Sunday 3 July 2022

शाहरुख़ खान के तीस साल पर पठान !

पिछले सप्ताह, बॉलीवुड की फ़िल्मों में अपनी रोमांटिक नायक की छवि से प्रसिद्ध अभिनेता शाह रुख खान को इंडस्ट्री में 30 साल पूरे हो गए हैं. उनकी नायक अभिनेता के रूप मे पहली फिल्म दीवाना 25 जून 1992 को प्रदर्शित हुई थी. इस फिल्म में वह दिव्या भारती के साथ रोमांटिक नायक थे. हालाँकि, इस फिल्म से पहले, वह अभिनय के क्षेत्र में उनका कदम लेख टंडन के टेलीविज़न सीरियल दिल दरया से हुआ था. लेकिन, इस शो के निर्माण में देरी के कारण शाहरुख़ खान छोटे परदे पर सीरियल फौजी में एक फौजी की भूमिका में दिखाई दिए. खान ने, अभिमन्यु रॉय की भूमिका में घर घर में अपनी पहचाने बना ली. यही कारण था कि फिल्म दर्शक दीवाना के राजा सहाय को आसानी से पहचान गए.




बाजीगर बना  - खान को बड़ी सफलता मिली टिप्स की अब्बास मस्तान निर्देशित थ्रिलर फिल्म बाजीगर की एंटी हीरो भूमिका से. इस फिल्म में वह अपने पिता की मौत और बर्बादी का बदला लेने वाले बुरे नायक बने थे. फिल्म को बड़ी सफलता मिली. शाहरुख़ खान का करियर बन गया. हालाँकि, इससे पहले वह चमत्कार, राजू बन गया जेंटलमैन, दिल आशना है, माया मेमसाब, पहला नशा और किंग अंकल जैसी मामूली फिल्मों में दिलीप कुमार की नक़ल में अभिनय कर रहे थे.





नया मोड़ - शाहरुख खान के करिअर को नया मोड़ दिया यशराज फिल्म्स ने. हालाँकि, इस बैनर की फिल्म डर उन्हें बाजीगर वाले एंटी हीरो के रूप में स्थापित करती थी. परन्तु, इस फिल्म के क्लाइमेक्स मे, निर्देशक यश चोपड़ा ने फिल्म के नायक सनी देओल के मुकाबले शाहरुख़ खान के खल नायक को दर्शको की सहानुभूति दिलाने वाला सीक्वेंस फिल्मा दिया. पर यश चोपड़ा के बेटे आदित्य चोपड़ा की निर्देशक के रूप मे पहली फिल्म दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे ने, न केवल बॉलीवुड में एनआरआई का ट्रेंड स्थापित किया, बल्कि शाह रुख खान को रोमांस का बादशाह बना दिया.




करण अर्जुन पहले - यहाँ ध्यान रहे कि इस फिल्म से पहले, 1995 में ही प्रदर्शित राकेश रौशन निर्देशित फिल्म करण अर्जुन ने खान को एंटी हीरो की छवि से बाहर निकाल दिया था. इस फिल्म में वह सलमान खान के साथ पुनर्जन्म लेने वाले पिछले जन्म के दो भाइयों में से एक अर्जुन की भूमिका कर रहे थे.




चोपड़ाओ और जोहरों का संरक्षण - इसमें कोई दो राय नहीं कि यशराज बैनर, यश चोपड़ा, आदित्य चोपड़ा और करण जौहर ने शाह रुख खान को संरक्षण देते हुए, उनको सफल रोमांस फ़िल्मों का बादशाह बना दिया. यश चोपड़ा निर्देशित दिल तो पागल है, करण जोहर की निर्देशक के रूप में पहली फिल्म कुछ कुछ होता है, आदित्य चोपड़ा की मोहब्बतें और करण जोहर की कभी ख़ुशी कभी गम ने शाहरुख़ खान को रोमांस का बादशाह बना दिया. आज तक वह इसी छवि के सहारे बॉक्स ऑफिस पर राज कर रहे हैं.



२०१८ के बाद - २०१५ से शाहरुख खान निरंतर असफल फ़िल्मों के श्राप से जूझ रहे है. हैप्पी न्यू इयर की बड़ी सफलता देने वाले शाहरुख़ खान ने दिलवाले जैसी बड़ी असफल फिल्म भी दी है. वह फैन, रईस, जब हैरी मेट सजल और जीरो जैसी असफल फिल्मों के बादशाह बन चुके हैं. ऐसा लग रहा है कि शाहरुख़ खान का अब पतन हो गया है. क्योंकि, जीरो (२०१८) के बाद उनकी किसी भी फिल्म की घोषणा नहीं हुई. वह निर्माता के रूप में रेड चिलीज के अंतर्गत डिजिटल कंटेंट जरूर बनाते रहे.




तीन बड़ी फ़िल्में - हिंदी फिल्मों के दर्शक, जीरो के बाद, अब शाहरुख़ खान को तीन फिल्मों में छोटी भूमिकाओं में देख पायेंगे. आर माधवन की फिल्म राकेट्री द नाम्बी इफ़ेक्ट, आमिर खान और करीना कपूर खान की फिल्म लाल सिंह चड्डा और रणबीर कपूर की फंतासी फिल्म ब्रह्मास्त्र में वह मेहमान भूमिका निभाते दिखाई देंगे. २०१८ में जीरो के बाद शाहरुख़ खान की पूरी लम्बाई की भूमिका वाली कोई फिल्म अगले साल ही प्रदर्शित होगी. संभव है कि अगले साल उनकी तीन फ़िल्में प्रदर्शित हों.




तीस साल पर पठान - शाहरुख खान के फिल्म उद्योग में तीस साल पूरे होने पर यशराज बैनर ने सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में एक्शन फिल्म पठान का शाहरूख खान के चरित्र वाला मोशन पोस्टर जारी किया है! इस पोस्टर में शाहरुख़ खान बन्दूक भांजते मुस्लिम युवा की भूमिका कर तरह दिखाई देते हैं. क्या यशराज फिल्म्स, निर्माता आदित्य चोपड़ा, निर्देशक सिद्धार्थ 'वार' आनंद, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की २५ जनवरी २०२३ को प्रदर्शित होने वाली फिल्म पठान, शाहरुख खान को असफलता के इस दौर निकाल पाएगी?

No comments:

Post a Comment