जी हाँ. १९ दिसंबर को ऐसा होगा। फिल्म की हीरोइन की फिल्म का ट्रेलर उस फिल्म के साथ दिखाया जायेगा। राजकुमार हिरानी की फिल्म 'पीके' १९ दिसंबर को रिलीज़ हो रही है। इस फिल्म में आमिर खान के साथ मुख्य भूमिका में अनुष्का शर्मा है। आम तौर पर, किसी बड़ी फिल्म के साथ अपनी फिल्मों के ट्रेलर रिलीज़ करने का चलन है। ख़ास तौर पर बड़े सितारों वाले बड़े बजट की फ़िल्में ज़बरदस्त भीड़ आकर्षित किया करती हैं। इन फिल्मों के साथ किसी फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ करने का मतलब है सबसे ज़्यादा दर्शकों द्वारा उस ट्रेलर को देखा जाना। सो, पीके के साथ अपना ट्रेलर रिलीज़ करवाने की होड़ में निर्देशक नवदीप सिंह की फिल्म एन एच १० भी है। अनुष्का शर्मा इस फिल्म की नायिका भी हैं और निर्माता भी। अब चूंकि, वह पीके की भी नायिका हैं, इसलिए उनका तो पहला हक़ बनता है पीके के साथ अपने प्रोडक्शन हाउस की फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ करवाने का। चूंकि, आमिर खान और राजकुमार हिरानी ने अपनी फिल्म की हीरोइन की फिल्म के ट्रेलर को साथ रिलीज़ करने पर सहमति दे दी है, सो नवदीप सिंह फिल्म का ताज़ातरीन और पहला ट्रेलर तैयार करने में जुट गए हैं।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Monday, 17 November 2014
अनुष्का की फिल्म के साथ अनुष्का की फिल्म का ट्रेलर
Labels:
ये ल्लों !!!

Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment