रोकना पडा । अगर यह दोनों फ़िल्में प्रदर्शित हो जाती तो हिंदी बेल्ट के बॉक्स ऑफिस और दर्शकों को नई सुपर पॉवर का परिचय मिल जाता ।


पुष्पा ने की शुरुआत ! - वास्तव में, दक्षिण के सितारों का बाहुबल, २०२१ के समाप्त होते होते अनुभव किया जाने लगा था।  फिल्म थी तेलुगु, तमिल और कन्नड़ के साथ हिंदी में प्रदर्शित तेलुगु फिल्मों के स्टाइलिस्ट सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की पुष्पा द राइज पार्ट १।  विश्वास कीजिये , इस फिल्म के हिंदी संस्करण को बिना किसी प्रचार के प्रदर्शित किया गया था। उस पर करेले पर नीम की तरह थी हॉलीवुड की सफल स्पाइडर मैन फ्रैंचाइज़ी की फिल्म स्पाइडर मैन नो वे होम।  इस फिल्म ने पुष्पा की राह कठिन बनाई थी।  अगले हफ्ते बॉलीवुड की क्रिकेट पर फिल्म '८३ और हॉलीवुड से कीअनु रीव्स की विज्ञानं फंतासी फिल्म मैट्रिक्स रेसररेक्शन।  इतनी कड़ी स्पर्द्धा के बीच भी विजेता बनी अल्लू अर्जुन की फिल्म  पुष्पा द राइज।  फिल्म ने कन्नड़ सुपरस्टार यश की फिल्म केजीएफ चैप्टर २ को पछाड़ दिया था। आज यह फिल्म ७५ करोड़ से अधिक का कारोबार कर चुकी है । पुष्पा के साथ ही एक अखिल भारतीय सितारे अल्लू अर्जुन का आगमन हो गया था सुना गया है कि अल्लू अर्जुन की भविष्य में बनने वाली सभी फ़िल्में हिंदी में भी होंगी ।


तेलुगु सुपर सितारों के दो सप्ताह - फिल्म राधे श्याम से दर्शकों को दक्षिण के निर्देशक राधा कृष्ण  कुमार की कलात्मक प्रतिभा से परिचित होने का अवसर मिलता ।  इसके अलावा दर्शक जगपति बाबु, प्रियदर्शी, सत्यन और जयराम की प्रतिभा से भी परिचित हो जाते । प्रभास  की २०२२ में प्रदर्शित होने वाली दूसरी फिल्म सलार हो सकती है।  प्रशांत नील निर्देशित फिल्म सालार १४ अप्रैल २०२२ को प्रदर्शित होनी है।  प्रभास की इस साल प्रदर्शित होने वाली तीसरी फिल्म मर्यादा पुरुषोत्तम राम पर फिल्म आदिपुरुष है।  तानाजी द अनसंग वारियर के निर्देशक ओम राउत निर्देशित आदिपुरुष ११ अगस्त २०२२ को प्रदर्शित होगी।


यश का दूसरा चैप्टर - हिंदी बेल्ट में भी सुपरस्टार बन गया एक दूसरा नाम यश का है।  यश कन्नड़ फिल्म सितारे हैं।  उनकी २०१८ में प्रदर्शित एक्शन फिल्म केजीएफ़ चैप्टर १ के हिंदी संस्करण ने बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख़ खान की फिल्म जीरो को धूल कहता दी थी। केजीएफ़ चैप्टर १ की सफलता ने यश को अखिल भारतीय छवि वाला अभिनेता बना दिया गया है। यही कारण है कि इस फिल्म का दूसरा हिस्सा केजीएफ़ चैप्टर २, बड़े बजट और संजय दत्त और रवीना टंडन जिसे बॉलीवुड सितारों के साथ बनाया जा रहा है।  यह हिंदी दर्शकों का दक्षिण के इस सितारे पर विश्वास का प्रमाण है। केजीएफ़ चैप्टर २, १४ अप्रैल २०२२ को प्रदर्शित हो रही है।



सुदीप की फंतासी विक्रांत रोणा - यश के अलावा कन्नड़ फिल्मों के एक अन्य सितारे किच्चा सुदीप से हिंदी फिल्म दर्शक रामगोपाल वर्मा की फिल्मों फूँक, फूँक २, रण, रक्त चरित्र १ और २ तथा दबंग ३ के माध्यम से पहले से ही परिचित हैं।  हालाँकि, इन सभी में सुदीप प्रमुख भूमिका में नहीं थे। लेकिन, अपनी फंतासी एडवेंचर एक्शन फिल्म विक्रांत रोणा से वह पूरा भारत क्या दुनिया में छा सकते हैं। इस फिल्म में सुदीप फैंटम जैसी भूमिका में होंगे। यह फिल्म हिंदी सहित दुनिया की १४ भाषाओं में एक साथ प्रदर्शित होगी।  हिंदी बेल्ट के दर्शक इस फिल्म की उत्सुकता से प्रतीक्षा कर रहे हैं।  विक्रांत रोणा २४ फरवरी २०२२ को प्रदर्शित हो रही है। इस फिल्म को एक ओटीटी प्लेटफार्म से १०० करोड़ का प्रस्ताव मिला है ।


चुनौती ही चुनौती - दक्षिण की चुनौती यही नहीं रुक रही।  दक्षिण के अभिनेता अपनी फिल्मों को बॉलीवुड के सुपर सितारों के खिलाफ भी प्रदर्शित करने में नहीं हिचक रहे।  २४ फरवरी को प्रदर्शन के लिए तैयार सुदीप की फिल्म विक्रांत रोणा, बॉलीवुड के सितारे रणवीर सिंह की हास्य फिल्म जयेश भाई जोरदार को चुनौती देने में नहीं हिचक रही।  १४ अप्रैल को तो कहर  बरप जायेगा।  इस दिनांक को रिलीज़ हो रही आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्डा को तेलुगु और कन्नड़ फिल्मों के सुपर सितारों प्रभास की सालार और किच्चा सुदीप की फिल्म विक्रांत रोणा में घेर रखा है।  यह दिलचस्प त्रिकोणात्मक  सामना हो सकता हो सकता है। सालार के प्रभास दो महीने बाद फिर से बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार की फिल्म रक्षा बंधन को चुनौती देते नज़र आ रहे हैं।  उनकी फिल्म आदिपुरुष प्रदर्शित हो रही है।


नहीं आखिरी सुपरस्टार - फिलहाल, फिल्मों की रिलीज़ का  कैलेंडर बना है, उसे दृष्टि में रखे तो  अगस्त के अंतिम सप्ताह में  बॉलीवुड सितारों को दक्षिण  से एक नयी चुनौती मिल सकती है।  पुरी जगन्नाथ की  एक्शन फिल्म लाइगर से तेलुगु फिल्मों के युवा सितारे विजय देवेराकोण्डा का आगमन हो रहा है।  वैसे इस निमंत्रण को बॉलीवुड के बड़े फिल्म निर्माता करण जोहर ने  खुद दिया है।  विजय देवेराकोण्डा की फिल्म अर्जुन रेड्डी के रीमेक कबीर सिंह से बॉलीवुड अभिनेता  शाहिद कपूर के करियर को बड़ा सहारा मिला था।

कुछ बॉलीवुड की १६ जनवरी २०२२

अब सलमान के राडार पर सूरज - सलमान खान ने, आयुष शर्मा के बाद, सूरज पंचोली को भी घोड़ा बनाने की ठान ली है। सूरज पंचोली का फिल्म डेब्यू सलमान खान निर्मित फिल्म हीरो (२०१५) से हुआ था। फिल्म बड़ी फ्लॉप हुई। सूरज पंचोली हीरो नहीं खच्चर साबित हुए थे। जिया खान की कथित हत्या के आरोप में फंसे सूरज की अगली दो फ़िल्में सॅटॅलाइट शंकर और टाइम टू डांस भी बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह लुढ़क गई। इस समय उनके निर्देशक प्रकाश नाम्बियार की बायोपिक फिल्म हवा सिंह में मुक्काबाज़ हवा सिंह की भूमिका करने की खबर है। मुक्का सिंह का ऐलान फरवरी २०२० में हुआ था। इससे फिल्म के बनने की सुस्त रफ़्तार का पता चलता है। सूरज पंचोली की सलमान खान की प्रस्तुति तेलुगु फिल्म गुरुठंडा शीतकालम की रीमेक होगी। गुरुठंडा शीताकालम भी २०२० में प्रदर्शित कन्नड़ फिल्म लव मॉकटेल की रीमेक थी। यहाँ बताते चलें कि गुरुठंडा शीतकालम अभी प्रदर्शित नहीं हुई है। यह रोमांटिक ड्रामा फिल्म सच्चे प्यार की खोज में भटक रहे एक युवा की है।



विक्रांत रोणा को १०० करोड़ ! - हिंदी में रिलीज़ हो रही कन्नड़ फिल्म विक्रांत रोणा को एक ओटीटी प्लेटफार्म द्वारा १०० करोड़ का प्रस्ताव दिया है। इस प्लेटफार्म के मुताबिक विक्रांत रोणा हॉलीवुड के स्तर की फिल्म है। इस लिए इसे पूरी दुनिया में स्ट्रीम किया जा सकता है। इस खबर पर फिल्म के निर्माता ने यह स्वीकार तो किया है कि विक्रांत रोणा के लिए १०० करोड़ का प्रस्ताव मिला है। पर उनका मानना है कि फिल्म को अच्छे ढंग से बड़े परदे पर ही दिखाया जा सकता है। इसलिए निर्माता जैक मंजुनाथ ने साफ़ कर दिया है कि उनकी फिल्म विक्रांत रोणा थिएटर में ही २४ फरवरी २०२२ को प्रदर्शित होगी। यह फिल्म सब से बड़ी रिलीज़ कही जा सकती है। फिल्म ५५ देशों में १४ भाषाओँ में रिलीज़ की जायेगी। कन्नड सुपरस्टार किच्छा सुदीप की यह एक्शन एडवेंचर फंतासी फिल्म अनूप भंडारी ने निर्देशित की है। फिल्म से नए चेहरे नीता अशोक का इंडस्ट्री से परिचय हो रहा है। फिल्म से बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री जैक्वेलिन फर्नांडेज का भी कन्नड़ फिल्मो में प्रवेश भी होने जा रहा है।



