Sunday 10 July 2022

कुछ बॉलीवुड की १० जुलाई २०२२



मुदस्सर 
अज़ीज़ की मेरी पत्नी का रीमेक - सुष्मिता सेन के साथ फिल्म दूल्हा मिल गया से अपने निर्देशक जीवन का प्रारंभ करने वाले निर्देशक मुदस्सर अज़ीज़ को सफलता मिली फिल्म हैप्पी भाग जायेगी से. हालाँकि, बाद की दो फिल्में हैप्पी फिर भाग जाएगी और पति पत्नी और वह को विशेष सफलता नहीं मिली. इसके बाद भी उनके पास कुछ रोचक फ़िल्में है. उनकी फिल्म डबल एक्सएल बॉलीवुड की दो भारी भरकम अभिनेत्रियों सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी के साथ है. यह फिल्म पोस्ट प्रोडक्शन में है. इधर उनकी दो फिल्में चर्चा में आ गई है. वह अक्षय कुमार के साथ हास्य फिल्म खेल खेल में निर्देशित कर रहे हैं. इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ भूमि पेडणेकर है. दूसरी फिल्म मेरी पत्नी का रीमेक है. इस फिल्म में अर्जुन कपूर की दो नायिकाएं भूमि पेडणेकर और राकुल प्रीत सिंह है. यह फिल्म सितम्बर में कैमरा बंद होना शुरू हो जायेगी. अक्षय कुमार वाली फिल्म २०२३ में प्रारंभ होगी. 




शंकर की मेगा बजट फिल्म - इस समयकमल हासन के साथ इंडियन २ तथा रामचरण के साथ उनके करियर की १५ वी अनाम फिल्म आर सी १५ का निर्माण और निर्देशन कर रहे तमिल निर्देशक शंकर की अगली फिल्म मेगा बजट और भारतीय फिल्म उद्योग के दो मेगा सितारों के साथ होगी. उनका यह प्रोजेक्ट इस समय के दोनों प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद शुरू होगा. शंकर की यह फिल्म अंडरवाटर विज्ञान फंतासी फिल्म है. ऎसी फिल्म को परदे पर लाना उनका सपना था. इस सपने को वह तेलुगु फिल्म स्टार रामचरण और बॉलीवुड स्टार हृथिक रोशन के साथ पूरा करना चाहते हैं. इस फिल्म के बजट के बारे में बताया जा रहा है कि यह १००० करोड़ में बनाई जायेगी. शायद इतना बजट भारत की किसी भी फिल्म के बजट का कई गुना है. 




दुबई में क्यों हुई विक्रम वेधा की शूटिंग - पिछले दिनों, मीडिया में यह समाचार दौड़ रहा था कि फिल्म विक्रम वेधा में विक्रम सैफ अली खान के वेधा यानि हृथिक रोशन ने उत्तर प्रदेश (लखनऊ) में शूटिंग करने से मना करते हुए फिल्म की शूटिंग दुबई में करने का दबाव बनाया था. परिणामस्वरूप फिल्म का बजट काफी बढ़ गया. माधवन और विजय सेतुपति अभिनीत अपराध थ्रिलर तमिल फिल्म विक्रम वेधा के हिंदी रीमेक की शूटिंग अक्टूबर २०२१ में शुरू हुई थी. इस फिल्म की शूटिंग लखनऊ, अबू धाबी और मुंबई में पूरी की गई थी. ऐसी दशा में हृतिक रोशन के लखनऊ में शूटिंग करने से मना करने पर फिल्म की निर्देशक जोड़ी गायत्री और पुष्कर ने स्थिति साफ़ की है. उन्होंने हृथिक की ऐसी किसी मांग से साफ़ इनकार करते हुए बयान दिया है कि विक्रम वेधा की शूटिंग अक्टूबर -नवम्बर में इस लिए की गई कि यह इकलौती ऐसी लोकेशन थी, जहाँ बायो बबल प्रचुरता से सुलभ थी तथा यहाँ भारी भरकम सेट भी बनाया जा सकता था. बायो बबल, कोरोना महामारी के दौरान फिल्म के भारी क्रू के कारण आवश्यक था. यह फिल्म ३० सितम्बर २०२२ को प्रदर्शित होने जा रही है.




