के सी बोकाडिया के दो कुत्ते - सामान्य रूप से, फिल्मकार अपनी फिल्मों की घोषणा से पहले या बाद में फिल्म के लिए उपयुक्त कलाकारों की खोज में जुटे होते है. परन्तु, निर्माता निर्देशक केसी बोकाडिया शायद इकलौते ऐसे फ़िल्मकार है, जो अपनी फिल्म के लिए किसी एक्टर नहीं, बल्कि कुत्ते की खोज में है. पिछले दिनों , केसी बोकाडिया ने अपनी १९८५ की सुपरहिट र्फिल्म तेरी मेहरबानिया के सीक्वल तेरी मेहब्बनिया २ की घोषणा की थी. १९८५ की बोकाडिया निर्देशित फिल्म में नायक नायिका जैकी श्रॉफ और पूनम ढिल्लों थे. इस फिल्म की विशेष बात यह है कि फिल्म में जैकी और पूनम के चरित्र मध्यांतर से पहले ही मार डाले जाते है, इसके बावजूद दर्शकों की भीड़ सिनेमाघरों में जुटी तो फिल्म में जैकी के वफादार कुत्ते ब्राऊनी के कारण जो अपने मालिक की हत्या का बदला लेता है. सैंतीस साल बाद, बोकाडिया की फिल्म में जैकी श्रॉफ होंगे, शायद पूनम ढिल्लों भी हों. फिल्म के कथानक की तो जानकारी नहीं, फिल्म के लीये कुत्ते की खोज में बोकाडिया पिछले ७ सालों से भटक रहे है. शायद उनकी यह खोज अब पूरी हो चुकी है. तभी उन्होंने तेरी मेहबनिया २ की घोषणा कर दी है. तेरी मेहरबानियाँ का निर्देशक विजय रेड्डी ने किया था. पर सुनाने में आ रहा है कि तेरी मेहरबानियाँ २ का निर्देशक स्वयं केसी बोकाडिया ही करेंगे.
धोखा के आतंकी अपारशक्ति खुराना - अपारशक्ति खुराना की अगली फिल्म धोखा राउंड द कॉर्नर' कूकी गुलाटी द्वारा निर्देशित एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है. इस फिल्म में आर. माधवन, खुशाली कुमार और दर्शन कुमार महत्वपूर्ण भूमिकाओं में है। 'स्त्री', 'लुका छुपी' और हाल ही में, 'हम दो हमारे दो' जैसी फिल्मों में भिन्न भूमिकाये कर चुके अपारशक्ति धोखा राउंड द कॉर्नर में एक कश्मीरी आतंकी की भूमिका कर रहे है। फिल्म में अपनी भूमिका के बारे में अपारशक्ति कहते हैं, "धोखा के साथ, मैं पहली बार एक बहुत ही अलग जोनर का प्रयास कर रहा हूं। मैं कुछ समय से कॉमेडी के अलावा कुछ अलग करने की कोशिश कर रहा था, लेकिन केवल कूकी गुलाटी और भूषण कुमार ने मुझ पर वह विश्वास दिखाया। यह एक अलग मानवीय रिश्तों की खोज करता है एक दुसरे से जुड़ा हुआ क्योंकि व्यक्तित्व की जटिलता होने के कारण, एक समग्र विषय के साथ कैप्चर किया गया है जो थोड़ा खुरदुरा और ग्रे है। मैंने एक कलाकार के रूप में खुद का एक अलग पक्ष दिखाने की कोशिश की है और मुझे उम्मीद है कि दर्शक बड़े पर्दे पर मेरे इस नए संस्करण में मुझे स्वीकार करेंगे।"
‘मूनलाइट’ रवीना मेहता - गीत 'तेरे लिए' की सफलता के बाद, गायिका रवीना मेहता, अपने नए सिंगल 'मूनलाइट' लेकर आयी है। म्यूजिक वीडियो की पृष्ठभूमि में दर्शित मेक्सिको का सुन्दर लॉस काबोस दर्शको को घर बैठे ही इस लोकेशन की सैर करा देगा | हिंदी और अंग्रेजी मिश्रित शब्दों वाला यह गाना अंतर्राष्ट्रीय अनुभव देने वाला है। रवीना ने भारत में रिदम एंड ब्लू म्यूजिक को बढ़ावा दिया है| नए गीत मूनलाइट के बारे में बताते हुए रवीना मेहता कहती है , "मुझे अक्सर म्यूजिक कम्पोजिंग के दौरान खुद के साथ साथ गाने के बारे गहराई से चीजे जानने का मौका मिलता है। इस गाने के जरिये हमने दक्षिण एशिया और पश्चिम संस्कृति का मिश्रण लोगो तक पहुंचाने की कोशिश की है| इस गीत के जरिये मै हर महिला को बताना चाहती हूँ कि आत्मविश्वास से प्रत्येक स्थिति का सामना कर सकते हैं”. रवीना का बॉलीवुड डेब्यू मिनी फिल्म प्रॉडक्शन की रस्किन बॉन्ड की अन्थोलॉजी 'फॉलिंग इन लव अगेन' के 'तुझसे मिलने की आस' गीत से करने वाली है|
चाडविक बोसमन के बिना ब्लैक पैंथर - मार्वेल स्टूडियोज ने मार्वेल कॉमिक्स के चरित्र ब्लैक पैंथर पर २०१८ में प्रदर्शित फिल्म ब्लैक पैंथर की सीक्वल फिल्म ब्लैक पैंथर वाकंडा फॉरएवर के प्रदर्शन की तिथि की घोषणा कर दी है. यह फिल्म ११ नवम्बर २०२२ को प्रदर्शित होने जा रही है. काल्पनिक वकंडा राज्य के शासक टी छल्ला उर्फ़ ब्लैक पैंथर के अपने राज्य को प्रगति की राह में ले जाने के कथानक को पुरे विश्व में सफलता मिली थी. ब्लैक पैंथर की भूमिका के लिए अश्वेत अभिनेता चाडविक बोसमन को ऑस्कर पुरस्कारों में नामित किया गया था. इस फिल्म को ऑस्कर पुरस्कारों में पहली बार कोई पुरस्कार मिला था. अब इस फिल्म का सीक्वल ब्लैक पैंथर वकंडा फॉरएवर प्रदर्शित होने जा रहा है तो सवाल यह है कि चाडविस्क बोसमन की मृत्यु के बाद, इस फिल्म के प्रमुख चरित्र का क्या होगा! तो खबर यह है कि टीछल्ला के चरित्र को रिकास्ट नहीं किया गया है. टीछ्ल्ल्ला के वकंडा को प्रगतिशील बनाने का काम टीछल्ला की बहन शुरी करेगी. वह एक नई तकनीक की ईजाद करेगी. इस चरित्र को अश्वेत अभिनेत्री लेटिता राइट ही कर रही है. बाकी के चरित्र भी वही ब्लैक पैंथर वाले है. यह फिल्म भारत में इंग्लिश के अलावा हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषाओँ में प्रदर्शित होगी.
भारी बजट से बड़े मिया छोटे मिया - अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की पहली बार एक साथ जोड़ी वाली फिल्म बड़े मिया छोटे मिया को भारी पैमाने पर बनाया जाएगा. इस फिल्म से सलमान खान टाइगर जिंदा है, सुल्तान और भारत जैसी सफल फिल्में बनाने वाले अली अब्बास ज़फर का नाम जुड़ जाने से दर्शको में इस फिल्म के प्रति उत्सुकता बढ़ाना स्वभाविक है. इस फिल्म को किस बड़े स्तर पर बनाया जा रहा है, इसका अनुमान इस तथ्य से लगाया जा सकता है कि फिल्म का १०० दिन का शिड्यूल अगले साल जनवरी से शुरू होगा तथा अधिकतर शूटिंग स्कॉटलैंड, ऑस्ट्रियन आल्पस, यूनाइटेड किंगडम और सऊदी अरब में पूरी कर ली जायेगी. इस दौरान , फिल्म के दिल की धड़कने धीमी कर देने वाले एक्शन, अंतर्राष्ट्रीय कोरियोग्राफरों द्वारा अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ पर शूट किये जायेंगे. निर्देशक अली अब्बास जफ़र की परम्परा में बड़े मिया छोटे मिया भी क्रिसमस २०२३ में प्रदर्शित की जायेगी.
राजश्री प्रोडक्शन की ‘ऊंचाई’ - राजश्री प्रोडक्शन ने, सूरज बडजात्या निर्देशित फिल्म ऊंचाई के प्रदर्शन की तिथि की घोषणा कर दी है. इस प्रोडक्शन की ६०वी फिल्म ऊंचाई ११ नवम्बर २०२२ को छविगृहों में देखि जा सकेगी. इस फिल्म में मुख्य भूमिका में अमिताभ बच्चन के अतिरिक्त अनुपम खेर, बोमन ईरानी, नीना गुप्ता, सारिका, नफीसा अली सोढ़ी, डैनी डेन्जोंप्पा और परिणीति चोपड़ा भी कर रहे हैं। कमल कुमार बड़जात्या, राजकुमार कुमार बड़जात्या और अजित कुमार बड़जात्या ने महावीर जैन (महावीर जैन फिल्मस) और नताशा मलपानी ओसवाल (बॉण्डलेस मीडिया) के इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट की ज्यादातर शूटिंग दिल्ली, आगरा, मुम्बई, लखनऊ,नेपाल और कानपुर में हुई है। इस फिल्म से निर्देशक सूरज बड़जात्या 7 सालों बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। जैसा कि सालों से राजश्री की फिल्में एक पारिवारिक विरासत की परंपरा को निभाती आयी हैं, इस बार भी फिल्म ऊंचाई एक समग्र पारिवारिक मनोरंजक फिल्म की परंपरा को स्थापित करेगी ।
दो नई एवेंजरस फ़िल्में - एवेंजरस फिल्मों की समाप्ति अभी नहीं होने जा रही. एवेंजरस एन्डगेम के बाद, ऐसा लगता था कि एवेंजरस फिल्मों के एन्डगेम हो गया है. परन्तु, अब ऐसा लगता है कि एवेंजरस अभी समाप्त नहीं हुए है. सैन डिएगो में कॉमिक-कॉन में, मार्वल स्टूडियोज के प्रमुख केविन फीज ने घोषणा की कि एवेंजरस सीरीज में दो नई फ़िल्में बनाई जायेंगी. उन्होंने इन फिल्मो के प्रदर्शन की तिथियों की भी घोषणा की. दो एवेंजरस फिल्मों में पहली 'एवेंजर्स: द कांग डायनेस्टी', जो 2 मई, 2025 को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी तथा ' एवेंजर्स: सीक्रेट वॉर्स 7 नवंबर, 2025 को परदे पर आयेगी । बतातें चलें कि एवेंजर्स: इन्फिनिटी वॉर और एवेंजर्स: एंडगेम ने मार्वेल सिनेमेटिक यूनिवर्स फेज ४ का समापन किया था. इसी तरह दो नई एवेंजर्स फिल्में मार्वेल सिनेमेटिक यूनिवर्स की फेज ६ को समाप्त कर देंगी।