पूजा हेगड़े क्यों है बेहद खुश ! - कुछ हफ़्तों पहले पूजा हेगड़े की प्रभास के साथ रोमांस फिम फिल्म 'राधे श्याम' का ट्रेलर रिलीज हुआ था। ट्रेलर में पूजा परी जैसी लग रही थी। पूजा इस फिल्म में प्रेरणा की भूमिका कर रही है, जो प्रभास द्वारा निभाए गए ज्योतिष किरदार के प्यार में पड़ जाती है। प्रभास एक ऐसे ज्योतिषी का किरदार निभा रहे है जो भविष्य भी सच सच बांच सकता है। इस जानने के लिए बड़े बड़े लोग आते है। दोनों के प्यार में कई उतार चढाव देखने को मिलेगा। ट्रेलर से मिल रहे अपार प्यार के बारे में पूजा हेगड़े का कहना है कि "बहुत अच्छा लगा रहा है लोगों  का इतना प्यार देख कर। लोग फिल्म को देखने के लिए बहुत उत्साहित है। मेरे किरदार प्रेरणा में अपने प्यार के लिए लड़ने का साहस है जो ट्रेलर के माध्यम से दर्शको तक अच्छी तरह से पहुंच गया है।" 



विक्रम वेधा का दूसरा शिड्यूल लखनऊ में पूरा - अभिनेता सैफ अली खान ने, तमिल फिल्म विक्रम वेधा की हिंदी रीमेक फिल्म विक्रम वेधा का दूसरा शिड्यूल लखनऊ में पूरा कर लिया गया है।  तमिल फिल्म में पुलिस अधिकारी विक्रम की भूमिका माधवन ने की थी और गैंगस्टर वेधा की भूमिका में विजय सेतुपति थे। मूल निर्देशक जोड़ी की हिंदी रीमेक में यह भूमिकाये क्रमशः सैफ अली खान और हृथिक रोशन ने की है। फिल्म ३० सितम्बर २०२२ को पूरी दुनिया में प्रदर्शित होगी।



रंजिश ही सही की परवीन बाबी अमला पॉल - वूत सेलेक्ट पर १३ जनवरी २०२२ से स्ट्रीम हो रही वेब सीरीज रंजिश ही सही की कई विशेषताएं है। यह सीरीज महेश भट्ट की सीरीज है। दूसरी यह कि यह प्रेम त्रिकोण सीरीज है। तीसरी यह कि यह महेश भट्ट के परवीन बाबी के साथ विवाहेतर संबंधों के कारण प्रेम त्रिकोण है। फिल्म में महेश भट्ट की भूमिका ताहिर राज भसीन और उनकी पत्नी की भूमिका अमृता पुरी कर रही हैं। सीरीज की सबसे बड़ी विशेषता परवीन बाबी की भूमिका करने वाली अभिनेत्री है। इस भूमिका को तमिल, तेलुगु , कन्नड़ और मलयालम फिल्म अभिनेत्री अमला पॉल कर रही है। रंजिश ही सही अमला पॉल का पहला हिंदी प्रोजेक्ट है। वह दक्षिण में अपनी सेक्स अपील के अलावा बेहतरीन अभिनय के लिए भी जानी जाती है। उनके नाम के आगे टंगे ढेरों पुरस्कार इसकी पुष्टि करते हैं। सीरीज के निर्देशक पुष्प दीप भरद्वाज हैं।



बुल्गारिया के जंगल में एनटीआर जूनियर की दौड़ - तेलुगु फिल्म अभिनेता एनटीआर जूनियर एक मल्टी टैलेंटेड सुपरस्टार है। अब वह एस एस राजामौली निर्देशित फिल्म आरआरआर से कई दूसरी भाषाओं के लोगों के दिलों पर राज करने की तैयारी कर रहे है। आर आर आर के प्रमोशन के दौरान राजामौली ने एनटीआर जूनियर सबसे चर्चित रनिंग सीक्वेंस के बारे में दिलचस्प कहानी बताई । एनटीआर जूनियर के परिचय दृश्य के बारे में बात करते हुए निर्देशक ने खुलासा किया कि अभिनेता ने लगभग पांच से छह महीने तक अपने शरीर को किरदार के अनुरूप ढाला। उन्हें बुल्गारिया के जंगल में दौड़ाया गया । राजामौली ने अभिनेता को असली सीक्वेंस के दौरान सरप्राइज कर दिया, क्योंकि एनटीआर ने जूते पहनकर सीन का अभ्यास किया था।हालांकि अभ्यास के दौरान एनटीआर जूनियर को कोई चोट नहीं आयी, लेकिन उनके पैर में  जंगल के कांटे और नुकीले पत्थर चुभ गए थे । राजामौली ने बताया कि अभिनेता के दौड़ने से पहले फिल्म की टीम ने प्रोफेशनल फाइटर के  साथ सीक्वेंस का परीक्षण किया था। साधारणतः अभिनेता फाइटर की तरह तेज रफ़्तार में नहीं दौड़ पाते है लेकिन एनटीआर जूनियर ने लोकेशन पर उसी तरह दौड़ कर  सभी को चौंका दिया। एनटीआर जूनियर फिल्म आरआरआर  में स्वतंत्रता सेनानी कोमाराम भीम की भूमिका कर रहे है।

