Sunday, 24 July 2022

कुछ बॉलीवुड की २४ जुलाई २०२२

ब्रहमास्त्र में महादेव- पार्वती ! - निर्देशक अयान मुख़र्जी की शिव ट्राइलॉजी का भविष्य बहुत कुछ ब्रह्मास्त्र पार्ट १ शिवा पर निर्भर करेगा. अयान मुख़र्जी के पास पार्ट २ और ३ के ब्लू प्रिंट है. यह फ्लोर में तभी उतरेंगे, जब ब्रह्मास्त्र की पहली कथा दर्शकों द्वारा स्वीकार की जायेगी. हालाँकि, फिल्म की उत्साहजनक पकड़ बन चुकी है. अयान मुख़र्जी भी वक़्त वक़्त पर किसी न किसी नए चरित्र का परिचय कराते रहते है. पर इतना तय है कि फिल्म शिव पार्वती की त्रयी होगी. पहला भाग शिव और इशा (पार्वती का एक नाम) की कथा है. दूसरा हिस्सा महादेव और पार्वती पर होगा. बताते हैं कि ब्रह्मास्त्र पार्ट १ के अंत में एक नए चरित्र देव का प्रवेश होगा. इसे कौन अभिनेता कर रहा होगा, पता नहीं है. पारवती की भूमिका में दीपिका पादुकोण पहले हिस्से में ही दिखाई देंगी. पर वह दूसरे हिस्से की पार्वती होंगी, अभी यह कहना जल्दबाजी होगी. अगर सब ठीक रहा तो ब्रहमास्त्र २ की शूटिंग २०२३ के अंत तक प्रारंभ होगी. पहला हिस्सा ९ सितम्बर २०२३ को हिंदी, तेलुगु तमिल,कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में प्रदर्शित होगी.




कंगना रानौत की इमरजेंसी! - कंगना रानौत, १९७५ में इंदिरा गाँधी द्वारा लगाये गए कुख्यात आपातकाल पर फिल्म इमरजेंसी बनाने जा रही है. वह इस फिल्म की निर्माता है और फिल्म में तानाशाह इंदिरा गाँधी की भूमिका करेंगी. एक अच्छी एक्टर का इंदिरा गाँधी पर फिल्म बनाना और इंदिरा गाँधी बनना अच्छी बात है. परन्तु इमरजेंसी के साथ बुरी बात यह है कि वह इस फिल्म की सब कुछ है. वह फिल्म की निर्माता बने और मुख्य भूमिका करें तो चलता है. पर बुरी बात यह है कि वह फिल्म की लेखिका भी हैं. वह फिल्म का निर्देशन भी कर रही है. फिल्मों में व्यस्त रहने वाली और राजनीतिक टिप्पणियों में व्यस्त रहने वाली कंगना रानौत ने किस गहराई से आपातकाल का विश्लेषण किया होगा, उस पर गंभीर विचार की बात है. अलबत्ता इस फिल्म की पटकथा और संवाद अनंतनाग के रितेश शाह ने लिखे है. रितेश ने नमस्ते लन्दन, कहानी, पिंक, एयरलिफ्ट और रेड की पटकथा और संवाद लिखे हैं. यह फ़िल्में गवाह हैं कि इन फिल्मों की सफलता में चुस्त, गतिशील और दिलचस्प पटकथा महत्वपूर्ण थी. इस लिहाज से इमरजेंसी की रितेश शाह की पटकथा पर किसी को अविश्वास नहीं होगा. किन्तु, फिल्म की निर्देशक कंगना रानौत है. क्या वह रितेश की पटकथा को उतनी ही चुस्ती से परदे पर उतार पाएंगी ?





बयान पर फसी सई पल्लवी - तेलुगु फिल्म अभिनेत्री सई पल्लवी कानून के घेरे में है. अपनी फिल्म विराट पर्वम के प्रचार के दौरान एक इंटरव्यू में सई पल्लवी ने एक सवाल के जवाब में कहा था कि इधर एक फिल्म आई थी, द कश्मीर फाइल्स. इस फिल्म में कश्मीर में कश्मीरी पंडितों के कत्लेआम को दिखाया गया था. अगर आप इसे धार्मिक टकराव की दृष्टि से देखते हैं तो इधर कुछ लोगों ने गाय ले जा रहे एक व्यक्ति को रोका था और जय श्री राम बोलते हुए उसे मार दिया था. अगर आप कश्मीरी पंडितों के सामूहिक नरसंहार को धार्मिक बताते हैं तो इस घटना को भी इसी दृष्टि से देखना होगा. मैं किसी भी धार्मिक हिंसा के विरुद्ध हूँ. इस प्रकार से सई ने कश्मीरी पंडितों के नरसंहार को मामूली घटना बता दिया. इस पर पूरे देश में तीव्र प्रतिक्रिया हुई. उन्हें सोशल मीडिया पर आलोचना का शिकार होना पड़ा. इसे देखते हुए उन्होंने अपनी स्थिति स्पष्ट करने की कोशिश भी की. पर इसका को प्रभाव नहीं पडा. उनके उक्त बयान पर हैदराबाद एक पुलिस शिकायत भी दर्ज की गई. पुलिस इस मामले की जांच कर रही थी. पर वह पुलिस जांच में सहयोग नहीं कर रही थी. वह इस के विरुद्ध तेलंगाना उच्च न्यायलय गई कि कश्मीरी पंडितों के नरसंहार पर उनके बयान को लेकर शुरू हुई पुलिस जांच को रद्द कर दिया जाए. परन्तु, तेलंगाना उच्च न्यायलय ने उनकी इस अपील को रद्द कर दिया और उन्हें पुलिस के सामने उपस्थित होने के निर्देश दिए.




विजय देवेराकोंडा की श्रीवल्ली - करण जोहर के शो कॉफ़ी विथ करण ७ के काउच पर इस बार बॉलीवुड को नेपोटिस्म की देन सारा अली खान और जाह्नवी कपूर होंगी. इन दोनों ही भतीजियों के फिल्म चाचा करण जोहर है. उनके काउच पर बैठी यह दोनों सितारा बेटियां पूरी मस्ती में होंगी और कुछ सच्चे कुछ झूठे किस्से सुनाएंगी और बातें बतायेंगी. इस एपिसोड में जब करण जोहर इन दोनों से पूछेंगे कि वह दोनों किसके साथ छुट्टियाँ बिताना चाहती है तो यह दोनों ही विजय देवेराकोंडा का नाम लेंगी. पर इस काल्पनिक प्रश्न का उत्तर भी पूरी तरह से काल्पनिक है. क्योंकि यह दोनों हसीनाएं अच्छी तरह से जानती है कि विजय देवेराकोंडा, अल्लू अर्जुन की पुष्पा एक्ट्रेस रश्मिका मन्दाना को डेट भी कर रहे है और प्रमोट भी कर रहे है. करण जोहर ही विजय देवेराकोंडा की पहली बॉलीवुड फिल्म लाइगर के निर्माता है. विजय की सिफारिश के करण ही करण ने रश्मिका को पांच हिंदी फ़िल्में दिलवा दी है.




मधुबाला पर बायोपिक - रुपहले परदे की वीनस मधुबाला की मृत्यु के ५३ साल बादवापसी होने जा रही है. श्वेत श्याम हिंदी फिल्मों की अदिवितीय सुंदरी मधुबाला की यह वापसी रंगीन परदे पर होगी. वास्तव मेंउन पर एक फिल्म बनाई जा रही है. हालाँकिमधुबाला पर बायोपिक फिल्म की लम्बे समय से चर्चा थी. पर अब यह ठोस धरातल पर उतरी है तो मधुर ब्रिज भूषण के कारण. मधुर मधुबाला की छोटी बहन है. उन्होंने प्रशांत सिंह और माधुर्य विजय के सहकार अपनी बड़ी बहन के सौन्दर्य को रंगीन परदे पर आत्मकथा के माध्यम से उतारने का निर्णय लिया है. अभी यह विचार बहुत अग्रिम स्थिति में है. कुछ बड़े फिल्म निर्माताओं और बड़े कलाकारों को जोड़ने की प्रक्रिया जारी है. ताकि मधुबाला पर भव्य फिल्म का निर्माण कराया जा सके. संभव है कि फिल्म की शूटिंग अगले साल प्रारंभ हो जाए.




फिल्मी हस्तियों पर केस तो बनता है - केस तो बनता है. पर रितेश देशमुख के लिए घबराने जैसी कोई बात नहीं. दरअसलयह किसी असली कोर्ट कचहरी का मामला नहीं. बल्कि छोटे परदे की कोर्ट कचहरी का मामला है. यह शीर्षक है अमेज़न मिनी टीवी के हास्य शो केस तो बनता है का. रील लाइफ में अदालत के दृश्यों वाले इस शो में रितेश देशमुख के साथ कुषा कपिला और वरुण शर्मा कचहरी चलाते दिखाई देंगे. हर सप्ताह दिखाई देने वाले इस शो का प्रीमियर २९ जुलाई २०२२ को होगा. इस शो में बॉलीवुड की कई बड़ी बड़ी हस्तियों का कोर्ट मार्शल होगा. इस कचहरी को अटेंड करने के लिए वरुण धवन,करीना कपूर खान,करण जोहर,सारा अली खान,अनिल कपूररोहित शेट्टी और बादशाह तैयार हैं. तो आप भी तैयार हो जाइये इस कोर्ट में केस की सुनवाई के लिए.




अब एक नई तिकड़ी - साजिद नाडियाडवाला ने सलमान खान और अक्षय कुमार से और ट्यूबलाइट सलमान खान और ‘८३ रणवीर सिंह की असफलता के बाद कबीर खान ने निराश हो कर अब नए समीकरण बनाने की सोच ली है. इसी का परिणाम है साजिद नाडियाडवालाकबीर खान और कार्तिक आर्यन की तिकड़ी के रूप में. यह तिकड़ी जिस फिल्म से बनेगी वह बड़े पैमाने पर बनाई जायेगी. इस फिल्म के नायक कार्तिक आर्यन होंगे. भूल भुलैया २ के बाद कार्तिक आर्यन बड़े बैनर के चहीते अभिनेता बनते दिखाई दे रहे है. कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म का साजिद नाडियाडवाला के साथ संयुक्त निर्माण कबीर खान करेंगे. वही फिल्म के निर्देशक भी होंगे. बताया जा रहा है कि यह फिल्म सच्चे कथानक पर होगी. इस फ़िल्म की शूटिंग अगले साल के प्रारंभ से शुरू हो जायेगी.




एक और पैन इंडिया फिल्म - सरवनन अरुल के नाम के चेन्नई के मशहूर रिटेल व्यवसाई को जब अभिनय के कीड़े ने काटा तो उन्होंने बिलकुल देर नहीं की. अपना नाम लीजेंड सरवनन रखा और एक पैन इंडिया फिल्म डॉक्टर एस द लीजेंड के एक विज्ञानी की भूमिका से फिल्मों में प्रवेश कर लिया. अब उनकी पहली अभिनीत फिल्म डॉक्टर एस द लीजेंड २८ जुलाई २०२२ को प्रदर्शित होने जा रही है. यह फिल्म हिंदीतमिलतेलुगुकन्नड़ और मलयालम भाषाओं में प्रदर्शित होगी. इस फिल्म का निर्देशन जेडी जेरी ने किया हैं. इस फिल्म में सरवनन की नायिका गीतिका है. पर छौंका के लिए बॉलीवुड की सेक्स बम उर्वशी रौतेला है. अब देखने वाली बात होगी कि अपने लोगों और देश के लिए अपनी शिक्षा का उपयोग करने वाले विज्ञानी पर यह फिल्म अखिल भारतीय दर्शकों द्वारा स्वीकार की जाती है.

क्या फिर सफल होगा बॉलीवुड में डकैत ?

जब तक यह लेख प्रकाशित होगा, यशराज फिल्म्स की रणबीर कपूर, संजय दत्त और वाणी कपूर अभिनीत एक्शन फिल्म शमशेरा प्रदर्शित हो चुकी होगी. यह फिल्म कितनी सफल होगी, यह आज के सप्ताहांत के समाप्त होते होते स्पष्ट हो जाएगा. पर इस फिल्म की सफलता का महत्त्व रणबीर कपूर के लिए अत्यधिक है. एक तो उनकी यह फिल्म संजू (२०१८) के चार साल बाद, प्रदर्शित हो रही है. इस फिल्म में रणबीर कपूर पहली बार एक्शन और डकैत चरित्र कर रहे है. अगर यह फिल्म सफल होती है तो रणबीर कपूर रोमांटिक इमेज के अतिरिक्त फिल्में भी सफल बनाने वाले अभिनेता बन जायेंगे. इस फिल्म के बाद उनकी बॉक्स ऑफिस पर पकड़ मजबूत होगी. इसका सीधा प्रभाव उनकी आगामी फिल्म फंतासी ब्रहमास्त्र पार्ट १ शिवा पर भी पड़ेगा.




डाकू फिल्मों का भविष्यपरन्तु, शमशेरा का महत्त्व इसके जोनर के लिए भी है. यह फिल्म डकैत एक्शन फिल्म है. फिल्म के डकैत रणबीर कपूर दोहरी भूमिका में है. रणबीर कपूर के डकैत की सफलता इस जोनर की सफ़लता भी मानी जायेगी. क्या डकैत शमशेरा सफल होगा? क्या हिंदी फिल्मों में डकैत फिल्मो का सिलसिला जमेगा?




प्रारंभिक डाकू१९६० के दशक में. बॉलीवुड में, डकैत काफी लोकप्रिय हुआ करता था. हर बड़ा अभिनेता फिल्म के परदे पर मुंह ढंके हुए, आधी रात के बाद, घोड़े पर टकबक टकबक करता धुल उड़ता निकलता था. पर हिंदी फिल्मों के इस डाकू को पहली बार अलग रूप में फिल्म आवारा में देखा गया था. आवारा के डाकू जग्गा के एन सिंह बने थे. यह डाकू जज से बदला लेने के लिए उसकी गर्भवती पत्नी का अपहरण करता है और उसके बेटे को आवारा बना देता है. राजकपूर निर्देशित फिल्म अवारा का डाकू कहानी दिशा देने के लिए गढ़ा गया था. इसके बाद, दिलीप कुमार फिल्म आज़ाद में डाकू बने दिखाई दिए. महबूब खान की फिल्म मदर इंडिया का बिरजू ऐसा लोकप्रिय डाकू चरित्र हुआ, जिसने सुनील दत्त के फिल्म जीवन को सुदृढ़ कर दिया.




डाकुओं का आत्म समर्पणमहात्मा गाँधी से प्रभावित विनोबा भावे ने भूदान यज्ञ चला कर जमींदारों से उनकी जमीन का दान करवाया, जिसे उन्होंने भूमिहीन किसानों में बांटा. १९६० में उनके प्रयत्नों से चम्बल के डाकुओं ने एक के बाद एक समर्पण करना शुरू कर दिया. इस समर्पण से सबसे अधिक प्रभावित हुए राजकपूर. कभी नेहरु की भारत की कल्पना के वशीभूत बूट पोलिश जैसी फिल्म बनने वाली राजकपूर ने विनोबा भावे के चम्बल के डाकुओं के समर्पण के कथानक पर फिल्म जिस देश में गंगा बहती है का निर्माण किया. इस फिल्म का निर्देशन राजकपूर की फिल्मों के छायाकार राधू कर्मकार ने किया था. राजकपूर डाकुओं को आत्मसर्पण के लिए प्रेरित करने वाले राजू बने थे. प्राण ने डाकू राका की भूमिका की थी. इस श्वेत श्याम फिल्म को बड़ी सफलता मिली. इस फिल्म के बाद, सुनील दत्त की फिल्म मुझे जीने दो भी डाकू कथानक पर प्रेरणात्मक फिल्म थी. सुनील दत्त दूसरी बार डाकू की भूमिका में थे.



जब नायक बने डाकूइन दो फिल्मों के बाद, बॉलीवुड में डाकू चरित्र पहली पसंद बन गया. तमाम बड़े फिल्म अभिनेता डाकू की काली नकाब में घोड़े पर धूल उड़ा रहे थे. १९६० के दशक के लोकप्रिय डाकू राजेंद्र कुमार फिल्म सूरज और दिलीप कुमार फिल्म गंगा जमुना थे. बाद में सुनील दत्त ने डाकू चरित्रों को अपनी फिल्मो प्राण जाये पर वचन न जाये और हीरा में जीवंत किया. अपने स्टाइल से परिचय देने वाले अभिनेता फ़िरोज़ खान ने फिल्म मेला में चमड़े की जैकेट पहन कर डाकू शक्ति सिंह को जीवंत किया. इसी प्रकार सत्तर के दशक में धर्मेन्द्र ने फिल्म समाधि और पत्थर और पायल में डाकू की भूमिकाएं की. अमिताभ बच्चन ने फिल्म गंगा की सौगंधराजेश खन्ना ने भोला भाला और धरम काँटा के बाद सनी देओल ने फिल्म डकैत और संजय दत्त ने जय विक्रान्ता में डाकू बन कर घुड़सवारी की. फिल्म मेरा गाँव मेरा देश में विनोद खन्ना ने डाकू चरित्र को बिलकुल नया अंदाज दिया. धर्म कांता में राजकुमार और लज्जा में अजय देवगन के डाकू चरित्र भी दर्शकों द्वारा पसंद किये गए.




रील में रियल डकैत - कुछ रियल डकैतों ने भी रील लाइफ में जगह बनाई. मोहम्मद हुसैन की सुल्ताना डाकू में दारा सिंह शीर्षक भूमिका में थे. महिला डकैत पुतली बाई पर दो फिल्मने १९७२ और १९९९ में बनाई गई. शेखर कपूर ने तो फूलन देवी पर फिल्म बैंडिट क्वीन बना कर अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त की. तिग्मांशु धुलिया की फिल्म पान सिंह तोमर में स्वर्गीय इरफ़ान खान शीर्षक भूमिका में थे. रामगोपाल वर्मा की डाकू फिल्म वीरप्पन चन्दन की लकड़ी के तस्कर वीरप्पन पर थी. २००६ में प्रदर्शित फिल्म वुंडेड इस लिहाज से अलग थी कि इस फिल्म में डकैत सीमा परिहार की भूमिका खुद सीमा परिहार ने की थी.




खलनायक भी डकैत - बॉलीवुड में केवल नायक अभिनेता ही डाकू नहीं बने, बल्कि डाकू खलनायकों ने भी बहुत लोकप्रियता प्राप्त की. इस लिहाज से शोले का गब्बर सिंह उल्लेखनीय है, जिससे अभिनेता अमजद खान ने अपने फिल्म जीवन की शुरुआत की थी. इस फिल्म के कालिया (बीजू खोटे) और साम्भा (मैक मोहन) भी काफी मशहूर हुए. इनके अलावा फिल्म प्रतिज्ञा में अजित, चुनौती में डैनी डैग्जोप्पा, लोहा और यतीम में अमरीश पुरी, चाइना गेट में मुकेश तिवारी, कच्चे धागे में कबीर बेदी, बैंडिट क्वीन मे निर्मल पाण्डेय भी अपनी खल भूमिकाओं में डाकू बने थे.


Wednesday, 20 July 2022

संगीत की समझ रखने वाले सुरेश भानुशाली



संगीत उद्योग में ज्ञात नामों में से एक श्री सुरेश भानुशाली हैं। उन्होंने भारत में छिपी प्रतिभाओं का समर्थन करने की दृष्टि से संगीत व्यवसाय में प्रवेश किया। श्री सुरेश भानुशाली को भरोसा है कि हमारे देश में विभिन्न, छिपी हुई विशिष्ट प्रतिभाएं हैं। वे उन प्रतिभाओं को भी मंच देते हैं जिन्हें खुद को चित्रित करने का अवसर नहीं मिलता है। इन बेहतरीन प्रतिभाओं को प्रदर्शित करने के लिए उन्होंने एक ही छत के नीचे विभिन्न चरणों का निर्माण किया है जो कि फोटोफिट एंटरटेनमेंट है। जैसे फोटोफिट म्यूजिक कंपनी, फोटोफिट हरियाणवी, फोटोफिट भक्ति, फोटोफिट बज़, और प्राइम स्पॉटलाइट फोटोफिट स्टूडियो पर है।

 

 

फोटोफिट स्टूडियोज, फोटोफिट और श्री सुरेश भानुशाली टीम के लिए एक और उपलब्धि है। कुछ ही समय में स्टूडियो ने मुंबई के सबसे बड़े स्टूडियो में से एक होने के कारण लोगो में अलग ही उत्साह है । फोटोफिट स्टूडियोज, वैश्विक मानकों के अनुरूप सबसे तकनीकी रूप से सुसज्जित और उन्नत स्टूडियो में से एक है।

 

 

संगठन ने संगीत व्यवसाय के इस विशाल विस्तार में सक्रिय रूप से उद्यम किया है और पहले ऐसी सामग्री को व्यक्त किया है जो उच्चतम मानक है। यह कहने के बाद, उद्योग में बढ़ने की भूख अभी तक कम नहीं हुई है। साथ ही, इस प्रकार, श्री सुरेश भानुशाली और उनकी पूरी टीम ने उन धाराओं को प्रभावी ढंग से खड़ा किया है जिनके साथ वे फलते-फूलते हैं।

 

 

श्री सुरेश भानुशाली ने कहा, चूंकि हमारे पास मीडिया के विभिन्न क्षेत्रों में संसाधन, विशेषज्ञता और ज्ञान है, इसलिए हमने संगीत व्यवसाय को चरम सीमा तक बढ़ा दिया है और हम विभिन्न क्षेत्रों में और अधिक विस्तार पर विचार कर रहे हैं, उसी के तहत फोटोफिट स्टूडियोज एक पहल है।

 

 

भारत के संगीत को बॉलीवुड का पर्याय माना जाता है। हालाँकि, कम ज्ञात तथ्य यह है कि संगीत की अपनी शैली है। संगीत एक फिल्म के बावजूद स्वतंत्र रूप से अकेला खड़ा हो सकता है। प्रोड्यूसर सुरेश भानुशाली के लिए एक्सट्रीम मायने रखता है न कि बीच में क्या है और उद्योग में अन्य स्मार्ट प्रमुखों और अनुभवी व्यक्तियों के साथ विभिन्न शाखाओं का निर्माण किया। श्री सुरेश भानुशाली ने श्री राजीव जॉन सौसन और श्री अमित के शिव के साथ एक टीम के रूप में इस संगठन को आकार दिया है और एक विशाल मंच बनाया है जहां किसी भी शैली के अभिनेता, गायक, संगीतकार या प्रतिभा एक साथ आ सकते हैं और एकजुट हो सकते हैं।

 

 

फोटोफिट म्यूजिक ने उस सपने को पूरा किया है और उस पर विजय प्राप्त की है जिसकी कल्पना की गई थी और यह और अधिक पूरा करने के रास्ते पर है।

Man with Best Musical sense Business Producer Suresh Bhanushali

 


One of the known names in the Music Industry is Mr. Suresh Bhanushali. He entered the music business with the vision of supporting concealed talents in India. Mr. Suresh Bhanushali trusts that our country has various,  hidden and distinct talents. They likewise give a stage to the talents who don't get an opportunity to depict themself. To exhibit these finest talents, he has fabricated different stages under one roof which is Photofit Entertainment. Like Photofit Music Company, Photofit Haryanvi, Photofit Bhakti, Photofit Buzz, and the prime spotlight is on Photofit Studios.

 

 

Photofit Studios is another feather in the cap for the team Photofit and Mr. Suresh Bhanushali. Within no time the studio has gained noise from the audience being one of the largest studios in Mumbai. One of the most technically equipped and advanced studios par global standards.

 

 

The organization has proactively ventured into this colossal expanse of the music business and has previously conveyed content that is of the highest standard. Having said that, the appetite to grow in the industry hasn't taken a backseat yet. Also, thus, Mr. Suresh Bhanushali and his entire team have effectively pillared the streams they flourish with.

 

 

Mr. Suresh Bhanushali said, since we have resources, expertise, and knowledge in different sectors of media we have expanded the musical business to extremes and we are further looking at more expansion tapping different zones. Photofit Studios is an initiative under the same.

 

 

The Music of India is thought of as synonymous with Bollywood. However, the lesser-known fact is Music has its own genre. Music can stand-alone independently irrespective of a film. For Producer Suresh Bhanushali extreme is what matters rather than what is in the middle. And to arrive at the outrageous he has gone farthermost and built various branches with other smart heads and experienced individuals in the Industry. Mr. Suresh Bhanushali as a team with Mr. Rajiv John Sauson and Mr. Amit K Shiva has shaped this organization and made an enormous stage where actors, singers, musicians, or talents from any genre can come together and unite.

 

 

Photofit Music has aced and conquered the dream that was envisioned and is on the way to accomplishing bounty more.

Tuesday, 19 July 2022

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रिलीज गीत वाली पहली फिल्म रक्षा बंधन

 


अक्षय कुमार, भूमि पेडनेकर अभिनीत फिल्म 'रक्षा बंधन' के निर्माता ने सिनेवर्ल्ड फेलथम में अगले सॉन्ग डन कर दो" को रिलीज किया है, जिससे आनंद एल राय की रक्षा बंधन पहली भारतीय फिल्म बन गई है यह सॉन्ग यूके में लॉन्च किया गया। निर्देशक आनंद एल राय फिल्म के मुख्य कलाकार भूमि पेडनेकर और अक्षय कुमार के साथ इस भव्य क्षण को देखने और साझा करने के लिए यूके में मौजूद थे।

 




जब से फिल्म का फर्स्ट लुक लॉन्च हुआ है, फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि फिल्म निर्माताओं के पास और क्या है। और पहले सॉन्ग 'तेरे साथ हूं में' के साथ उनके दिल के तार टटोलते हुए, डन कर दो' को पीछे नहीं छोड़ा जा सकता। इसकी दिलकश धुनें और जोश भरने वाले नोट इसे साल का परफेक्ट पार्टी सॉन्ग बनाते हैं।

 




सॉन्ग के बारे में बोलते हुए, आनंद एल राय ने कहा, "डन कर दो' सॉन्ग फिल्म को एक हल्के नोट की ओर खींचता है। यह मासूमियत और जोश को बरकरार रखते हुए फिल्म के विषयों को सामने लाता है। फिल्म खुद प्यार, आराम, निराशा आदि के नोट्स के माध्यम से चलती है, और ’डन कर दो' खूबसूरती से फिट बैठता है"।




 

भाई-बहनों के बारे में इस दिल छू लेने वाली कहानी में मुख्य भूमिका निभाने वाले अक्षय कुमार ने कहा, “डन कर दो उन सॉन्गस में से एक है जिसे आप हर समय गुनगुनाते हुए पाएंगे। यह इतना आकर्षक है कि इसे भूलना मुश्किल है"

 




अक्षय कुमार के साथ भूमि पेडनेकर अभिनीत आनंद एल राय द्वारा निर्देशित फिल्म में नीरज सूद, सीमा पाहवा, सादिया खतीब, अभिलाष थपलियाल, दीपिका खन्ना, स्मृति श्रीकांत और सहजमीन कौर भी हैं। हिमांशु शर्मा और कनिका ढिल्लों द्वारा लिखित, और आनंद एल राय, अलका हीरानंदानी और ज़ी स्टूडियो द्वारा सह-निर्मित। कलर येलो, ज़ी स्टूडियोज और केप ऑफ गुड फिल्म्स द्वारा प्रस्तुत रक्षा बंधन 11 अगस्त 2022 को रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है।

पॉपक्वीन तान्या सिंह के वो बीते दिन

ट्रेंडसेटर और 20 के दशक की पॉपक्वीन तान्या सिंह जनम कुछ तो बोलो, चुपके चुपके, बाहों में तेरी जुदा रास्ता, आदि वे आदि, पिया पिया, धड़कन, होश, अंखियां मिला ले ऐसे कई गानों के बाद हमारे लिए भावपूर्ण सिंगल 'वो बीते दिन' लेकर आई हैं।

