Saturday 29 November 2014

अब कूल नहीं रहे रितेश देशमुख !

कोई दस साल पहले, यानि ६ मई २००५ को एकता कपूर की फिल्म 'क्या कूल हैं हम' रिलीज़ हुई थी।संगीत सिवन  निर्देशित इस सेक्स कॉमेडी फिल्म की  निर्माण लागत केवल पांच करोड़ रुपये थी।   लेकिन, इस फिल्म ने २० करोड़ से ज़्यादा की कमाई की थी और यह उस साल की सुपर हिट फिल्म साबित हुई थी ।  इस फिल्म के हीरो एकता कपूर के भाई तुषार कपूर थे तथा रितेश देशमुख, ईशा कोपिकर, नेहा धूपिया, अनुपम खेर ,शोमा आनंद, बॉबी डार्लिंग, राजेन्द्रनाथ जुत्शी, सुष्मिता मुख़र्जी,  अनिल नागरथ, दिनेश हिंगू, विजय पाटकर, रज़्ज़ाक खान, राजपाल यादव, सोफी चौधरी,  जॉनी लीवर, आदि जैसी सपोर्टिंग स्टार कास्ट थी ।  परन्तु, इस हिट फिल्म का सीक्वल बनाने में कपूर  एंड कंपनी को सात साल लग  गए ।  २७ जुलाई २०१२ को प्रदर्शित क्या कूल हैं हम के सीक्वल क्या सुपर कूल हैं हम के निर्माण में १२ करोड़ खर्च हुए थे ।  क्या सुपर कूल हैं हम में क्या कूल हैं हम की तुषार कपूर और रितेश देशमुख की जोड़ी बरकरार थी ।  लेकिन, सीक्वल फिल्म में बाकी काफी कुछ बदल गया था ।  निर्देशन की कमान संगीत सिवन  के बजाय अश्विन यार्डी के हाथ में थी ।  फिल्म में सारा-जेन डियास और नेहा शर्मा जैसी सेक्स बम अपनी सेक्स अपील का विस्फोट कर रही थीं ।  क्या सुपर कूल है ने बॉक्स ऑफिस पर ४२ करोड़ का जैकपॉट  लगा लिया । अब एकता कपूर ने क्या कूल हैं हम के तीसरे हिस्से का ऐलान कर दिया है । मगर  चौकाने वाली बात यह है कि  फिल्म में रितेश देशमुख नहीं होंगे ।  बल्कि, अब तुषार कपूर आफताब शिवदासानी के साथ सेक्स कॉमेडी का  छौंका मारते नज़र आएंगे । इस तीसरी कड़ी के डायरेक्टर की कुर्सी के लिए तीसरा परिवर्तन किया गया है ।  क्या कूल हैं हम ३ का निर्देशन डेविड धवन के मैं तेरा हीरो और चश्मे बद्दूर जैसी फिल्मों में  सहायक उमेश घाटगे करेंगे  ।  इस फिल्म की नायिका के बतौर एक बिलकुल नयी लड़की को लिया जायेगा ।  यह फिल्म अगले साल जनवरी में  फ्लोर पर जाएगी ।  

    बॉलीवुड को फिर धमकाने लगा अंडरवर्ल्ड !

    बॉलीवुड में अंडरवर्ल्ड फिर सर उठाने लगा है । मुंबई  पुलिस ने रवि पुजारी गैंग के १३ सदस्यों को फिल्म निर्माता महेश भट्ट को मारने की योजना बनाने के आरोप में पकड़ा है । इस गिरोह के सदस्यों को कुछ समय पहले मोरानी  बंधुओं को धमकाए जाने के मामले में भी नामजद किया गया था। हालाँकि, मुंबई पुलिस ने गिरोह के सदस्यों को पकड़ लिया  है। लेकिन, यह तय है कि बॉलीवुड के सुपर सितारों पर अंडरवर्ल्ड का साया मंडरा रहा है। एक बार फिर गुलशन कुमार हत्याकांड की यादें ताज़ा हो जाती हैं, जिसने बॉलीवुड में दहशत फैला दी थी।
    फराह खान की फिल्म 'हैप्पी न्यू  ईयर' की रिलीज़ के दौरान यह खबर आई कि  फिल्म में शाहरुख़ खान के चोर गिरोह के छह चोरों में से एक सोनू सूद को रवि पुजारी गिरोह का धमकी भरा फ़ोन आया था।  सोनू सूद ने इस  कॉल की सूचना मुंबई पुलिस को दे दी । सोनू से पहले, ऐसी ही धमकी भर फ़ोन कॉल फिल्म के दो अन्य सदस्यों शाहरुख़ खान और बोमन ईरानी को भी आ चुकी थीं।  पुलिस ने इन तीनों को सुरक्षा प्रदान कर दी।  शाहरुख़ खान को पहले से ही मिली सुरक्षा डबल कर दी गयी ।  वैसे अक्टूबर में रिलीज़ होने जा रही फिल्म हैप्पी न्यू  ईयर के एक नहीं तीन तीन सदस्यों को थ्रेट कॉल से ऐसा लग रहा था कि  यह पब्लिसिटी स्टंट जैसा कुछ है ।
    शाहरुख़ खान बॉलीवुड के सबसे अच्छे ट्रैक रिकॉर्ड वाले अभिनेता हैं।  उनकी ज़्यादा फ़िल्में अच्छा बिज़नेस कर ले जाती हैं।  इसीलिए,फिल्म रा.वन में सुपर हीरो  का किरदार कर चुके शाहरुख़ खान को अंडरवर्ल्ड की धमकियां मिलती रहती हैं।  पिछले दिनों जब उनके करीबी करीम मोरानी के जुहू स्थित घर के बाहर फायरिंग की घटना हुई थी, तब जांच के दौरान पुलिस को एक नोट मिला था, जिसमे लिखा था कि  अब शाहरुख़ खान की बारी है ।  मोरानी  बंधुओं की प्रतिष्ठा संदिग्ध है । यही मोरानीज, खान के तमाम वर्ल्ड टूर आयोजित करते रहते हैं, इसलिए शाहरुख़  खान का अंडरवर्ल्ड के निशाने पर होना कोई बड़ी बात नहीं ।  मगर  शाहरुख़ खान को केवल मोरानीज से रिश्तों के कारण ही धमकी नहीं मिलती।  खुद शाहरुख़ खान ने अख़बारों को अपने इंटरव्यू में बताया है कि  उन्हें अंडरवर्ल्ड से  किसी ख़ास फिल्म को करने के लिए धमकियां मिलाती रहती हैं ।  १९९८ में अंडरवर्ल्ड बॉलीवुड पर छाया हुआ था ।   उस समय शाहरुख़ खान ने बताया था कि  फिल्म प्रोडूसर नाज़िम रिजवी और भरत शाह अपनी फिल्म के बारे में उनसे मिले थे ।  उन्होंने उनकी फिल्म करने से इंकार कर दिया था ।  छह महीने बाद नाज़िम रिजवी खतरनाक डॉन छोटा शकील का नाम लेकर शाहरुख़ खान से फिल्म करने के लिए फिर मिले।  नाज़िम ने फ़ोन के ज़रिये शाहरुख़ खान की कथित गैंगस्टर छोटा शकील से बात भी कराई ।  शाहरुख़ खान हमेशा स्वीकार करते रहे हैं कि  छोटा शकील और अबु सलेम जैसे डॉन से उन्हें धमकियां मिलती रहती हैं ।  
    यों  तो अंडरवर्ल्ड की निगाहें हमेशा ही बॉलीवुड सुपर स्टार्स पर लगी रहती हैं । जैसे ही बॉलीवुड फूलने फलने लगता है, अंडरवर्ल्ड सर उठाने लगता है । किसी न किसी कारण से अंडरवर्ल्ड की बॉलीवुड को धमकियों का सिलसिला चलता रहता है । शाहरुख़ खान का मामला साफ़ करता है कि  फिल्म स्टार्स की सक्सेस खाड़ी और पाकिस्तान में बैठे गैंगस्टर्स को आकर्षित करती है । ऐसे तमाम सफल अभिनेता या फिल्म निर्माता किसी न किसी कारण से डॉन की धमकियों का शिकार होते रहते हैं । आम तौर पर सलमान खान को किसी प्रकार की धमकी के फ़ोन आने की खबरें सुनाई नहीं पड़ती । परन्तु पिछले साल से सलमान खान अंडरवर्ल्ड सरगना रवि पुजारी के निशाने पर हैं ।  'जय हो' की रिलीज़ के दौरान ही सलमान खान को वसूली के लिए धमकाया जाने लगा था ।  किक की सुपर सफलता के बाद फिल्म के निर्माता और निर्देशक साजिद नाडियाडवाला भी अंडरवर्ल्ड के निशाने पर आ गए । रवि पुजारी गैंग की कुछ ऎसी ही धमकियां फरहान अख्तर, अक्षय कुमार , विवेक ओबेरॉय, करण  जौहर, सोहैल खान, फरहान आज़मी और रितेश सिधवानी को भी मिली हैं ।  इन सभी की छोटा राजन के खिलाफ रिपोर्ट मुंबई के एंटी टेररिस्ट स्क्वाड में दर्ज है ।
    कभी कभी अंडरवर्ल्ड से धमकियों के दूसरे कारण भी होते हैं ।  जब अभिनेत्री प्रीटी जिंटा का अपने पूर्व प्रेमी नेस वाडिया से झगड़ा चल रहा था और प्रीटी ने नेस के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज़ कराई थी, उस समय नेस वाडिया के पिता नुस्ली  वाडिया ने मुंबई पुलिस के चीफ राकेश मरिया से शिकायत की थी कि  उन्हें अंडरवर्ल्ड से प्रीटी जिंटा को परेशान न करने के लिए धमकियाँ मिल रही हैं ।  प्रीटी जिंटा की शुरुआत की कई फिल्मों में कथित तौर पर अंडरवर्ल्ड का पैसा लगा करता था ।  वह उस दौरान अंडरवर्ल्ड की प्रिय हीरोइन भी थी ।  वैसे प्रीटी जिंटा ने  वाडिया को धमकी में अपना कोई हाथ होने से साफ़ इंकार कर दिया। अक्षय कुमार और बोनी कपूर का मामला कुछ बिलकुल अलग है ।  अक्षय कुमार ने अपने घर में काम करने वाले एक नौकर को निकाल दिया था ।  इसके बाद से उनके पास  नौकर को वापस रखने के लिए अंडरवर्ल्ड के धमकी भरे फ़ोन आने लगे ।  बोनी  कपूर का मामला थोड़ा अलग इसलिए है कि  उनके घर छह लाख की चोरी हो गयी थी । इस चोरी के सिलसिले में दो लोग गिरफ्तार भी हुए थे ।  इन दोनों की गिरफ़्तारी के बाद बोनी  कपूर को इंटरनेशनल नंबर से जान से मार देने की धमकियों वाले फ़ोन आने लगे ।  रामगोपाल वर्मा का मामला तो काफी दिलचस्प है ।  वर्मा गैंगस्टर फ़िल्में बनाने के लिए मशहूर हैं । सत्या २ के दौरान रामगोपाल वर्मा को अंडरवर्ल्ड से फिल्म की कुछ लाइन काट देने के लिए धमकाया गया था।  यह कौन सी लाइन थीं, वर्मा ने बताया नहीं ।  पिछले साल सोनू निगम ने पुलिस में छोटा शकील द्वारा धमकी दिए जाने की रिपोर्ट दर्ज़ कराई थी ।  दाऊद इब्राहिम का दाहिना हाथ छोटा शकील चाहता था कि  सोनू निगम एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी से करार तोड़ कर उसकी बताई कंपनी से करार करे ।
    कभी निर्माता निर्देशक राजीव राय का डंका बजा करता था।  उन्होंने त्रिदेव, मोहरा और गुप्त जैसी सुपर हिट फिल्मों का निर्माण और निर्देशन किया था।  इस सफलता ने अंडरवर्ल्ड की निगाहें उन पर जमा दी।  उन्हें धमकियों भरे फ़ोन आने लगे।  वसूली के लिए धमकाया जाने लगा।  जब राजीव राय ने इन धमकियों पर ध्यान नहीं दिया तो उन पर जान लेवा हमला हुआ। लेकिन, इस हमले में घायल होने के बावजूद राजीव राय बच गए।  इस हमले से घबराये राजीव राय ने देश ही छोड़ दिया।  अंडरवर्ल्ड की धमकियों ने एक सुनहरा करियर ख़त्म कर दिया।  राजीव राय कुछ समय स्विट्ज़रलैंड में पत्नी सोनम के साथ रहने के बाद अमेरिका चले गए। यह घटना  १९९७ की है।  सुना है आजकल राजीव राय और सोनम वापस मुंबई आ चुके हैं।  लेकिन, फिलहाल राजीव राय का फ़िल्में बनाने का कोई इरादा नहीं है ।
    पिछले चार सालों से बॉलीवुड में सौ करोड़ क्लब वाली फिल्मों की भरमार हो गयी है।  सलमान खान, शाहरुख़ खान, ऋतिक रोशन, आदि सितारे सफलतम अभिनेताओं में शुमार हैं।  अंडरवर्ल्ड को बॉलीवुड का यही फूलना फलना रास आता है।  इसीलिए बॉलीवुड सेलिब्रिटीज को धमकाए जाने का सिलसिला भी शुरू गया हैं।

     

    फिर बनी एंजेलिना-ब्रैड पिट जोड़ी

    कोई तीन महीना पहले शादी के बाद भी हॉलीवुड स्टार जोड़ी एंजेलिना जोली और ब्रैड पिट हनीमून नहीं मना पाये हैं।  वह शादी के बाद से ही अपनी रोमांस ड्रामा फिल्म बाई द  सी की माल्टा में शूटिंग करने में व्यस्त हैं।  इस फिल्म में एंजेलिना जोली ब्लॉन्ड महिला बनी हैं। इसके लिए एंजेलिना ने अपने बालों को नहीं रंगवाया है, बल्कि विग का इस्तेमाल किया है। इस फिल्म से पहले १९९९ में रिलीज़ फिल्म गर्ल, इंटरप्टेड में भी जोली ब्लॉन्ड बनी थीं। इस फिल्म के लिए जोली को ऑस्कर पुरस्कार मिला था। निकोलस केज के साथ फिल्म गॉन इन सिक्सटी सेकण्ड्स में भी जोली के बालों का रंग हल्का था। २००२ की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म लाइफ और समथिंग लिखे आईटी में भी जोली के बालों का रंग बदल हुआ था। दिलचस्प बात यह है कि  बाई द  सी  एंजेलिना जोली ने ही लिखा है और इसे निर्देशित कर रही हैं।  यह फिल्म सत्तर के दशक के फ्रांस की पृष्ठभूमि पर है।  इसलिए फिल्म में उसी काल खंड के अनुरूप पोशाकें इस्तेमाल की जा रही हैं।  फिल्म में एंजेलिना जोली एक पूर्व डांसर का रोल कर रही हैं। जोली और फिल्म में उनके पति बने ब्रैड पिट ऐसे विवाहित जोड़े बने हैं, जो अपनी शादी को ताजादम बनाने के लिए फ्रांस में घूमने निकलते हैं। बाई द  सी का निर्माण जोली और ब्रैड पिट मिल कर कर रहे हैं।  यहाँ, उल्लेखनीय है कि  बाई द  सी की शूटिंग के दौरान ही जोली और ब्रैड ने शादी करने का मन बनाया था।  यह फिल्म इन दोनों की २००५ में रिलीज़ फिल्म मिस्टर एंड मिसेज स्मिथ के बाद पहली एक साथ फिल्म है। मिस्टर एंड मिसेज स्मिथ की शूटिंग के दौरान ही जोली और पिट के बीच प्यार पनपा।  यह संयोग ही है कि  दोनों की शादी साथ फिल्म की शूटिंग के दौरान ही हुई। बाई द  सी अगले साल रिलीज़ होनी है।  

    बॉक्स ऑफिस पर एन एच १०, बैंक चोर और टाइगर्स !

    अनुष्का शर्मा ने अगले साल १० मार्च के बॉक्स ऑफिस पर दिलचस्पी पैदा कर दी है। इस दिन दो फ़िल्में इमरान हाश्मी की इंटरनेशनल फिल्म टाइगर्स और यशराज प्रोडक्शंस की रितेश देशमुख और विवेक ओबेरॉय अभिनीत फिल्म बैंक चोर रिलीज़ हो रही है।  टाइगर्स भारत-फ्रांस सहयोग से बनी फिल्म है।  यह अयान नाम के युवक की कहानी है, जो पाकिस्तानी की दवाएं बेचा करता है।  यह दवाएं काफी सस्ती होने के बावजूद कोई खरीदता नहीं, क्योंकि इनका कोई ब्रांड नाम नहीं। यह कहानी है व्यवस्था से टकरा जाने वाले व्यक्ति की।  फिल्म का निर्देशन डेनिस टनोविच ने किया है। बैंक चोर तीन मूर्खों की कहानी है, जो एक बैंक लूटने की कोशिश करते हैं।  बैंक चोर का निर्देशन बम्पी कर रहे हैं। रितेश देशमुख और विवेक ओबेरॉय के बैंक चोर के साथ इमरान हाशमी के मुकाबले को उत्सुकता से देखा जा रहा था।  क्योंकि, जहाँ बॉलीवुड के सीरियल किसर इमरान हाशमी की फ़िल्में ख़ास वर्ग द्वारा पसंद की जाती हैं, वही यशराज बैनर की फिल्मों का भी ख़ास दर्शक वर्ग है। १० मार्च २०१५ को होने जा रहे इस दिलचस्प मुकाबले को अनुष्का शर्मा ने ज़्यादा दिलचस्प और सनसनीखेज बना दिया है।  इस दिन अनुष्का शर्मा की बतौर निर्माता पहली फिल्म एनएच १० भी रिलीज़ होने जा रही है।  यह एक रोड ट्रिप की थ्रिल से भरपूर कहानी है, जो यकायक गलत रास्ते पर चली जाती है। फिल्म की मुख्य भूमिका में अनुष्का शर्मा के साथ नील बूपलम हैं। फिल्म का निर्देशन नवदीप सिंह कर रहे है।  नवदीप की इससे पहले रिलीज़ मनोरमा  सिक्स फ़ीट अंडर बॉक्स ऑफिस पर कोई ख़ास बिज़नेस नहीं कर पाई थी।  उनकी दूसरी फिल्म रॉक द  शादी रिलीज़ तक नहीं हो सकी। एनएच १० के १० मार्च को रिलीज़ होने से, अब तक बैलेंस में नज़र आ रहा सीधा मुक़ाबला अनुष्का शर्मा की फिल्म की ओर  झुका नज़र आ रहा है।  ट्रेड सर्किल में कहा जा रहा है कि  अनुष्का शर्मा की फिल्म एनएच १० को शुरूआती बढ़त हासिल समझो।  क्योंकि, अनुष्का की फिल्म एनएच १० का ट्रेलर उनकी ही आमिर खान के साथ फिल्म पीके के साथ १९ दिसंबर को रिलीज़ हो जायेगा।  इतने ज़बरदस्त प्रमोशन और अनुष्का शर्मा की फिल्म होने के नाते एनएच १० को अपेक्षाकृत काफी ज़्यादा बढ़त मिलेगी।  इसके बाद वीकेंड बिज़नेस ही बताएगा कि  अनुष्का शर्मा की फिल्म पर रितेश-विवेक जोड़ी भारी पड़ती है या इमरान हाशमी अकेले ही उन के लिए काफी साबित होते हैं या फिर अनुष्का शर्मा इन तीन चेहरों का चेहरा धुँआ धुँआ कर देती है।

    डायनासोर का 'जुरैसिक वर्ल्ड'

    हॉलीवुड फिल्मों के प्रति भारतीय दर्शकों में पागलपन को  हॉलीवुड के स्टूडियो अच्छी तरह समझने लगे हैं।  इसीलिए वह भारतीय दर्शकों को अपनी फिल्मों की ओर आकर्षित करने के लिए कोई कसर  नहीं छोड़ रहे।  स्टार मूवीज और यूनिवर्सल पिक्चर्स इंटरनेशनल-इंडिया का एक ऐसा ही प्रयास है इन दोनों के द्वारा डायनासोर साइ-फाइ सीरीज की नवीनतम फिल्म जुरैसिक वर्ल्ड की ख़ास झलक स्टार मूवीज के फेसबुक पेज और ट्विटर पर जारी किया जाना ।  जुरैसिक वर्ल्ड १२ जून २०१५ को रिलीज़ होनी है ।  डायनासोर सीरीज की पहली फिल्म 'जुरैसिक पार्क' ११ जून १९९३ को रिलीज़ हुई थी।  तब से अब तक २२ साल बीत चुके हैं।  जुरैसिक पार्क की निर्माण लागत ६३ मिलियन डॉलर थी।  यह फिल्म अब तक १०२९ मिलियन डॉलर का बिज़नेस कर चुकी है। इसके बाद इसकी दो सीक्वल फ़िल्में 'द  लॉस्ट वर्ल्ड: जुरैसिक पार्क और जुरैसिक पार्क ३ रिलीज़ हो चुकी हैं।  जुरैसिक वर्ल्ड इस सीरीज का तीसरा सीक्वल है । यानि जुरैसिक पार्क सीरीज की चौथी फिल्म है जुरैसिक वर्ल्ड । १९९७ में रिलीज़ द  लॉस्ट वर्ल्ड की निर्माण लागत ७३ मिलियन डॉलर थी ।  द  लॉस्ट वर्ल्ड ने ६१८ मिलियन डॉलर कमाए ।  इसके बाद, २००१ में जुरैसिक पार्क ३ रिलीज़ हुई।  ९३ मिलियन डॉलर से बनी जुरैसिक पार्क ने ३६८ मिलियन डॉलर कमाए। पहली दो जुरैसिक पार्क फिल्मों के निर्देशक स्टीवन स्पीलबर्ग थे ।  तीसरी जुरैसिक पार्क फिल्म का निर्देशन जोए जोहन्सटन ने किया था । जुरैसिक वर्ल्ड का निर्देशन कॉलिन  ट्रेवोर्रो ने किया है। जुरैसिक पार्क को फिल्म समीक्षक और  जानकार एक्शन और थ्रिलर शैली की महानतम फिल्मों में शुमार करते हैं।  जुरैसिक पार्क हॉलीवुड की पहली फिल्म थी, जिसे अंग्रेजी के अलावा हिंदी, तमिल और तेलुगु में भी डब  कर रिलीज़ किया गया था।  इस फिल्म के बाद हॉलीवुड फिल्मों को डब  कर रिलीज़ करने का सिलसिला चल निकला।  तो इंतज़ार कीजिये की जुरैसिक वर्ल्ड में दर्शकों को क्या आश्चर्यजनक देखने को मिलता है।  


    अल्पना कांडपाल

    खराब लेखन से 'उंगली ' करने की 'ज़िद'

    इस शुक्रवार रिलीज़ दो फ़िल्में अच्छे सब्जेक्ट के 'उंगली' करने की बॉलीवुड फिल्म  निर्माताओं की 'ज़िद' के लिए जानी जाएंगी।  करण  जौहर के बैनर की फिल्म 'उंगली ' एक ऐसे उंगली गिरोह की कहानी है, जो यह सोचता है कि  जब सीधी उंगली से या टेढ़ी उंगली  से घी न निकले तो बीच का रास्ता निकालना पड़ता है।  चार युवाओ- एक लड़की और तीन लड़कों का यह गिरोह भ्रष्टाचार और शोषण के खिलाफ जंग छेड़े हुए है।  अब होता यह है कि  यह नेताओं और पुलिस वालों पर ही हाथ डाल  देते हैं।  तब इस गैंग को पकड़ने के लिए दो पुलिस अधिकारीयों को लगाया जाता है, जो उन्ही की तरह से काम करते हैं।  निर्माता अनुभव सिन्हा की फिल्म 'ज़िद' सस्पेंस थ्रिलर है।  एक पत्रकार गोवा में एक वीरान में स्थित मकान मे रहने आता है।  इस मकान में एक लड़की और उसका बीमार पिता रहता है।  लडके का अपनी प्रेमिका से सम्बन्ध टूट गया है।  मकान की लड़की लडके को प्रेम करने लगती है।  लड़का उसे सिर्फ दोस्त मानता है।  इसके बाद क़त्ल की वारदातें शुरू हो जाती हैं।  'उंगली ' और 'ज़िद' का विषय खास अच्छा और दर्शकों को अपील करने वाला था।  परन्तु, यह दोनों फ़िल्में ख़राब लेखन और अभिनय का शिकार हो गयीं। दोनों फिल्मों  की ख़ास बात यह है कि इन्हे लिखने में इनके निर्देशकों ने सहयोग दिया है।  फिल्म ज़िद का लेखन रोहित मल्होत्रा के 
    साथ विवेक अग्निहोत्री ने किया है।  ऊँगली का लेखन मिलाप जावेरी के साथ रेंसिल डिसूज़ा ने किया है।  यह दोनों फ़िल्में घिसे पिटे घटनाक्रम के साथ आगे घिसटती चलती हैं। उंगली  की लीक तो इतनी पिटी हुई है कि  दर्शक झल्ला कर अपने ही उंगली  करने लगता है कि  आखिर वह इस फिल्म को देखने ही क्यों आया ? उंगली  में इमरान हाश्मी आकर्षण थे।  पर फिल्म में उनके करने लिए लिए कुछ नहीं था।  फिल्म में उन्होंने जो किया, उसके लिए उनका प्रशंसक दर्शक उन्हें नहीं पहचानता।  कंगना रनौत इस फिल्म में क्या कर रही थीं ? वह स्क्रिप्ट लेखन की ट्रेनिंग ले चुकी हैं।  उनकी फिल्म चुनने की क्षमता पर तरस आता है।  फिल्म में रणदीप हुडा, संजय दत्त, नील भूपलम, अंगद बेदी और नेहा धूपिया भी दर्शकों के उंगली करते नज़र आ रहे थे।  ज़िद भी एक्टर्स की उंगली करने की ज़िद का शिकार हुई।  इस फिल्म के लिए ज़ोर शोर से प्रचार किया गया था कि  ज़िद प्रियंका चोपड़ा की एक और बहन बार्बी हांडा उर्फ़ मन्नारा हांडा डेब्यू कर रही हैं।  इसमे कोई शक नहीं कि  खराब एक्टिंग के मामले में वह अपनी दीदी का नाम डुबो कर ही मानेंगी।  उन्हें अभिनय का मतलब अपनी बड़ी छातियाँ दिखाना ही लगता है।  करणवीर शर्मा के  चेहरे  के हाव भावों से एक्टिंग न कर पाने का दर्द झलकता रहता है।  दक्षिण की अभिनेत्री श्रद्धा दास ने कामुक अंग प्रदर्शन में मन्नारा को ज़बरदस्त टक्कर दी है।  मगर, उन्हें इसका कोई फायदा नहीं होने जा रहा।  फिल्म ऊँगली में संगीत के क्षेत्र में चार संगीतकारों सलीम-सुलैमान, सचिन-जिगर, गुलराज सिंह और असलम केई ने ऊँगली की है।  मगर , वह दर्शकों का दर्द बढ़ाने के अलावा कुछ नहीं कर पाये।  ज़िद में शारिब-तोषी की संगीतकार जोड़ी का ठीक ठाक काम भी बर्बाद हो गया है।
    करण  जौहर और अनुभव सिन्हा सफल फिल्म निर्माता और निर्देशक हैं।  इनकी फ़िल्में अच्छी स्क्रिप्ट की गवाह हैं।  समझ में नहीं आता कि  यह दोनों चूक कैसे गए।  वैसे करण   जौहर ने ऊँगली के  प्रचार से किनारा कर अपनी नाराज़गी दर्ज करा दी थी।
    ज़िद में मन्नारा और उंगली  मे कंगना रनौत के  किरदार का नाम माया है।  लेकिन, लगता नहीं कि  नाम के अनुरूप फिल्मों को माया नसीब होगी।  


    Just one film old Kriti Sanon, has won the race to star opposite Akshay Kumar in Prabhu Deva’s ‘Singh is Bling’.

    Actresses like Katrina Kaif and Kareena Kapoor Khan were considered for the role. But, finally the makers have zeroed in Kriti Sanon for the role.

    Kriti made her debut this year with the film ‘Heropanti’ and it is a big deal that the actress has left behind senior actresses like Katrina and Kareena.

    Well, it will be interesting to watch Akshay Kumar romancing the much younger actress Kriti Sanon.
    - See more at: http://www.calgaryindians.com/news/23230-heropanti-girl-kriti-beats-katrina-kareena.aspx#sthash.Gmb0odrs.dpuf
    Just one film old Kriti Sanon, has won the race to star opposite Akshay Kumar in Prabhu Deva’s ‘Singh is Bling’.

    Actresses like Katrina Kaif and Kareena Kapoor Khan were considered for the role. But, finally the makers have zeroed in Kriti Sanon for the role.

    Kriti made her debut this year with the film ‘Heropanti’ and it is a big deal that the actress has left behind senior actresses like Katrina and Kareena.

    Well, it will be interesting to watch Akshay Kumar romancing the much younger actress Kriti Sanon.
    - See more at: http://www.calgaryindians.com/news/23230-heropanti-girl-kriti-beats-katrina-kareena.aspx#sthash.Gmb0odrs.dpuf

    Friday 28 November 2014

    परम गिल को सिद्धि विनायक की फिल्म

    डायरेक्टर परम गिल की आजकल निकल पड़ी है। उनकी हिंदी फिल्म डेथ ऑफ़ अमर और इंग्लिश फिल्म द लास्ट सपर को ढेर सारे अवार्ड मिल चुके हैं । लॉस एंजेल्स अंडरग्राउंड फिल्म फेस्टिवल में पाँच अवार्ड मिले । फिल्म को ओरेगॉन फिल्म फेस्टिवल में प्लैटिनम अवार्ड मिला।  परम गिल को बेस्ट डायरेक्टर का अवार्ड सैनफ्रांसिस्को फिल्म फेस्टिवल में मिला था ।  क्रिस्टल स्काई ने अमेरिकन फिल्म मार्किट के लिए इंग्लिश फिल्म द लास्ट सपर का पूरा राइट्स खरीद लिया है । राजीव खण्डेलवाल और ज़रीन खान की फिल्म डेथ ऑफ़ अमर के निर्माता रेमो डिसूज़ा है । परम गिल अपनी फिल्म एक फिल्म की शूटिंग जनवरी से शुरू करेंगे।  उन्होंने सिद्धि विनायक फिल्म के नरेंद्र बजाज की फिल्म भी बतौर निर्देशक साईन की है ।