Saturday, 15 January 2022

दस लाख पार #Samantha और #AlluArjun पर फिल्माया गया Pushpa का Oo Bolega ya Oo Oo Bolega



अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा द राइज पार्ट १ का गीत ऊ बोलेगा या ऊ ऊ बोलेगा साला, फिल्म को हिंदी बेल्ट में हिट बनाने वाला एक बड़ा कारक है. इस गीत में अल्लू अर्जुन के साथ तेलुगु फिल्म स्टार सामंथा प्रभु अपनी मादक देह को कामुक ढंग से थिरका रही हैं. यही कारण है कि यह गीत १० लाख से अधिक लोगों द्वारा देखा जा चुका है. 

पर यह गीत विवादों में आ चुका है. कहा जा रहा है कि यह गीत सभी पुरुषों को लम्पट बताने वाला है. इसके बोलों में कामुकता और घटियापन है. इस गीत की धुन देवी श्री प्रसाद ने तैयार की है. गीत के बोल चन्द्र बोस ने लिखे है. 

संगीतकार देवी श्री प्रसाद बचाव करते हुए, इस गीत को हर पुरुष पर आरोप नहीं मानते. उनका कहना है कि इस गीत में सन्देश है. यह गीत एक राजनीतिक दल के समारोह में हो रहा है. यहाँ इसी प्रकार के लोगों का जमावडा है. 


अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा द राइज पार्ट १ ने हिंदी बेल्ट में धमाकेदार कारोबार किया है. यह फिल्म अब तक ८५ करोड़ से अधिक का कारोबार कर चुकी है. तेलूग सुपरस्टार अल्लू अर्जुन का जादू हिंदी दर्शकों के सर चढ़ कर बोल रहा है. 

Friday, 14 January 2022

विद्युत जामवाल की फिल्म आईबी 71

 


एक्शन सुपरस्टार विद्युत जामवाल अपने प्रोडक्शन हाउस 'एक्शन हीरो फिल्म्स' को लॉन्च करके अब निर्माता बन गए है | जो राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्ममेकर संकल्प रेड्डी के साथ अपनी पहली जासूसी थ्रिलर फिल्म  'आईबी 71' बना रहे है | फिल्म के माध्यम से दर्शकों को शानदार कहानी दिखाने के लिए हमारे कंट्री बॉय विद्युत ने फिल्म का पहला शेड्यूल मुंबई में शुरू कर दिया है। निर्माता जामवाल के लिए यह एक नई शुरुआत है और उनकी पहली फिल्म शूटिंग फ्लोर पर आ गई है  |

 

अभिनेता विद्युत जामवाल इसमें एक खुफिया अधिकारी की भूमिका निभा रहे है, फिल्म  'आईबी 71' एक सच्ची घटना पर आधारित है कि कैसे भारतीय खुफिया अधिकारियों ने पूरे पाकिस्तानी दफ्तर को चकमा दिया और हमारे सशस्त्र बलों को दो मोर्चों के युद्ध का सामना करने के लिए आवश्यक सहायता दी  । इस दमदार  फिल्म की कप्तानी यानि निर्देशन संकल्प रेड्डी कर रहे है , जिन्होंने फिल्म 'गाज़ी' के संवेदनशील विषय को बहुत अच्छी तरह से परोसा था |

 

फिल्म के पहले शेड्यूल के बारे में बात करते हुए, निर्माता-अभिनेता विद्युत जामवाल का कहना है कि “यह मेरे प्रोडक्शन हाउस 'एक्शन हीरो फिल्म्स' के लिए एक नई शुरुआत है। मैं एक ऐसी फिल्म का समर्थन करने को लेकर रोमांचित हूं, जो इतिहास के एक गौरवशाली अध्याय को फिर से दोहराएगी | यह खुफिया अधिकारियों की प्रतिभा की कहानी है, जिन्हें मैं तहे दिल से सलाम करता हूं। मैं और मेरी टीम आभारी है कि हम इस साल की शुरुआत रोमांचक तरीके से कर रहे है ।"

 

निर्देशक संकल्प रेड्डी कहते है कि  " 'आईबी 71' की शूटिंग जोरों पर शुरू हो गई है। हम सभी इसकी कहानी को दर्शकों के सामने इस तरह लाने के लिए उत्साहित हैं, जिससे भारत के गुमनाम नायकों के लिए सेलिब्रेशन होगा | यह एक ऐसी फिल्म है जो हीरो होने के मायने की असली परिभाषा बताएगी मुझे बेहद खुशी है कि हमने अच्छी शुरुआत की है।"

 

