नक्सल समस्या पर डग्गुबाती की फिल्म - बाहुबली सीरीज की फिल्मों के भल्लाल देवा के नाम से प्रसिद्द तेलुगु फिल्म अभिनेता राणा डग्गुबती सिर्फ एक्शन पर निर्भर नहीं. वह हर जॉनर की फिल्म करते है. उन्हें किसी इमेज या बॉक्स ऑफिस का डर नहीं. इसी का उदाहरण है उनकी आगामी फिल्म विराट पर्वं. यह फिल्म १९९० के दशक में तेलंगाना (तत्कालीन आंध्र प्रदेश) की नक्सल समस्या पर आधारित फिल्म है. इस फिल्म को लिखा और निर्देशित किया है वेणु उदुगुला ने. इस फिल्म में राणा डग्गुबती की सहयोगी सई पल्लवी, प्रियमणि, आदि है. पहले यह फिल्म १ जुलाई २०२२ को प्रदर्शित होनी थी. पर अब इसे दो सप्ताह पहले यानि १७ जून २०२२ को प्रदर्शित किया जाएगा
पुष्पा से टकराएगा सालार ! - तेलुगु सुपरस्टार अल्लू अर्जुन का हिंदी पेटी के दर्शकों से भव्य परिचय कराने वाली सुकुमार निर्देशित एक्शन फिल्म पुष्पा द राइज के सीक्वल पर अधिक भव्य और प्रभावशाली बनाए जाने की तैयारी की जा रही है. इसके लिए पुष्पा के सीक्वल पुष्पा द रूल की स्क्रिप्ट और स्टारकास्ट में निरंतर परिवर्तन किया जा रहा है. निर्देशक और निर्माता पुष्पा द रूल को सचमुच रूल या शासन करने वाले फिल्म बनाने की सोच रखते हैं. यही कारण है कि फिल्म की प्रदर्शन की तिथि में परिवर्तन पर परिवर्तन किया जा रहा है. इसलिए दिसम्बर २०२२ को प्रदर्शित की जाने वाली पुष्पा द रूल अब २०२३ की ग्रीष्म ऋतू में प्रदर्शित की जायेगी. उधर एक अन्य तेलुगु फिल्म अभिनेता प्रभास की फिल्म सालार की भी चर्चा है. रोमांस फिल्म राधे श्याम के असफल हो जाने के बाद, अभिनेता प्रभास के लिए एक्शन फिल्म सालार का बड़ा महत्त्व है. इस फिल्म का महत्त्व सालार के निर्देशक प्रशांत नील के लिए भी है. क्योंकि उनकी १४ अप्रैल को प्रदर्शित फिल्म केजीएफ़ चैप्टर २ ने कीर्तिमान व्यवसाय करते हुए अपेक्षाएं बढ़ा दी है. स्वयं नील भी इस सफलता को बनाये रखना चाहते है. इसलिए वह प्रभास के वजन से भी समझौता नहीं करना चाहते. उन्होंने प्रभास से कहा है कि वह अपने वजन को काफी घटायें. इसी वजन को लेकर उन्होने सालार की शूटिंग भी रोक दी है. यही कारण है कि सालार की प्रदर्शन की तिथि को भी २०२३ की ग्रीष्म ऋतू तक टाल दिया गया है. इस प्रकार से, ट्रेड पंडितों के अनुसार अगले साल की गर्मियों में दो तेलुगु सुपरस्टारो अल्लू अर्जुन और प्रभास तथा उनकी फिल्मों केजीएफ़ चैप्टर २ और सालार का सीधा टकराव देखने को मिल सकता है.
घूमर के लिए क्रिकेट स्टेडियम में घूमेंगे अभिषेक बच्चन ! - ऐश्वर्या राय बच्चन और बेटी आराध्या के साथ कांस मेले में घूम आए अभिनेता अभिषेक बच्चन आजकल डीवाय स्टेडियम मुंबई में क्रिकेट पिच पर घूम रहे है. ऐसा करना उनकी पेशेवर मजबूरी है. क्योंकि, वह आर बल्कि निर्देशित क्रिकेट के मैदान पर फिल्म घूमर में मुख्य भूमिका कर रहे है. इस फिल्म की शूटिंग पंचगनी, मुंबई, नवी मुंबई और पुणे में हो चुकी है. स्टेडियम का शिड्यूल फिल्म का आखिरी शिड्यूल है. यानि अब बल्कि की फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन होगा. फिल्म में सैयामी खेर एक महिला क्रिकेटर की भूमिका में होंगी. इसका अर्थ यह हुआ कि अभिषेक बच्चन क्रिकेट कोच की भूमिका में होंगे. शायद चक दे इंडिया जैसी. फिल्म में सैयामी खेर के अतिरिक्त शबाना आज़मी, अंगद बेदी और शिवेंद्र सिंह डूंगरपुर की भूमिकाएं भी महत्वपूर्ण होंगी. शिवेंद्र के बारे में बताते चलें कि वह राजस्थान के राज घराने से हैं. वह क्रिकेट के मशहूर राज सिंह डूंगरपुर के भतीजे है. लेकिन, उन्हें क्रिकेट से अधिक अभिनय और फिल्म में रूचि है.
एटली निर्देशित शाहरुख़ खान की फिल्म जवान ! - विगत वर्ष घोषित शाहरुख़ खान की एटली द्वारा निर्देशित की जाने वाली फिल्म के शीर्षक की शाहरुख़ खान के प्रशंसकों को लम्बे समय से प्रतीक्षा थी. इस फिल्म के शीर्षक के अनुमान लगाये जा रहे थे. इस फिल्म में शाहरुख़ खान की दोहरी भूमिका बताई जा रही है. इस लिए फिल्म को बाप बेटा संबंधों पर फिल्म बताया जा रहा था. इसी के आधार पर फिल्म के नाम सोचे जा रहे थे.परन्तु, अब स्पष्ट हो गया है इस फिल्म का नाम जवान होगा. फिल्म जवान से दक्षिण की प्रतिभाशाली अभिनेत्री नयनतारा का बॉलीवुड से पहला परिचय होगा. इस फिल्म में प्रियामणि और सान्या मल्होत्रा को भी लिए जाने का समाचार है. फिल्म से जुड़े सूत्रों के अनुसार इस फिल्म का पहला परिचय एक टीज़र से कराया जाएगा. तब तक प्रतीक्षा कीजिए फिल्म के बारे में जानने के लिए. यह फिल्म अगले साल की गर्मियों में प्रदर्शित की जायेगी.
रिबाउंड इश्क विश्क - प्रसिद्ध संगीत कंपनी टिप्स की फिल्म निर्माण शाखा टिप्स फिल्मस ने नए चेहरों के साथ नई फिल्म की घोषणा की है. इस फिल्म का शीर्षक इश्क विश्क रिबाउंड होगा. शीर्षक से आपका अनुमान सही है. यह फिल्म टिप्स की २००३ में प्रदर्शित और केन घोष द्वारा निर्देशित युवा रोमांस फिल्म इश्क विश्क की रिबाउंड फिल्म है. इश्क विश्क से शाहिद कपूर का बॉलीवुड में प्रवेश हुआ था. दो युवा जोड़ियों की इस फिल्म में शाहिद कपूर के साथ अमृता राव, शहनाज़ ट्रेज़रीवाला और विशाल मल्होत्रा थे. इश्क विश्क रिबाउंड से रोहित सराफ, पश्मीना रोशन, जिब्रान खान और नायला ग्रेवाल इश्क विश्क को रिबाउंड करने जा रहे है. क्या ऐसा हो पायेगा ?
पांच भाषाओँ में थॉर लव एंड थंडर - हॉलीवुड फिल्म थॉर के भारतीय प्रशंसकों के लिए खुशी की खबर है कि थॉर वापस आने जा रहा है। थॉर श्रृंखला की नई फिल्म थॉर: लव एंड थंडर भारत में एक दिन पहले पहले प्रदर्शित होने जा रही है। ब्रह्माण्ड के साहसिक सुपर हीरो थॉर की मार्वेल स्टूडियोज की महागाथा थॉर लव एंड थंडर अमेरिका में प्रदर्शन से एक दिन पहले अर्थात ७ जुलाई २०२२ को भारत में प्रदर्शित हो जायेगी. इस फिल्म में दर्शक एवेंजर एन्डगेम के तीन साल बाद अपने पसंदीदा सुपर हीरो थॉर को परदे पर पूनः देख सकेंगे। दर्शक, थॉर लव एंड थंडर में अभिनेता क्रिस हेम्सवर्थ और निर्देशक तायका वेट्टी के साहसिक प्रदर्शन को थॉर रैग्नारोक की शानदार सफलता के पांच साल बाद फिर देखेंगे। ऑस्कर विजेता तायका वेट्टी द्वारा निर्देशित फिल्म में दर्शकों के पसंदीदा एवेंजर थॉर उर्फ क्रिस हेम्सवर्थ के साथ-साथ टेसा थॉम्पसन, नताली पोर्टमैन और क्रिश्चियन बेल भी अपने अनोखे चरित्र करते दिखाई देंगे। मार्वल स्टूडियोज की थोर: लव एंड थंडर भारतीय सिनेमाघरों में ७ जुलाई को अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होगी।