Sunday 24 July 2022

कुछ बॉलीवुड की २४ जुलाई २०२२

ब्रहमास्त्र में महादेव- पार्वती ! - निर्देशक अयान मुख़र्जी की शिव ट्राइलॉजी का भविष्य बहुत कुछ ब्रह्मास्त्र पार्ट १ शिवा पर निर्भर करेगा. अयान मुख़र्जी के पास पार्ट २ और ३ के ब्लू प्रिंट है. यह फ्लोर में तभी उतरेंगे, जब ब्रह्मास्त्र की पहली कथा दर्शकों द्वारा स्वीकार की जायेगी. हालाँकि, फिल्म की उत्साहजनक पकड़ बन चुकी है. अयान मुख़र्जी भी वक़्त वक़्त पर किसी न किसी नए चरित्र का परिचय कराते रहते है. पर इतना तय है कि फिल्म शिव पार्वती की त्रयी होगी. पहला भाग शिव और इशा (पार्वती का एक नाम) की कथा है. दूसरा हिस्सा महादेव और पार्वती पर होगा. बताते हैं कि ब्रह्मास्त्र पार्ट १ के अंत में एक नए चरित्र देव का प्रवेश होगा. इसे कौन अभिनेता कर रहा होगा, पता नहीं है. पारवती की भूमिका में दीपिका पादुकोण पहले हिस्से में ही दिखाई देंगी. पर वह दूसरे हिस्से की पार्वती होंगी, अभी यह कहना जल्दबाजी होगी. अगर सब ठीक रहा तो ब्रहमास्त्र २ की शूटिंग २०२३ के अंत तक प्रारंभ होगी. पहला हिस्सा ९ सितम्बर २०२३ को हिंदी, तेलुगु तमिल,कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में प्रदर्शित होगी.




कंगना रानौत की इमरजेंसी! - कंगना रानौत, १९७५ में इंदिरा गाँधी द्वारा लगाये गए कुख्यात आपातकाल पर फिल्म इमरजेंसी बनाने जा रही है. वह इस फिल्म की निर्माता है और फिल्म में तानाशाह इंदिरा गाँधी की भूमिका करेंगी. एक अच्छी एक्टर का इंदिरा गाँधी पर फिल्म बनाना और इंदिरा गाँधी बनना अच्छी बात है. परन्तु इमरजेंसी के साथ बुरी बात यह है कि वह इस फिल्म की सब कुछ है. वह फिल्म की निर्माता बने और मुख्य भूमिका करें तो चलता है. पर बुरी बात यह है कि वह फिल्म की लेखिका भी हैं. वह फिल्म का निर्देशन भी कर रही है. फिल्मों में व्यस्त रहने वाली और राजनीतिक टिप्पणियों में व्यस्त रहने वाली कंगना रानौत ने किस गहराई से आपातकाल का विश्लेषण किया होगा, उस पर गंभीर विचार की बात है. अलबत्ता इस फिल्म की पटकथा और संवाद अनंतनाग के रितेश शाह ने लिखे है. रितेश ने नमस्ते लन्दन, कहानी, पिंक, एयरलिफ्ट और रेड की पटकथा और संवाद लिखे हैं. यह फ़िल्में गवाह हैं कि इन फिल्मों की सफलता में चुस्त, गतिशील और दिलचस्प पटकथा महत्वपूर्ण थी. इस लिहाज से इमरजेंसी की रितेश शाह की पटकथा पर किसी को अविश्वास नहीं होगा. किन्तु, फिल्म की निर्देशक कंगना रानौत है. क्या वह रितेश की पटकथा को उतनी ही चुस्ती से परदे पर उतार पाएंगी ?





बयान पर फसी सई पल्लवी - तेलुगु फिल्म अभिनेत्री सई पल्लवी कानून के घेरे में है. अपनी फिल्म विराट पर्वम के प्रचार के दौरान एक इंटरव्यू में सई पल्लवी ने एक सवाल के जवाब में कहा था कि इधर एक फिल्म आई थी, द कश्मीर फाइल्स. इस फिल्म में कश्मीर में कश्मीरी पंडितों के कत्लेआम को दिखाया गया था. अगर आप इसे धार्मिक टकराव की दृष्टि से देखते हैं तो इधर कुछ लोगों ने गाय ले जा रहे एक व्यक्ति को रोका था और जय श्री राम बोलते हुए उसे मार दिया था. अगर आप कश्मीरी पंडितों के सामूहिक नरसंहार को धार्मिक बताते हैं तो इस घटना को भी इसी दृष्टि से देखना होगा. मैं किसी भी धार्मिक हिंसा के विरुद्ध हूँ. इस प्रकार से सई ने कश्मीरी पंडितों के नरसंहार को मामूली घटना बता दिया. इस पर पूरे देश में तीव्र प्रतिक्रिया हुई. उन्हें सोशल मीडिया पर आलोचना का शिकार होना पड़ा. इसे देखते हुए उन्होंने अपनी स्थिति स्पष्ट करने की कोशिश भी की. पर इसका को प्रभाव नहीं पडा. उनके उक्त बयान पर हैदराबाद एक पुलिस शिकायत भी दर्ज की गई. पुलिस इस मामले की जांच कर रही थी. पर वह पुलिस जांच में सहयोग नहीं कर रही थी. वह इस के विरुद्ध तेलंगाना उच्च न्यायलय गई कि कश्मीरी पंडितों के नरसंहार पर उनके बयान को लेकर शुरू हुई पुलिस जांच को रद्द कर दिया जाए. परन्तु, तेलंगाना उच्च न्यायलय ने उनकी इस अपील को रद्द कर दिया और उन्हें पुलिस के सामने उपस्थित होने के निर्देश दिए.




विजय देवेराकोंडा की श्रीवल्ली - करण जोहर के शो कॉफ़ी विथ करण ७ के काउच पर इस बार बॉलीवुड को नेपोटिस्म की देन सारा अली खान और जाह्नवी कपूर होंगी. इन दोनों ही भतीजियों के फिल्म चाचा करण जोहर है. उनके काउच पर बैठी यह दोनों सितारा बेटियां पूरी मस्ती में होंगी और कुछ सच्चे कुछ झूठे किस्से सुनाएंगी और बातें बतायेंगी. इस एपिसोड में जब करण जोहर इन दोनों से पूछेंगे कि वह दोनों किसके साथ छुट्टियाँ बिताना चाहती है तो यह दोनों ही विजय देवेराकोंडा का नाम लेंगी. पर इस काल्पनिक प्रश्न का उत्तर भी पूरी तरह से काल्पनिक है. क्योंकि यह दोनों हसीनाएं अच्छी तरह से जानती है कि विजय देवेराकोंडा, अल्लू अर्जुन की पुष्पा एक्ट्रेस रश्मिका मन्दाना को डेट भी कर रहे है और प्रमोट भी कर रहे है. करण जोहर ही विजय देवेराकोंडा की पहली बॉलीवुड फिल्म लाइगर के निर्माता है. विजय की सिफारिश के करण ही करण ने रश्मिका को पांच हिंदी फ़िल्में दिलवा दी है.




मधुबाला पर बायोपिक - रुपहले परदे की वीनस मधुबाला की मृत्यु के ५३ साल बादवापसी होने जा रही है. श्वेत श्याम हिंदी फिल्मों की अदिवितीय सुंदरी मधुबाला की यह वापसी रंगीन परदे पर होगी. वास्तव मेंउन पर एक फिल्म बनाई जा रही है. हालाँकिमधुबाला पर बायोपिक फिल्म की लम्बे समय से चर्चा थी. पर अब यह ठोस धरातल पर उतरी है तो मधुर ब्रिज भूषण के कारण. मधुर मधुबाला की छोटी बहन है. उन्होंने प्रशांत सिंह और माधुर्य विजय के सहकार अपनी बड़ी बहन के सौन्दर्य को रंगीन परदे पर आत्मकथा के माध्यम से उतारने का निर्णय लिया है. अभी यह विचार बहुत अग्रिम स्थिति में है. कुछ बड़े फिल्म निर्माताओं और बड़े कलाकारों को जोड़ने की प्रक्रिया जारी है. ताकि मधुबाला पर भव्य फिल्म का निर्माण कराया जा सके. संभव है कि फिल्म की शूटिंग अगले साल प्रारंभ हो जाए.




फिल्मी हस्तियों पर केस तो बनता है - केस तो बनता है. पर रितेश देशमुख के लिए घबराने जैसी कोई बात नहीं. दरअसलयह किसी असली कोर्ट कचहरी का मामला नहीं. बल्कि छोटे परदे की कोर्ट कचहरी का मामला है. यह शीर्षक है अमेज़न मिनी टीवी के हास्य शो केस तो बनता है का. रील लाइफ में अदालत के दृश्यों वाले इस शो में रितेश देशमुख के साथ कुषा कपिला और वरुण शर्मा कचहरी चलाते दिखाई देंगे. हर सप्ताह दिखाई देने वाले इस शो का प्रीमियर २९ जुलाई २०२२ को होगा. इस शो में बॉलीवुड की कई बड़ी बड़ी हस्तियों का कोर्ट मार्शल होगा. इस कचहरी को अटेंड करने के लिए वरुण धवन,करीना कपूर खान,करण जोहर,सारा अली खान,अनिल कपूररोहित शेट्टी और बादशाह तैयार हैं. तो आप भी तैयार हो जाइये इस कोर्ट में केस की सुनवाई के लिए.




अब एक नई तिकड़ी - साजिद नाडियाडवाला ने सलमान खान और अक्षय कुमार से और ट्यूबलाइट सलमान खान और ‘८३ रणवीर सिंह की असफलता के बाद कबीर खान ने निराश हो कर अब नए समीकरण बनाने की सोच ली है. इसी का परिणाम है साजिद नाडियाडवालाकबीर खान और कार्तिक आर्यन की तिकड़ी के रूप में. यह तिकड़ी जिस फिल्म से बनेगी वह बड़े पैमाने पर बनाई जायेगी. इस फिल्म के नायक कार्तिक आर्यन होंगे. भूल भुलैया २ के बाद कार्तिक आर्यन बड़े बैनर के चहीते अभिनेता बनते दिखाई दे रहे है. कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म का साजिद नाडियाडवाला के साथ संयुक्त निर्माण कबीर खान करेंगे. वही फिल्म के निर्देशक भी होंगे. बताया जा रहा है कि यह फिल्म सच्चे कथानक पर होगी. इस फ़िल्म की शूटिंग अगले साल के प्रारंभ से शुरू हो जायेगी.




एक और पैन इंडिया फिल्म - सरवनन अरुल के नाम के चेन्नई के मशहूर रिटेल व्यवसाई को जब अभिनय के कीड़े ने काटा तो उन्होंने बिलकुल देर नहीं की. अपना नाम लीजेंड सरवनन रखा और एक पैन इंडिया फिल्म डॉक्टर एस द लीजेंड के एक विज्ञानी की भूमिका से फिल्मों में प्रवेश कर लिया. अब उनकी पहली अभिनीत फिल्म डॉक्टर एस द लीजेंड २८ जुलाई २०२२ को प्रदर्शित होने जा रही है. यह फिल्म हिंदीतमिलतेलुगुकन्नड़ और मलयालम भाषाओं में प्रदर्शित होगी. इस फिल्म का निर्देशन जेडी जेरी ने किया हैं. इस फिल्म में सरवनन की नायिका गीतिका है. पर छौंका के लिए बॉलीवुड की सेक्स बम उर्वशी रौतेला है. अब देखने वाली बात होगी कि अपने लोगों और देश के लिए अपनी शिक्षा का उपयोग करने वाले विज्ञानी पर यह फिल्म अखिल भारतीय दर्शकों द्वारा स्वीकार की जाती है.

No comments:

Post a Comment