Saturday, 29 November 2014

डायनासोर का 'जुरैसिक वर्ल्ड'

हॉलीवुड फिल्मों के प्रति भारतीय दर्शकों में पागलपन को  हॉलीवुड के स्टूडियो अच्छी तरह समझने लगे हैं।  इसीलिए वह भारतीय दर्शकों को अपनी फिल्मों की ओर आकर्षित करने के लिए कोई कसर  नहीं छोड़ रहे।  स्टार मूवीज और यूनिवर्सल पिक्चर्स इंटरनेशनल-इंडिया का एक ऐसा ही प्रयास है इन दोनों के द्वारा डायनासोर साइ-फाइ सीरीज की नवीनतम फिल्म जुरैसिक वर्ल्ड की ख़ास झलक स्टार मूवीज के फेसबुक पेज और ट्विटर पर जारी किया जाना ।  जुरैसिक वर्ल्ड १२ जून २०१५ को रिलीज़ होनी है ।  डायनासोर सीरीज की पहली फिल्म 'जुरैसिक पार्क' ११ जून १९९३ को रिलीज़ हुई थी।  तब से अब तक २२ साल बीत चुके हैं।  जुरैसिक पार्क की निर्माण लागत ६३ मिलियन डॉलर थी।  यह फिल्म अब तक १०२९ मिलियन डॉलर का बिज़नेस कर चुकी है। इसके बाद इसकी दो सीक्वल फ़िल्में 'द  लॉस्ट वर्ल्ड: जुरैसिक पार्क और जुरैसिक पार्क ३ रिलीज़ हो चुकी हैं।  जुरैसिक वर्ल्ड इस सीरीज का तीसरा सीक्वल है । यानि जुरैसिक पार्क सीरीज की चौथी फिल्म है जुरैसिक वर्ल्ड । १९९७ में रिलीज़ द  लॉस्ट वर्ल्ड की निर्माण लागत ७३ मिलियन डॉलर थी ।  द  लॉस्ट वर्ल्ड ने ६१८ मिलियन डॉलर कमाए ।  इसके बाद, २००१ में जुरैसिक पार्क ३ रिलीज़ हुई।  ९३ मिलियन डॉलर से बनी जुरैसिक पार्क ने ३६८ मिलियन डॉलर कमाए। पहली दो जुरैसिक पार्क फिल्मों के निर्देशक स्टीवन स्पीलबर्ग थे ।  तीसरी जुरैसिक पार्क फिल्म का निर्देशन जोए जोहन्सटन ने किया था । जुरैसिक वर्ल्ड का निर्देशन कॉलिन  ट्रेवोर्रो ने किया है। जुरैसिक पार्क को फिल्म समीक्षक और  जानकार एक्शन और थ्रिलर शैली की महानतम फिल्मों में शुमार करते हैं।  जुरैसिक पार्क हॉलीवुड की पहली फिल्म थी, जिसे अंग्रेजी के अलावा हिंदी, तमिल और तेलुगु में भी डब  कर रिलीज़ किया गया था।  इस फिल्म के बाद हॉलीवुड फिल्मों को डब  कर रिलीज़ करने का सिलसिला चल निकला।  तो इंतज़ार कीजिये की जुरैसिक वर्ल्ड में दर्शकों को क्या आश्चर्यजनक देखने को मिलता है।  


अल्पना कांडपाल

No comments: