किंवदंती बन गए बॉक्सर पर फिल्म - भारत में कोरोना फ़ैलाने के बाद लगाए गए लॉकडाउन के परिणामस्वरूप कई बड़ी और छोटी फिल्में ठंडे बस्ते में चली गईं थी. इनमें से एक पद्मश्री पुरस्कार विजेता भारतीय मुक्केबाज कौर सिंह पर एक बायोपिक फिल्म भी थी. अंततः इस फिल्म को अब रिलीज की तारीख मिल गई है। फिल्म के निर्माताओं द्वारा जारी किए गए नवीनतम पोस्टर से पता चलता है कि फिल्म २२ जुलाई, २०२२ को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी। भुला दिए गए बॉक्सिंग लीजेंड कौर सिंह, भारत के एकमात्र मुक्केबाज थे, जिन्होंने बॉक्सिंग लीजेंड मुहम्मद अली के खिलाफ रिंग में प्रवेश किया था. करम बाथ और विक्की मान द्वारा निर्मित, पद्म श्री कौर सिंह पूर्व बॉक्सर के करियर के उतार-चढ़ाव, उनके निजी जीवन के संघर्ष और सफलता को दिखाया गया है. विक्रम प्रधान निर्देशित इस बायोपिक फिल्म में अभिनेता करम भट्ट ने मुक्काबाज कौर सिंह की भूमिका की है.
एक विलेन रिटर्न्स के चार विलेन ! - २०१४ में प्रदर्शित फिल्म एक विलेन के आठ साल बाद, एक नहीं चार चार विलेन की ७० एमएम पर वापसी हो रही है ! वर्ष की सबसे प्रत्याशित एक्शन थ्रिलर के रूप में, एक विलेन रिटर्न्स २९ जुलाई २०२२ को रिलीज़ होने जा रही है. आज इस मनोरंजक फ्रैंचाइज़ी फिल्म का पहला लुक लॉन्च किया गया । इन फर्स्ट लुक पोस्टरों में जॉन अब्राहम, अर्जुन कपूर, दिशा पटानी और तारा सुतारिया के चेहरे मुखौटों के पीछे से झांकते दिखाई देते हैं. इन कलाकारों को इन चार पोस्टरों में एक विलेन रिटर्न्स स्माइली मास्क और स्लोगन: 'हीरोज मौजूद नहीं हैं' के साथ संजीदा अवतार में स्टार-कास्ट को दिखाया गया है।
कन्नड़ फिल्म निर्देशक की प्यारी सी लव स्टोरी - दक्षिण की फिल्मों के प्रसिद्ध कलाकारों और निर्देशकों का हिंदी फिल्मों की ओर रुझान बना हुआ है. इस कड़ी में कन्नड़ फिल्म निर्देशक हरि संतोष का नाम भी आ जुड़ा है. वह एक बड़ी ही प्यारी सी लव स्टोरी के साथ हिंदी फिल्म निर्देशन में कदम रख रहे हैं। कन्नड़ फिल्मों में हरी संतोष का पसंदीदा जॉनर प्रेम कहानी था. हिंदी दर्शकों के लिए भी वह इसी जॉनर में कुछ नया एक्सप्लोर करने की कोशिश कर रहे हैं। हरि संतोष की पहली हिंदी फिल्म का शीर्षक पप्पी लव है। फिल्म में तनुज विरवानी (इनसाइड एज के वायु राघवन), बांग्ला फिल्मों की अभिनेत्री त्रिधा चौधरी (बंदिश बैंडिट्स) तथा खामोशियाँ फिल्म की नायिका सपना पब्बी प्रमुख भूमिका में हैं.सपना पब्बी ने अनिल कपूर के साथ शो २४ और इनसाइड एज जैसे शो में भी अभिनय किया हैं। संतोष हरी इस समय दो बड़े बजट की कन्नड़ फिल्मों का निर्देशन कर रहे हैं.
रणबीर कपूर की दोहरी भूमिका का शमशेरा ! - पिछले सप्ताह, बॉलीवुड के सबसे बड़े स्टूडियो यशराज फिल्म्स की नई फिल्म शमशेरा का ट्रेलर जारी किया गया. फिल्म के टीज़र ने ट्रेलर और फिल्म के प्रति जो उत्सुकता जगाई थी, उसमे वृद्धि होती दिखाई नहीं देती. फिल्म १९६० और १९७० की सामान्य डाकू फिल्म जैसी लगती है. फिल्म में डाकू और उसका हमशक्ल बेटा है. अत्याचारी दरोगा है. एक सुन्दर नर्तकी है, जो शमशेरा को दिल दे बैठती है ठीक मुझे जीने दो की तरह. इस डाकू फिल्म में कोई नया एंगल लिया गया लगता है तो वह यह कि फिल्म का कथानक १८०० के ब्रिटिशकालीन हिंदुस्तान (क्या याद आ रही है इसी बैनर की फिल्म ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान की) की और एक डाकू द्वारा आजादी का जयकारा लगाने की. दूसरी नई बात यह है कि फिल्म में रणबीर कपूर एक डाकू की एक्शन भूमिका कर रहे है. ऐसी भूमिका कभी उनके पिता ऋषि कपूर ने भी नहीं की. शायद इसी लिए वह इस फिल्म को अपने पिता को दिखाना चाहते थे. चूंकि, फिल्म का ट्रेलर बहुत उत्साहित नहीं करता, इसलिए फिल्म को यशराज बैनर की दूसरी ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान बनने देने से रोकने के लिए फिल्म के गीतों का कर्णप्रिय होना बहुत आवश्यक है. फिल्म का संगीत मिथुन ने दिया है. मिथून ने पिछले दिनों फ्लॉप हुई प्रभास की फिल्म राधे श्याम का संगीत दिया था. अब देखने वाली बात होगी कि निर्देशक करण मल्होत्रा और निर्माता आदित्य चोपड़ा मिथून से किस प्रकार का संगीत बनवा पाए होंगे!
जिंग पर हल्लीवू लहर ! - भारत का प्रमुख युवा मनोरंजन चैनल ज़िंग अपने आदर्श वाक्य, 'अपनी वाइब, अपनी ट्राइब' पर खरा उतरना चाहता है । इसके लिए चैनल ने सप्ताह के दिनों में शाम ६ बजे से शाम ७ बजे तक कोरियाई ड्रामा के लिए एक विशेष खंड, जिसे 'हल्लु टाइम' कहा गया है। इसके अंतर्गत युवाओं के पसंदीदा कोरियाई फिक्शन शोज को दिखा रहा है. इस स्लॉट में जीवन से जुड़ी प्यार, दोस्ती और उपलब्धियों की प्यारी-सी कहानियां शामिल हैं। इन शोज में पार्क सियो जून और किम जी वोन अभिनीत फाइट फॉर माई वे (जून), एंजेल्स लास्ट मिशन (जुलाई), चीयर अप (अगस्त), मेव द सीक्रेट बॉय (सितंबर) आदि के नाम उल्लेखनीय है। इन सभी शो ने दुनिया भर में आलोचनात्मक प्रशंसा अर्जित की है। ज़िंग पर यह सभी शो हिंदी में डब कर प्रसारित होंगे.
१८ नवम्बर को दृश्यम २ - अजय देवगन की, २०१५ में प्रदर्शित थ्रिलर ड्रामा फिल्म दृश्यम का सीक्वल १८ नवम्बर को प्रदर्शित होगा. इस तिथि की घोषणा स्वयं अजय देवगन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी. दृश्यम में, अजय देवगन का विजय सलगांवकर एक पुलिस अधिकारी के बेटे की लाश को अपने परिवार को बचाने के लिए सफलतापूर्वक छुपा ले जाता है. पहले भाग में यह किस्सा सिमट गया लगता था. परन्तु, विजय और उसके परिवार का पीछा अभी छूटा नहीं है. पुलिस विभाग का संदेह विजय पर बना हुआ है. क्या पुलिस वाले लाश को ढूंढ पायेंगे या विजय एक बार फिर बच निकलेगा. दृश्यम के पहले भाग का निर्देशन स्वर्गीय निशिकांत कामथ ने किया था. अब दूसरे भाग का निर्देशन अभिषेक पाठक कर रहे हैं. फिल्म के एक निर्माता कुमार मंगत पाठक के ३४ वर्षीय बेटे अभिषेक ने अभी एक फिल्म उजड़ा चमन का निर्देशन किया है. दृश्यम २ उनके कन्धों पर बड़ी जिम्मेदारी है. हालाँकि, फिल्म में अजय देवगन के साथ तब्बू, अक्षय खन्ना, श्रिया सरन, रजत कपूर, इशिता दत्ता, आदि मंझी हुई प्रतिभाएं उनको सहयोग कर रही है.
बाईस साल बाद तीसरी हेरा फेरी - बाईस साल पहले, प्रियदर्शन निर्देशित कॉमेडी फिल्म हेरा फेरी प्रदर्शित हुई थी. इस फिल्म के राजू, श्याम और बाबुराव क्रमशः अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल थे. हेरा फेरी को सफलता मिली ही, यह तिकड़ी भी रुपहले परदे की हिट तिकड़ी बन गई. इस तिकड़ी ने हेरा फेरी २ के अतिरितिक आन मेन एट द वर्क, आवारा पगला दीवाना, भागम भाग, दीवाने हुए पागल, वेलकम, दे दना दन और मोहरा जैसी फ़िल्में दी. अब यह तिकड़ी तीसरी बार हेरा फेरी के तीसरे संस्करण से बनने जा रही है. हालाँकि, फिल्म के निर्माता फ़िरोज़ नाडियाडवाला ने फिल्म के निर्देशक का नाम नहीं बताया है. लेकिन, यह जरूर कहा कि कहानी, पटकथा तथा दूसरी अन्य बातों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. यह भी बताया कि फिल्म की मूल तिकड़ी ही तीसरी फिल्म में बनी रहेगी. तो तैयार हो जाइए राजू श्याम और बाबूराव की नोकझोंक देखने के लिए!
No comments:
Post a Comment