भूषण कुमार ( टी-सीरीज़ के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर ) कहते है कि “हम 2022 की शुरुआत अपने खुफिया अधिकारियों को सम्मान और उत्साह देने के साथ कर रहे हैजो बिना किसी श्रेय के हमारी रक्षा करते है। हम उन्हें 'आईबी 71' से सम्मानित करने की आशा करते है मुझे बहुत गर्व हो रहा है कि दिल को छू लेने वाली इतनी बड़ी कहानी का समर्थन कर रहा हूँ | ”

 

निर्माता शिबाशीष सरकार का कहना है कि '' 'आईबी 71' की शूटिंग शुरू हो गई है जिसे लेकर मैं उत्साहित हूँ यह फिल्म है बहुत सारे हीरो के बारे में जो सबके सामने उजागर नहीं हुए है हमें उम्मीद है कि हम इस कहानी को नए तरीके से बताएंगे और दर्शकों को भारतीय इतिहास के उस हिस्से की एक झलक दिखाएंगे जिससे यह प्रेरित है |"

 

'आईबी 71' को गुलशन कुमार, टी-सीरीज फिल्म और रिलायंस एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत किया गया है। फिल्म में विद्युत जामवाल मुख्य भूमिका में हैं और भूषण कुमार, 'एक्शन हीरो फिल्म्स' और रिलायंस एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित है | इसके सह- निर्माता अब्बास सैय्यद है और निर्देशक संकल्प रेड्डी है | फिल्म की कहानी आदित्य शास्त्री ने लिखी है और स्क्रीनप्ले 'स्टोरीहाउस फिल्म्स एलएलपी' द्वारा किया गया है | 

बर्लिन' में एक साइन लैंग्वेज विशेषज्ञ अपारशक्ति खुराना



कई फिल्मों में बेहद मज़ेदार किरदार निभाने के बाद अपारशक्ति खुराना फिल्म निर्माता अतुल सभरवाल के साथ मुख्य भूमिका में अपनी अगले प्रोजेक्ट को लेकर रोमांचित हैं, जिसके बारे में उनका कहना है कि यह दर्शकों और उनके फैंस को आश्चर्यचकित करेगा। 'बर्लिन' नाम की सस्पेंस थ्रिलर में कथित तौर पर अपारशक्ति को मूक और बधिरों के लिए एक सांकेतिक भाषा विशेषज्ञ के रूप में दिखाया जाएगा।

 

मल्टी टैलेंटेड अभिनेता ने कहा, 'नया दिन, नई चुनौती। 'बर्लिन' एक ऐसा प्रोजेक्ट है जिसने मुझे पहले दिन से ही अत्यधिक उत्साहित कर दिया था - क्यों की विशुद्ध रूप से एक अभिनेता के रूप में यह मेरे लिए एक चैलेंज है। अतुल सभरवाल थ्रिलर में एक साइन लैंग्वेज विशेषज्ञ की तरह किसी का किरदार निभाना ठीक उसी तरह का काम है जिसे करने के लिए मैं बहुत लंबे समय से इंतजार कर रहा था।"

 

इस फिल्म के निर्देशक के बारे में बात करते हुए, अपारशक्ति ने आगे कहा, "अतुल सर आपसे अपेक्षा करते हैं कि आप टॉप फॉर्म में होंगे जिस प्रकार की ऊर्जा आप अपने साथ सेट पर लाते है। उनके लेखन और निर्देशन के प्रति उनके दृढ़ विश्वास को देखना आश्चर्यजनक है।"

 

इस फिल्म के साथ ही अतुल सभरवाल पहली बार किसी फिल्म के लिए अपारशक्ति के साथ काम करेंगे। बर्लिन को ज़ी स्टूडियो, सभरवाल और मानव श्रीवास्तव द्वारा यिप्पी की ये मोशन पिक्चर्स के तहत सह-निर्मित किया जाएगा। हम सभी पहले से ही इस प्रोजेक्ट के लिए काफी उत्साहित हैं और बर्लिन की पूरी टीम को बधाई देते है।


फ़िल्म 'सेल्फी' से 'देसी म्यूजिक फैक्ट्री' फ़िल्म संगीत में कदम



स्वतंत्र रूप से बनाए गए गानों की शानदार सफलता के बाद 'देसी म्यूजिक फैक्ट्री' के फाउंडर और सीईओ अंशुल गर्ग म्यूजिक पार्टनर के रूप में धर्मा प्रोडक्शन्स की कॉमेडी ड्रामा 'सेल्फी' के लिए एक साथ जुड़ गए है | इस म्यूजिक लेबल ने अब तक दिल को करार आया, नेहु दा व्याह, लैला, चॉकलेट और ख्याल रख्या कर, कोका कोला , धीमे धीमे जैसे कई सारे चार्टबस्टर्स दर्शकों के सामने पेश किये हैं | स्वतंत्र संगीत परिदृश्य पर अपना राज करते हुए बैनर ने अब एक बड़ी छलांग लगाई है और भारत के सबसे प्रतिष्ठित प्रोडक्शन उत्पादन दिग्गजों में से एक के साथ हाथ मिला लिया है| इस सहयोग से गर्ग का म्यूजिक बैनर 'देसी म्यूजिक फैक्ट्री' फिल्म संगीत की दुनिया में अपना पहला कदम रखने जा रहा है |  यह सुपरहिट मलयालम फिल्म  'ड्राइविंग लाइसेंस' का रीमेक है| फिल्म 'सेल्फी' को 'धर्मा प्रोडक्शन्स', 'पृथ्वीराज प्रोडक्शन्स', 'मैजिक फ्रेम्स' और 'केप ऑफ़ गुड फिल्म्स' प्रस्तुत कर रहे हैं| इस फिल्म में अक्षय कुमार और इमरान हाशमी मुख्य भूमिका में नज़र आएगे। भारतीय मनोरंजन जगत के क्रिएटिव दिग्गजों के सहयोग में बनने वाली फिल्म 'सेल्फी' का निर्देशन 'गुड न्यूज' फेम निर्देशक राज मेहता करेंगे |

 

'देसी म्यूजिक फैक्ट्री' के साथ जुड़ने पर धर्मा प्रोडक्शन्स के करण जौहर का कहना है कि " फिल्म 'सेल्फी' के अनाउंसमेंट से ही साफ समझ में रहा है कि यह किस प्रकार की फ़िल्म है। इसका एक मुख्य आकर्षण इसका संगीत है जो कहानी को प्राण डालने का काम करता है | अनाउंसमेंट का माहौल , धुन, संगीत वाद्य और भाषा सब कुछ 'देसी म्यूजिक फैक्ट्री' जिस प्रकार के संगीत बनाते है उससे पुरा मेल खाती है और इस प्रकार के गाने वो वर्षो से बनाते आ रहे हैं| यह लेबल भारत की सांस्कृतिक पहचान को दुनिया के सामने लाता रहा है और मुझे बहुत अच्छा लग रहा है कि ये हिटमेकर्स को हमारे साथ जुड़ गए हैं|"

 

धर्मा प्रोडक्शन्स के सीईओ अपूर्व मेहता का कहना है कि  “दर्शक और श्रोता अब अधिक स्मार्ट हो गए है और हम एक ऐसे इंडस्ट्री है जो अत्यधिक तेजी से आगे बढ़ रहा है। हम कहानियों को बताने का नया तरिका खोज रहे है, हम ऐसी प्रतिभा की खोज कर रहे है जो संगीत के माध्यम से एक कहानी को बता सके |  कहानियों के प्रभाव को बढ़ाने के लिए हमारी फिल्मों में गीतों को व्यापक रूप से बुना गया हैं। हम उम्मीद करते है कि 'सेल्फी' के साथ की गई संधि में भी शानदार कमाल दिखाई देगा और इस संधि के साथ हम अपनी क्रिएटिव ताकत को बढ़ाते हुए दर्शकों को एक यादगार अनुभव देंगे।”

 

पृथ्वीराज प्रोडक्शन्स की प्रोड्यूसर और पार्टनर सुप्रिया मेनन पृथ्वीराज कहती है कि  ''संगीत 'सेल्फी' का एक अनिवार्य हिस्सा है और हमें खुशी है कि कहानी को  'देसी म्यूजिक फैक्ट्री' गानों के माध्यम पेश करेगी। बहुत ही ख़ुशी की बात है भारतीय संगीत के लिए विश्व स्तर की सोच रखने वाले संगीत निर्माता फिल्म के साथ जुड़ गए हैं|"

 

देसी म्यूजिक फैक्ट्री के फाउंडर और सीईओ अंशुल गर्ग का कहना है कि  ''मुझे बेहद ख़ुशी है कि धर्मा प्रोडक्शन्स के साथ हम फिल्म संगीत क्षेत्र में कदम रख रहे है | यह प्रोडक्शन हाउस दर्शकों के लिए आइकॉनिक म्यूजिक बनाने के लिए जाना जाता है | स्वतंत्र संगीत से बॉलीवुड में प्रवेश करना और वो भी अक्षय कुमार और इमरान हाशमी अभिनीत फिल्म 'सेल्फ के साथ, यह मेरे लिए सम्मान की बात है। देसी म्यूजिक फैक्ट्री की पूरी टीम उत्साहित है और हम उम्मीद कर रहे हैं कि इस सहयोग से अद्भुत संगीत दर्शकों के सामने आएगा |" 

 

फिल्म 'सेल्फी' का निर्देशन राज मेहता कर रहे है और यह (स्वर्गीय)अरुणा भाटिया, हिरू यश जौहर, सुप्रिया मेनन, करण जौहर, पृथ्वीराज सुकुमारन, अपूर्व मेहता और लिस्टिन स्टीफन द्वारा निर्मित है | यह फिल्म  2022 में सिनेमाघरों में दस्तक देगी | अब जल्द ही शुरू होगी असली फोटोग्राफी !


विक्रम गोखले की कोरोना लॉकडाउन पर फिल्म में रुपाली सूरी?

 


मायानगरी में कहते न कि अगर शुरुवात अच्छी हो तो सफर के रास्ते भी आसान हो जाते हैं, और अगर साथ दिलचस्प हो तो रास्ते आसानी से कट भी जाते हैं। जी ही एक्ट्रेस रुपाली सूरी उन्ही में से एक हैं जिन्होंने अपने कैरियर के शुरुवात में एक्ट्रेस रत्ना पाठक शाह के साथ एक इंटर नेशनल फीचर फिल्म 'डैड होल्ड माय हैंड' में काम किया और काफी सराही गयी और अब वेटेरन एक्टर विक्रम गोखले की डायरेक्शन में बनी शार्ट फ़िल्म ' कुछ सीखे' में रुपाली दिखाई देने वाली हैं।

 

लॉक डाउन में पति पत्नी के रिश्ते पर बनी इस शार्ट फ़िल्म को खुद विक्रम गोखले ने लिखा हैं, एडिट किया हैं, कंपोज़ किया हैं और डायरेक्शन भी दिया हैं। जब दुनिया लॉक डाउन में घरों में कैद थी, कही घरों में रिश्ते मजबूत हो रहे थे तो कही उन्ही रिश्तों में कड़वाहट आ रही थी । पति और पत्नी के खट्टी मीठी अनबन को बहुत ही खूबसूरती से विक्रम जी ने कैमरे में उतारा हैं ।कहानी के बारे में  विक्रम गोखले कहते हैं "  जहाँ एक महिला घर की रसोई संभालती हैं  और पुरुष बाहर का काम करते हैं। लेकिन  लॉक डाउन के वक़्त पुरुष भी रसोई के काम में मदद कर रहे थे। पर मजबूरी में घरों में बैठकर रोजमर्रा के कामो को कर बोर भी हो रहे थे ऐसे में बर्तन धोकर, खाना बनाकर पति को ये एहसास होता हैं कि घर के काम मे भी बहुत शिद्दत और मेहनत लगती हैं जो आसान नही हैं । यहां हम कुछ दिनों से घर मे बैठकर रसोई और घर का काम संभाल नही पा रहे हैं और वही बीवियां सब कुछ सैक्रिफाइस कर अपना पूरा वक़्त घर को बनाने में देती हैं " । पति और पत्नी के मीठे नोंक झोंक की फ़िल्म 'कुछ सीखे' एक सोशल मेसेज देती हैं कि महिला के समर्पण और त्याग का अहसास पुरुषों को होना चाहिए ।

 

एक्ट्रेस रुपाली सूरी भी विक्रम सर की इस फिल्म में काम करके बेहद उत्साहित है इतना ही नही रुपाली ने विक्रम गोखले के साथ एक और फ़िल्म की हैं जिसका नाम हैं 'आर्गेनिक दोस्ती ' जो एक युवा महिला और एक वृद्ध पुरुष के नेक दोस्ती के रिश्ते को दर्शाती हैं । इस फ़िल्म में विक्रम गोखले ने अभिनय भी किया हैं। विक्रम जी के बारे में रुपाली कहती है कि " विक्रम सर अपने आप में एक्टिंग की इंस्टिट्यूट हैं मुझे उनसे बहुत कुछ सीखने को मिल रहा हैं वो मुझे डांटते भी हैं लेकिन उनकी डांट में भी बहुत ज्ञान हैं। वो उन एक्टर्स में से हैं जो कला की गहराई को समझते हैं और उसी में रहकर काम करते हैं। उनके साथ रहकर मेरी एक्टिंग की पिलर मजबूत हो गयी हैं " ।

 

वही रुपाली सूरी के बारें में विक्रम गोखले कहते हैं कि " रुपाली एक बहुत अच्छी अदाकारा हैं । वो एक अच्छी स्टूडेंट हैं । बातों को बहुत ही बारीकी से सुनती और समझती हैं। अगर उसे एक अच्छा निर्देशन मिलेगा तो वो आगे कमाल करेगी " ।

 

आपको बता दे कि विक्रम गोखले एक वेब सीरीज को लिख रहे हैं जिसमें रुपाली दिखाई दे सकती हैं । इसके अलावा रुपाली बहुत ही जल्द अच्छे प्रोजेक्ट में दिखाई देंगी।

गौतम गुलाटी, हिमांश कोहली और हेली दारूवाला भूषण की मेरी तरह

 


हिमांश कोहली, हेली दारूवाला और गौतम गुलाटी एक  प्रेम गीत 'मेरी तरह' के लिए एक साथ आए। भूषण कुमार की टी सीरीज  द्वारा निर्मित इस गाने को जुबिन नौटियाल और पायल देव ने स्वरबद्ध किया है। यह दर्शकों को एक छोटे शहर की प्रेम कहानी से रूबरू कराता है , जाहिर तौर पर यह गाना सभी के दिलों को छू जायेगा।

 

 

कुणाल वर्मा द्वारा लिखित और पायल देव द्वारा रचित, 'मेरी तरह' इस गाने को नवजीत बुट्टर द्वारा निर्देशित किया गया है और इसे राजस्थान के उपनगरों में शूट किया गया है।

 

 

हिमांश, गौतम और हेली सबसे लोकप्रिय अभिनेताओं में से हैं और हमने महसूस किया कि इस ट्रैक के लिए उन्हें एक साथ लाना उनके प्रशंसकों और दर्शकों के लिए कुछ ऐसा होगा जिसे वे देखने की उम्मीद करते है। आप निश्चित रूप से उन्हें मेरी तरह में बहुत ही दिलचस्प अवतार में देखेंगे।"

 

 

हिमांश कोहली कहते हैं, "भूषण जी के साथ काम करना बेहद सौभाग्य की बात है और टी-सीरीज़ के साथ हर सहयोग सफल रहा है और इसे दर्शकों का अपार प्यार मिला है। मैं उम्मीद करता हूं की दर्शक मेरी तरह को भी असीम प्रेम बरसाएंगे। इस गाने ने मेरी पुरानी यादें ताजा कर दी हैं, क्योंकि मैंने चैनल वी के शो हमसे है लाइफ में हेली के साथ अपना पहला ऑन स्क्रीन प्रोजेक्ट शेयर  किया था, लाेगों को हमारे बीच की केमेस्ट्री काफी पसंद आई थी, उम्मीद  है इस गाने में भी लोग हमारी जोड़ी को पसंद करेंगे।"

 

 

हेली दारूवाला कहती हैं कि ," हिमांश और मैंने अपना एक्टिंग करियर साथ में शुरू किया था। फैंस ने हमारी जोड़ी की खूब सराहना की थी और प्यार बरसाया था। मेरी तरह इस गाने में लोगों को मेरे और हिमांश के बीच एक अलग ही इक्वेशन देखने को मिलेगा। मैं उम्मीद करती हूं कि लोग इस गाने में हमारी केमेस्ट्री को पसंद करेंगे।"

 

 

अभिनेता गौतम गुलाटी कहते हैं कि,"  मेरी तरह बहुत ही खूबसूरत गाना है। इस गाने के म्यूजिक से लेकर विजुअल तक आपको अंत तक जोड़े रखेगा। हेली दारूवाला और हिमांश कोहली के साथ काम करने का अनुभव बहुत ही खास रहा, और इस गाने की वीडियो फिल्मिंग हमेशा यादगार रहेगी।"

 

 

भूषण कुमार की टी सीरीज द्वारा निर्मित सॉन्ग मेरी तरह को जुबिन नौटियाल और पायल देव द्वारा स्वरबद्ध किया गया है, कुणाल वर्मा द्वारा लिखित और पायल देव द्वारा रचित, इस गाने को नवजीत बुट्टर द्वारा निर्देशित किया गया है यह गाना 14 जनवरी को टी सीरीज के यूटयूब चैनल पर रिलीज किया जाएगा।

Wednesday, 12 January 2022

सिलाम्बरासन को VELS द्वारा डॉक्टरेट की मानद उपाधि




फिल्म मानाडु और ईश्वरन की जबरदस्त सफलता के बाद, सिलाम्बरासन के झोले में बड़े स्केल की बड़ी बजट वाली मनोरंजक फिल्में हैं, जो प्रशंसकों को उत्साहित करेंगी | तमिल सिनेमा के मल्टीटैलेंटेड अभिनेता सिलाम्बरासन के चाहने वालो की दीवानगी कमाल की है | श्री अनुराग सिंह ठाकुर (केंद्रीय मंत्री सूचना एवं प्रसारण, यूथ अफेयर्स, स्पोर्ट्स ) की उपस्थिति में चेन्नई के प्रसिद्ध इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस ,टेक्नोलॉजी और एडवांस्ड स्टडी के 11वें दीक्षांत समारोह में VELS के द्वारा डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया | 

सिनेमा में अपने शानदार काम के लिए प्रसिद्ध, सिलाम्बरासन का मानना है कि उनके लिए यह सब यादगार रहने वाला है क्योंकि इस दौरान उन्होंने अपने कॉलेज की दिनों दुबारा जिया है | अभिनेता सिलाम्बरासन के साथ- साथ डॉ. वी.जी. संथोसम (अध्यक्ष, वीजीपी ग्रुप ऑफ कंपनीज) और पद्मश्री टी. मरियप्पन (स्पोर्ट्समैन ) को भी पुरस्कार सम्मानित किया गया | 

सिलाम्बरासन ने डॉक्टरेट की उपाधि पर बात करते हुए कहा कि "भारत में इस तरह के एक सम्मानित संस्थान से डॉक्टरेट की मानद उपाधि प्राप्त करना एक सम्मान की बात है। सिनेमा हमारे देश की एक सॉफ्ट पावर है और यह हमारी संस्कृति का एक माध्यम है। हम दुनिया को सिनेमा के माध्यम से समझते हैं और मुझे बहुत ख़ुशी है कि मैं फिल्म इंडस्टी का हिस्सा हूँ जिसने मुझे इतना प्यार और समर्थन दिया है। मैं VELS के सभी लोगों धन्यवाद करता हूँ कि जिन्होंने इतना प्यार भरा स्वागत किया | मुझे लगा जैसे मैंने अपने कॉलेज के दिनों को फिर से जी लिया । मैं सभी छात्रों को उनके अच्छे भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं और मुझे खुशी है कि वे इतनी अच्छी जगह पर है |" 

सिलाम्बरासन की आने वाले प्रोजेक्ट में वेंधु थानिनधाथु काडू, पाथु थाला जो किओबेली कृष्णा द्वारा निर्देशित है और गोकुल द्वारा निर्देशित कोरोना कुमार शामिल है। @silambarasantrofficial