 



पॉपक्वीन ने कहा, "इंडस्ट्री में पॉप संस्कृति को वापस लाने की मेरी इच्छा और मकसद है और इसीलिए 'वो बीते दिन' लेकर आई हूं।" गाने के लुक और फील को फिर से जीवंत कर दिया गया क्योंकि यह पहली बार है जब डिज़ाइनर निखिल थम्पी ने संगीत वीडियो के लिए स्टाइल किया है।

 



इसके अलावा, प्रेम राज सोनी, जो पहली बार एक संगीत वीडियो का निर्देशन कर रहे हैं, वे कहते हैं, "सॉन्ग इतना सुखदायक है कि यह निश्चित रूप से सभी के दिल को छू जाएगा और तान्या सिंह के साथ शूटिंग करना एक प्रेरणादायक यात्रा थी!"

 



पॉपक्वीन ने यह भी उल्लेख किया है कि यह सॉन्ग उनके दिल के बहुत करीब है क्योंकि इसे उनके पिता ने संगीतबद्ध किया था और लिरिक्स उनकी माँ ने दिए थे, और इसीलिए गाने की शूटिंग के दौरान उन्हें इसके साथ एक मजबूत जुड़ाव महसूस हुआ।




 

सॉन्ग ने दर्शकों के बीच एक नई सनसनी पैदा कर दी है। यह सॉन्ग आधुनिक और रेट्रो संगीत दोनों का एक सच्चा मिश्रण है, यही वजह है कि देश भर के सभी उम्र के दर्शक इसे पसंद कर रहे हैं और इसकी सराहना कर रहे हैं।

 



इंडस्ट्री में लंबे समय से खोया हुआ पॉप संगीत और संस्कृति एक बार फिर से अपना स्थान बनाने के लिए मार्ग प्रशस्त कर रहा है।

 



भूषण कुमार का वो बीते दिन में तान्या सिंह कुमार और उगुर गुन्स हैं जिसे प्रेम राज सोनी द्वारा निर्देशित किया गया है। अजीत सिंह की मूल रचना है। बोल गीतांजलि सिंह द्वारा लिखे गए है और संगीत जेफ हंट द्वारा किया गया है। टी-सीरीज के यूट्यूब चैनल पर 19 जुलाई को रिलीज हुआ है। 

Monday, 18 July 2022

Kaale Naina Song Teaser | Shamshera | Ranbir Kapoor, Sanjay Dutt, Vaani ...



Ranbir Kapoor is playing a larger than life quintessential Hindi film hero with the action entertainer Shamshera that releases this Friday, July 22. In the release week of the much awaited action spectacle, Yash Raj Films released a teaser to another big song ‘Kaale Naina’ which the makers are holding back for the film so that people have more to discover about Shamshera when they see it in its full glory on the big screen! The hugely mounted song features Vaani Kapoor, Sanjay Dutt and also has Ranbir Kapoor at his mischievous best.

 

 

 

About the song, director Karan Malhotra says, “Ranbir’s performance unfolds like the Navrasas in Shamshera, meaning that he dabbles into many genres in a single film. While he will be seen in a never seen before action avatar, he will also be delivering irreverent wit as Balli. Balli is the king of mischief in Kaza prison, and in the song Kaale Naina, our big dance number featuring the ravishing Vaani Kapoor as Sona, Ranbir will be at his comic best.”

 

 

 

He adds, “I can’t reveal much about the song Kaale Naina, our most cherished one. Given how strongly we feel about its unique entertainment value, we want our audience to celebrate it in all its glory on the big screen. It has Vaani looking gorgeous. It has the sensational swag of Sanjay Dutt, and it has Ranbir Kapoor, putting up a never seen before act. We hope audiences dance on Kaale Naina when they see the full song only in theatres!”

 

 

 

Ranbir, who is coming to the big screen four years after he delivered the blockbuster Sanju, is pitted against Sanjay Dutt who is playing an evil, merciless, cold-hearted brute force of nature, Shuddh Singh. Sanjay Dutt vs Ranbir Kapoor is the clash of the year on the big screen.

 

 

 

About his comic timing in Kaale Naina, Ranbir says, “Kaale Naina is a fun song that will show Balli’s mischievous personality. He is always up to something and always up to no good. He is a happy go lucky guy and is a total daredevil. He is someone who will always choose dare no matter how big the risk. He feels no one can catch him and he takes pride in being an absolutely slippery guy. I’m certain that people will have a huge laugh seeing the antics that he pulls off in Kaale Naina.”

 

 

 

He adds, “The song has Vaani Kapoor looking sensational and it essentially shows off their playful chemistry with each other. YRF wants to keep this song for people to discover in the film. They are confident that this song will be a talking point and they want to hold it so that there is more anticipation for the song when people see the film. I just hope that people love Balli’s mad, funny histrionics and the song entertains everyone when they see it in theatres.”

 

 

 

The story of Shamshera is set in the fictitious city of Kaza, where a warrior tribe is imprisoned, enslaved and tortured by a ruthless authoritarian general Shuddh Singh, played by Sanjay Dutt. This is the story of a man who became a slave, a slave who became a leader and then a legend for his tribe. He relentlessly fights for his tribe's freedom and dignity. His name is Shamshera.

 

The high-octane, adrenaline-pumping entertainer is set in the 1800s in the heartland of India. It has the big promise of a never seen before Ranbir Kapoor, who plays Shamshera in the film! Sanjay Dutt plays Ranbir’s arch-enemy in this huge casting coup and his showdown with Ranbir will be something to watch out for as they will ferociously go after each other with no mercy.

 

Directed by Karan Malhotra, this action extravaganza has been produced by Aditya Chopra and is set to release in Hindi, Tamil and Telugu this Friday! 

STAR STUDIOS AND CINE1 STUDIOS COME TOGETHER FOR “APURVA”

 


Star Studios and Cine1 Studios today announced ‘APURVA’, starring the talented youth icon Tara Sutaria in the lead. Directed by Nikhil Nagesh Bhat, it will showcase the gripping story of a girl who survives a dangerous night, using her wits and strength in this high-stakes game of life and death!

 

Apurva is an edge-of-the-seat thriller and will see Tara Sutaria in a never seen before avatar, based on a story that will keep audiences hooked right to the very end.

 

Tara Sutaria who plays Apurva says, “I couldn’t have asked for a better script and as a young woman it makes me proud to be able to play Apurva. This is a story of a girl whose grit and inner strength is remarkable, and I’m thrilled to begin my journey in portraying a young woman whose intelligence, wit and courage are the reasons she survives against all odds.”

 

Apurva is a story that excited all of us at the studio from the word go and we knew we had an incredible thriller waiting to be told. We are proud to present a compelling narrative that is going to keep the viewers engaged till the very end” said Bikram Duggal, Head of Studios, Disney Star.

 

Murad Khetani, Cine1 Studios adds, “When I heard ‘Apurva’, I instantly knew that this story needs to reach the audience. Tara, I believe is extremely talented and it will be exciting to present her in this thriller ably helmed by Nikhil Bhat. It’s been great collaborating with Star Studios and the entire team to bring this story onscreen.”

 

Director Nikhil Nagesh Bhat says, “I appreciate the faith put in me by Murad bhai for loving the script from the get go and to being given the opportunity to direct such a unique story. It is a script that will totally enthrall viewers. I’m looking forward to collaborating with Star studios & eagerly looking forward to the entire process!”

 

Produced by Star Studios and Murad Khetani, directed by Nikhil Nagesh Bhat and starring Tara Sutaria, ‘APURVA’ will go on floors soon.

SEVENTEEN RELEASE REPACKAGE ALBUM SECTOR 17

 


K-pop stage-breakers SEVENTEEN released their repackage album SECTOR 17 and the music video of its lead single “_WORLD” today.

 

 

SECTOR 17 is a repackage of SEVENTEEN’s 4th studio album Face the Sun. Following the story of embracing their own ‘shadows’ in Face the Sun, the new album trails the powerhouse act as they set foot in an idyllic new world, past all boundaries previously set by their own fears and darkness.

 

 

The lead single “_WORLD” is an urban R&B track that lyrically captures the endearing promise to give their loved one the world. The single also acts as a sequel to “Ash,” the final track of Face the Sun. After leaving nothing but ashes of their ‘shadows’ behind in “Ash,” SEVENTEEN bring themselves and their listeners into a new world of boundless potential named ‘Sector 17.’ The underbar that prefaces the title serves as an invitation to the listener to also imagine and define their own ideal world with no limits.

 

 

The new album features 4 new tracks in addition to the 9 tracks from Face the Sun. Including “_WORLD” and the new unit track “CHEERS” unveiled ahead of the album,“Circles” and “Fallin’ Flower (Korean Ver.)” complete the album that unpacks the band’s hope and aspirations for what lies ahead.

 

 

On the day of the the album release, S.COUPS, HOSHI and WOOZI—the leaders of the act’s Hip-hop, Performance and Vocal units respectively—will also present their very first live performance of the unit track “CHEERS” on MTV’s YouTube channel as a part of ‘MTV We Speak Music’ at 7:30 PM IST.

 

 

The new album arrives as the 13-piece act blazes through multiple milestones in their career, including their first Billboard 200 Top 10-charting album and becoming the second K-pop artist to rack up over 2 million album sales in the first week of release following BTS. The performance powerhouse is also set to kick off the North American leg of their world tour ‘BE THE SUN’ in Vancouver on August 10.