Wednesday, 6 July 2022

क्या भारत में कीर्तिमान कारोबार करेगी #ThorLoveandThunder




मार्वेल सिनेमेटिक यूनिवर्स के चरित्र थॉर पर सीरीज की चौथी फिल्म थॉर लव एंड थंडर यो तो दुनिया के देशों में ८ जुलाई से प्रदर्शित होने जा रही है. पर यह फिल्म भारत के सिनेमाघरों में कल यानि गुरुवार ६ जुलाई से ही देखी जा सकेगी.



इस फिल्म की अग्रिम बुकिंग को दर्शकों का जैसा उत्साह मिल रहा है, उससे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि थॉर लव एंड थंडर का पहला दिन ३० करोड़ के आसपास का होगा. पहले दिन ही, इतना अधिक कारोबार बॉलीवुड के किसी बड़े सितारे के बस की बात तो नहीं लगता. इस हॉलीवुड फिल्म को तमाम मल्टीप्लेक्स में अधिकतर परदे आवंटित किये जा चुके है. फिल्म में थॉर की भूमिका में क्रिस हेम्सवर्थ हैं.



थॉर का परदे पर आगमन, केंनेथ ब्रना निर्देशित फिल्म थॉर से २०११ में हुआ था. उसके बाद से इस फिल्म के दो सीक्वल थॉर द डार्क वर्ल्ड (२०१३) और थॉर रेग्नरोक (२०१७) रिलीज़ हो चुके है.




डार्क वर्ल्ड का निर्देशन एलन टेलर और रेग्नरोक का निर्देशक ताईका वैतिती ने किया था. चौथी फिल्म का निर्देशन भी ताईका ही कर रहे है.

No comments: