Saturday 2 November 2013

बॉलीवुड खबर (२ नवम्बर) वाया ट्विटर

१- जन्मदिन मुबारक शाहरुख़ खान/ डायना पेंटी
Embedded image permalinkImage preview
२- रे..राजकुमार के एक सीन के लिए सोनू सूद और सोनाक्षी सिन्हा आठ घंटे तक गंदे पानी में खड़े रहे.
३- हिंदी फिल्मफेयर( नवम्बर २०१३) और इंडिया टुडे  के कवर पर दीपिका पादुकोण .
Embedded image permalink Embedded image permalink
४- तनु वेड्स मनु के सीक्वल को आनंद एल राज ही डायरेक्ट करेंगे.
५- कृष ३ के क्लाइमेक्स के लिए काल ( विवेक ओबेरॉय ) और कृष ( ऋतिक रोशन ) के बीच कॉम्बैट फाइट का सीन फिल्म की एडिटिंग के समय काट दिया गया.
६- कटरीना कैफ ने कहा- मेरे पास बहुत जेवर नहीं हैं. 

Friday 1 November 2013

स्वागत कीजिये भारत के सुपर हीरो कृष का

Embedded image permalink
                      हिंदुस्तान में विज्ञान फंतासी फिल्म  बनाने के   अपने खतरे होते हैं. अव्वल यह फ़िल्में काफी महंगी होती हैं. फिल्म की लागत निकालने में निर्माता को पसीने छूट जाते हैं. शाहरुख़ खान  गवाही देंगे कि उनकी महत्वकांक्षी फिल्म रा.वन अपनी लागत नहीं निकाल पायी थी. फिल्म दर्शकों को पसंद नहीं आई तो सब कुछ चौपट हो जाता है. दर्शकों की पसंदगी के आड़े आती हैं हॉलीवुड से विज्ञान फंतासी फ़िल्में. बॉलीवुड की विज्ञानं फंतासी फिल्मों पर हॉलीवुड की नक़ल का आरोप आसानी से लग जाता है. जिस प्रकार से हॉलीवुड  की फ़िल्में भारतीय भाषाओँ में डब होकर रिलीज़ हो रही हैं, भारतीय दर्शकों के लिए ऎसी तुलना करना आसान भी  हो जाता है.
 Embedded image permalink
                    राकेश रोशन ने यह खतरा कृष ३ बना कर उठाया है. मानना पड़ेगा कि अपने इस प्रयास में वह खतरों के खिलाड़ी साबित होते हैं. राकेश रोशन ने कृष ३ को सुपरहीरो बना कर हॉलीवुड को ललकारा है. उन्होंने उत्कृष्ट SFX के जरिये कल्पना का ज़बरदस्त संसार बनाया है. कृष की तुलना बॉलीवुड के सुपरहीरो से होगी. कई दृश्य हॉलीवुड की सुपरमैन और आयरनमैन फिल्मों की याद दिलाते हैं. ख़ास तौर पर बिल्डिंग से गिर रहे लोगों और हवाई जहाज को क्रेश होने से बचाने के लिए उड़ रहे कृष के दृश्य सुपरमैन और बैटमैन की याद दिलाते हैं. कृष का गिरती बिल्डिंग को अपने हाथों से रोकना  स्पाइडर मैन की याद दिला देगा.  कृष को बिल्डिंगों पर दौड़ते देख कर अनायास ख्याल आता है कि जब कृष हवा में उड़ सकता है तो वह दौड़ क्यों रहा. क्लाइमेक्स में काल द्वारा अपने शरीर को  लोहे से ढकना आयरनमैन  में रोबर्ट डाउनी जूनियर के आयरनमैन बनाने का दृश्य याद करा देता है. लेकिन, इसके बावजूद कृष ३ खालिस भारतीय है. स्पेशल इफेक्ट्स और कैमरा ट्रिक्स का ज्यादा इस्तेमाल के बावजूद फिल्म में भारतीयता है. राकेश रोशन अपने किरदारों के बीच ज़बरदस्त इमोशन स्थापित करते हैं. कृष्णा और रोहित तथा  प्रिया के बीच जुड़ाव प्रभावित करने वाला है.
Embedded image permalink
फर्स्ट इंडियन सुपर वुमन
                     कृष ३ की आधी से ज्यादा शूटिंग VFX में हुई है. स्पेशल इफेक्ट्स तैयार करने में ज्यादा समय लगा है. कलाकारों के साथ ज्यादा मेहनत VFX  टीम को करनी पड़ी है. इस टीम ने हैरतंगेज़ फंतासी का निर्माण किया है. हिन्दुस्तानी दर्शकों के लिए किसी हिंदी फिल्म में ऐसे दृश्य अभूतपूर्व है. एस थिरु ने कैमरा ट्रिक द्वारा तमाम फंतासी दृश्य बड़े स्वाभाविक बनाए हैं. रजत अरोरा ने चुस्त संपादक होने का परिचय दिया है. राकेश रोशन की कहानी पर कृष की पटकथा राकेश रोशन के साथ रोबिन भट्ट, इरफ़ान कमल, हनी इरानी और आकर्ष खुराना ने लिखी है. संवाद संजय मासूम के हैं. राकेश रोशन ने एक बार फिर विज्ञानं फंतासी फिल्म बनाने के क्षेत्र में खुद के प्रतिभाशाली होने का परिचय दिया है.सलीम सुलेमान का बैकग्राउंड म्यूजिक काफी लाउड है. राजेश रोशन का संगीत काम चलाऊ है.
Embedded image permalink
सब  पर  भारी विवेक ओबेरॉय

                       तकनीक पर ज्यादा निर्भर कृष ३ के सोने पर सुहागा है ऋतिक रोशन, प्रियंका चोपड़ा और कंगना रानौत का अभिनय. लेकिन इन सब पर भारी पड़ते हैं विवेक ओबेरॉय. फिल्म में विवेक काल की भूमिका में हैं. यह भूमिका बेहद कठिन थी. पूरी फिल्म में वह व्हीलचेयर पर हैं. ऐसे में केवल चहरे के हाव भाव से ही वह दर्शकों को प्रभावित कर सकते थे. उन्होंने अन्य कलाकारों को पछाड़ कर यह काम बखूबी अंजाम दिया है. कंगना रानौत को एक प्रभावशाली भूमिका मिली है. इसे वह बखूबी अंजाम देती हैं. वह जितनी खूबसूरत लगती हैं उतनी ही सेक्सी और  अभिनयशील भी.  प्रियंका चोपड़ा में गज़ब की सेक्स अपील है. लेकिन, वह ज्यादा प्रभावित करती हैं अपने अभिनय से. ऋतिक रोशन रोहित मेहरा, कृष्णा और कृष की तिहारी भूमिकाओं को संजीदगी से करते हैं. वह भारत के रोबर्ट डाउनी जूनियर साबित होते हैं. अपनी नृत्य प्रतिभा से वह दर्शकों की तालियाँ बटोर पाने में कामयाब होते हैं.  अन्य कलाकारों ने बस भरपाई की है.
                        कृष ३ बच्चो के लिए बेहतरीन फिल्म है. काल और काया के अलावा राइनोमैन, चीतावुमन, अंटमैन और फ्रॉग मैन बच्चों को आकर्षित करने वाले म्युटेंट हैं. कृष के साथ इनकी भिडंत बेहद रोमांचक है और बाल दर्शकों के आकर्षण का केंद्र भी.
                     

बॉलीवुड खबर (१ नवम्बर) वाया ट्विटर

१- ग्राजिया के कवर पर सोनाक्षी सिन्हा.
Embedded image permalink
२- जन्मदिन मुबारक ऐश्वर्या राय बच्चन/ इलिआना डी'क्रूज़/टिस्का चोपड़ा/










Embedded image permalink
Embedded image permalink IFFLA09 159.jpg

३- निश्चित रूप से २४ जनवरी २०१४ को रिलीज़ होगी सलमान खान की फिल्म जय हो .
४- बेरूत में अपनी फिल्म के कुछ  अहम् हिस्से शूट करने के बाद निर्देशक कबीर खान दिवाली मनाने के लिए मुंबई वापस .
५- शाहिद कपूर और सोनाक्षी सिन्हा  रेडियो फीवर १०४ FM पर रे..राजकुमार का प्रमोशन करते हुए .


Embedded image permalink
६-फिलिप्स केविज्ञापन में  अभिनेत्री श्रुति हासन.




Embedded image permalink
७- निर्देशक देव बेनेगल की फिल्म में करीना कपूर फरहान अख्तर की हीरोइन बन कर आ सकती हैं.
८-टाइम्स सेलेबेक्स में करीना कपूर कटरीना कैफ को १५.५ अंकों के अंतर से हरा कर नंबर वन बनीं.
९- दिलीप कुमार के पाली हिल बंगलो  के मरम्मत पर लगी रोक कोर्ट ने हटाई.
१०- फिल्म मिस्टर जो बी कार्वाल्हो का पोस्टर 


Embedded image permalink

Thursday 31 October 2013

बॉलीवुड खबर (३१ अक्टूबर) वाया ट्विटर

१- अभिनेत्री अनुष्का शर्मा भी अब फिल्म निर्माण में कूद पड़ी हैं. वह अनुराग कश्यप की फैंटम के साथ NH १० का निर्माण करेंगी. यह फिल्म अगले साल १२ सितम्बर को रिलीज़ होगी.
२- दिव्या खोसला कुमार की फिल्म यारियां के तीन पोस्टर
 Embedded image permalinkEmbedded image permalinkEmbedded image permalink
३- रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की फिल्म विंडो सीट का म्यूजिक एआर रहमान कंपोज़ करेंगे.
४-फिल्म नो रूल्स फॉर फूल्स में विनय पाठक दो सेक्स बम राइमा सेन और  मुग्धा गोडसे के साथ मुख्य भूमिका में हैं.

Embedded image permalink
५- कल रिलीज़ हो रही है-

Embedded image permalink
६- आमिर खान ने कहा- धूम ३ में मेरा  रोल  मेरे २५  साल लम्बे करियर का सब से कठिन रोल है.
७- इल्ले के  कवर  पर डायना पेंटी और हार्पर बाज़ार के कवर पर चित्रांगदा सिंह
Embedded image permalinkEmbedded image permalink
८- अनुपम खेर देंगे एनीमेशन महाभारत के शकुनी को आवाज़.
९- सलमान खान की अगले साल रिलीज़ होने जा रही फिल्म जय हो के इंडिया और ओवरसीज राइट्स इरोस ने खरीद.
१०- त्योहारों के बाद सोनम कपूर अगली फिल्म में अपनी भूमिका के लिए अपने लम्बे बालों को छोटा कर देंगी.




Wednesday 30 October 2013

कृष ३ : क्या 'रोशन' होगी दिवाली !

 Embedded image permalink


                        डिबेट यह है कि क्या कृष ३, इस साल शाहरुख़ खान की फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस का बनाया गया रिकॉर्ड तोड़ सकेगी? कृष ३ निर्देशक राकेश रोशन की तीसरी विज्ञानं फंतासी फिल्म है. उनकी पहले  की दो फ़िल्में कोई मिल गया और कृष को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी सफलता मिली थी. देश में विज्ञानं  फंतासी फ़िल्में बनाए जाने का माहौल बन गया था. हालाँकि, अत्यधिक बजट के कारण शाहरुख़ खान की साइंस फिक्शन फिल्म रा. वन हिट फिल्मों में शुमार नहीं हो सकी थी. यह भारत की विज्ञानं फंतासी फिल्मों के लिए बड़ा झटका था कि देश में इतने दर्शक नहीं कि विज्ञानं फंतासी जैसे महँगी फिल्म की कास्ट रिकवर कर सकें. इसके बावजूद राकेश रोशन ने कृष ३ बनाने से अपने पैर पीछे नहीं खींचे. इस लिए अब जबकि सौ करोड़ से अधिक की रकम खर्च करने के बाद इस शुक्रवार कृष ३ रिलीज़ हो रही है तो यह अनुमान लगाना स्वाभाविक है कि क्या  कृष ३ अपनी लागत वसूल कर पायेगी. कृष ३ को, जिस प्रकार से ४१०० से प्रिंटों, हिंदी के अलावा दक्षिण की तमिल और तेलुगु भाषाओँ में भी डब कर रिलीज़ की जा रही है, उससे यह उम्मीद की जा रही है कि कृष ३ बॉक्स ऑफिस पर २५० करोड़ का आंकड़ा छू लेगी. कृष ३ जैसी महंगी और बड़ी स्टार कास्ट वाली इस फिल्म के लिए यह ज़रूरी भी है.
 Embedded image permalink
                           कृष ३ बॉक्स ऑफिस पर कैसा परफॉरमेंस देगी, यह १ नवम्बर को मालूम पड़ जायेगा. लेकिन, ट्रेड सर्किल में फिल्म की एडवांस बुकिंग की जो खबरे हैं. वह इस फिल्म की ओपनिंग एक्सीलेंट बता रहे हैं. इसका मतलब यह हुआ कि दिवाली के वीकेंड के बाद जमघट से लेकर आगे दो तीन दिनों तक कृष ३ को हॉलिडे क्राउड मिलने जा रहा है. यह फिल्म इस हफ्ते की सोलो रिलीज़ है. हिस्सा बांटने के लिए कम से कम सात दिनों तक कोई बॉलीवुड या हॉलीवुड फिल्म नहीं. फिल्म की टिकेट दरों में २०-२५ प्रतिशत तक इजाफा कर दिया गया है. इसलिए कृष ३ का हॉलिडे वीक में सौ करोड़ से कहीं बहुत ज्यादा कमा लेना कठिन नहीं होगा. मगर यहाँ बड़ा और महत्वपूर्ण प्रश्न यह है कि क्या कृष ३ पूरे हफ्ते दिवाली क्राउड को आकर्षित कर पायेगी? कृष ३ में संभावनाएं बहुत हैं. यह हिट साइंस फिक्शन सीरीज की फिल्मों में तीसरी है. सुपर ह्यूमन पॉवर रखने वाल नकाबपोश कृष तो है ही, उसके असीमित शक्तियों वाले दुश्मन भी हैं. ऐसे ही दुश्मनों से ही कोई हीरो बन सकता है. कृष ३ में कृष का सीधा मुकाबला अँधेरे के स्वामी काल से है, जो पृथ्वी के लिए खतरा बन चूका है. उसने एक म्युटेंट काया को जन्म दिया है. उसके ताक़त लड़ाकों में चीतावुमन, अंटमन, फ्रॉगमेन और राइनोमैन हैं. चीता वुमन आधी औरत और आधी चीता है, जो तेज़ रफ़्तार से दौड़ते हुए आक्रमण करती है.  आधा आदमी और आधा चींटी अंट मैन अपनी लम्बी जीभ किसी को भी निगल लेता है. माथे पर सींगों वाला राइनो मैन अपनी सींगों से दुश्मन पर हमला करता है और भारी शरीर से रौंद देता है. फ्रॉग मैन अपने दोनों हाथों के बीच दुश्मन को दबोच कर मसल सकता है. यह सभी कृष के दुश्मन है और उसे मार देना चाहते हैं, ताकि पूरे विश्व में अन्धकार का साम्राज्य हो. विश्व को अन्धकार से बचाने का दायित्व कृष पर है, इसमे उसकी मदद उसकी पत्नी अपनी अलौकिक शक्तियों से करती है. इसका मतलब है कि कृष ३ पूरी तरह से हॉलीवुड की टक्कर में बनी फिल्म है. बच्चों के लिए इसमे काफी मसाला है. त्यौहार के दौरान कृष ३ उत्कृष्ट बिज़नस कर सकती है, अगर इसके स्पेशल इफेक्ट्स दर्शकों को प्रभावित कर ले गए.
 Embedded image permalink
                    क्या रोशन होगी  रोशंस की दिवाली !  तो इंतज़ार कीजिये धनतेरस को कृष ३ के रिलीज़ होने का तथा देखिये दिवाली वीक के बॉक्स ऑफिस आंकडे कि कृष ३ ने बॉक्स ऑफिस पर कितनी ज़ल्दी या देर से १०० करोड़ और ढाई सौ करोड़ कमाए.

बॉलीवुड खबर (३० अक्टूबर) वाया ट्विटर

१- ऐसा दिख सकता है अगला बैटमैन .

२- एक्स-मेन: डेज ऑफ़ फ्यूचर  पास्ट
X-Men: Days Of Future Past - video image
३- बेन किंग्सले आयरन मैन ३ में द मंडारिन ट्रेवर की भूमिका में

४- डेढ़ इश्किया की बेगम पारा माधुरी दीक्षित
Embedded image permalink
५-  निर्देशक फराह खान ने अपनी फिल्म हैप्पी न्यू इयर में स्पेशल  अप्पेअरांस में मलिका अरोरा खान को लिया है.
६- एक साबुन के ब्रांड से दीपिका पादुकोण ने कटरीना कैफ को बाहर किया.
७- एक्ट्रेस जैकलिन फेर्नान्दीज ने कहा- आज मुझे  बॉलीवुड में चार साल हो गए.
८- Lisa  Haydon
Embedded image permalink
८- मल्लिका शेरावत को मिल गए उनके डैड और माँम .
Embedded image permalink
९- क्या अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या रॉय बच्चन की जोड़ी को मिला ३० करोड़ का विज्ञापन.
१०- हाउस ऑफ़ कॉमन्स ने सम्मानित किया करीना कपूर को.
११- दीपिका पादुकोण का नया विज्ञापन
Embedded image permalink
१२- दिव्या कुमार की फिल्म यारियां अगले साल ३१ जनवरी को रिलीज़ होगी. फिल्म का ट्रेलर कल रिलीज़ हो रहा है.