करण जोहर के शो में ऊ ऊ गर्ल - जब तक यह खबर प्रकाशित होगी, तब तक करण जोहर का लोकप्रिय शो कॉफ़ी विथ करण का सातवाँ सीजन शुरू हो चुका होगा. ७ जुलाई से शुरू इस सीजन में दर्शकों को बॉलीवुड से अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, अलिया भट्ट, रणवीर सिंह, कृति सेनन, वरुण धवन, जाह्नवी कपूर, अनिल कपूर, सारा अली खान करण जोहर के काउच पर बैठ कर कॉफ़ी पीते और अपने जीवन के रहस्य खोलते दिखाई देंगे. इस शो में दक्षिण के दो सितारे विजय देवेराकोंडा और सामंता रुथ प्रभु भी कॉफ़ी पी रहे होंगे. तेलुगु फिल्म एक्टर विजय देवेराकोंडा की पहली हिंदी फिल्म लाइगर इसी साल प्रदर्शित होनी है. आजकल उनका इस फिल्म का पोस्टर काफी चर्चित हो रहा है. जहाँ तक सामंता की बात है, कोई हिंदी प्रदर्शित न होने के बाद भी, वह इसी साल प्रदर्शित अल्लू अर्जुन की एक्शन फिल्म पुष्पा के आइटम नंबर ऊ बोलेगा या ऊ ऊ बोलेगा में अपने उत्तेजक हाव भाव से परिचित करा चुकी है. करण जोहर के साथ वह नाग चैतन्य के साथ अपनी शादी टूटने के कारण को साझा करेंगी.




राजामौली, सेलुलोइड पर उतारेंगे महाभारत...पर ! - आर आर आर को पूरी दुनिया में मिली सफलता और प्रशंसा के बाद, निर्देशक एस एस राजामौली अपने नए प्रोजेक्ट पर ध्यान देने लगे हैं. एक अख़बार से बात करते हुए राजामौली ने बताया कि वह हिन्दुओं के महाकाव्य महाभारत को परदे पर उतारना चाहते हैं. वह इस फिल्म को बड़े पैमाने पर और भारी भरकम सितारों के साथ बनायेंगे. वास्तव में वह पूरी दुनिया को महाभारत के कथानक से परिचित कराना चाहते हैं. इसमें कोई शक नहीं कि महाभारत से पूरी दुनिया का परिचय कराने के विचार से राजामौली सबसे अच्छा फिल्मकार स्थापित होते हैं. परन्तु, बाहुबली निर्देशक के इस प्रोजेक्ट को प्रारंभ होने में विलम्ब है. क्योंकि, फिल्म को स्क्रिप्ट पर उतरने और पोस्ट प्रोडक्शन में ले जाने से पहले एस एस राजामौली तीन चार फिल्मों पर काम पूरा कर चुके होंगे.




अजय देवगन की चौथी फिल्म - फिल्म अभिनेता अजय देवगन ने अपनी चौथी फिल्म की घोषणा कर दी है. उनकी यह फिल्म उनके निर्देशक जीवन की चौथी फिल्म होगी. अजय देवगन निर्देशित पहली फिल्म तुम मैं और हम थी. यह फिल्म २००८ में प्रदर्शित हुई थी. इस फिल्म के बाद, अजय देवगन ने एक्शन फिल्म शिवाय (२०१६) का निर्देशन किया था. अजय देवगन निर्देशित तीसरी फिल्म थ्रिल रनवे ३४ पिछले २९ अप्रैल २०२२ को प्रदर्शित हुई थी. रनवे ३४ को बॉक्स ऑफिस पर अधिक सफलता नहीं मिली. पर इस फिल्म ने अजय देवगन की निर्देशकीय प्रतिभा को प्रशंसा दिलाई. इस विचार से अजय देवगन के प्रशंसकों को, उनकी चौथी फिल्म भोला की प्रतीक्षा होगी. भोला एक रीमेक फिल्म है. यह लोकेश कनकराज निर्देशित थ्रिलर एक्शन तमिल फिल्म कैथी (कैदी) की रीमेक है. कैथी को २५ करोड़ के बजट से बनाया गया था. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर १०५ करोड़ का कारोबार किया. अब देखने वाली बात होगी कि खुद को भोला बना कर अजय देवगन कितनी सफलता प्राप्त कर सकते हैं. इस फिल्म में तब्बू उनकी जोड़ीदार है. अजय देवगन और तब्बू ने एक साथ विजयपथ, हकीकत, तक्षक, दृश्यम गोलमाल अगेन और दे दे प्यार दे में अभिनय किया था. यह दोनों इस समय फिल्म दृश्यम एक साथ कर रहे हैं.

No comments:

Post a Comment