भारत में स्लमडॉग मिलियनेयर फिल्म से मशहूर निर्देशक डैनी बॉयल के सितारे इधर कुछ अच्छे नहीं चल रहे। उन्होंने काफी पहले एप्पल के को-फाउंडर स्टीव जॉब्स पर फिल्म बनाने की घोषणा की थी। सबसे पहले अभिनेता लिओनार्डो डीकेप्रिओ को स्टीव जॉब्स के रोल के लिए लगभग फाइनल कर लिया गया था। उन्होंने इस भूमिका पर काम करना भी शुरू कर दिया था। लेकिन, एक दिन यकायक उन्होंने खुद ही फिल्म छोड़ने का ऐलान कर दिया। फिर लेखक आरोन सल्किन की इस फिल्म में क्रिस्चियन बेल को लिए जाने की खबर सुर्ख हुई। फिल्म में एप्पल के दूसरे को-फाउंडर स्टीव वोज़नियक की भूमिका के लिए सेठ रोगन को ले लिया गया था। अब खुद आरोन सल्किन ने यह ऐलान कर दिया है कि स्टीव जॉब्स की भूमिका क्रिस्चियन बेल नहीं कर रहे। वह 'बहुत सोच विचार और विरोधी विचारों' के कारण फिल्म से बाहर हो गए हैं। यह विरोधी विचार क्या थे, साफ़ नहीं किया गया है। क्रिस्चियन भी ऐसे समय में बाहर हुए, जब ऐसा लग रहा था कि फिल्म फ्लोर पर जाने ही वाली है। अब मालूम हुआ है कि स्टीव जॉब्स के रोल के लिए लिए डैनी बॉयल के जेहन में माइकल फॉस्बेंडर का नाम पहले से ही चल रहा था। ऐसे में जब कि क्रिस्चियन बेल फिल्म से बाहर हो चुके हैं माइकल फॉस्बेंडर के लिए रास्ता साफ़ लगता है। हालाँकि, फिल्म के लिए माइकल का नाम शुरूआती दौर में ही है, लेकिन, स्टीव जॉब्स से मिलती शक्ल और अपनी अभिनय क्षमता के चलते वह अंतिम चुनाव साबित हो सकते हैं। स्टीव जॉब्स पर फिल्म की कहानी उनके जीवन और एप्पल की स्थापना की तीन महत्वपूर्ण घटनाओं मैक की लॉन्चिंग, कंपनी से हटाये जाने के बाद स्टीव का नेक्स्ट (NeXT) स्थापना और iPod की लॉन्चिंग में बंटी हुई है। हर घटना को तीस तीस मिनट की कहानी में पिरोया गया है।
अल्पना कांडपाल
अल्पना कांडपाल
No comments:
Post a Comment