खबर है कि निर्देशक सूरज बडजात्या की फिल्म प्रेम रतन धन पायो से नया ट्रेंड शुरू हो सकता है. उल्लेखनीय है कि राजश्री प्रोडक्शंस का अपनी फिल्मो के वितरण का अपने आप में अनोखा तरीका है. यह बैनर अपनी फ़िल्में हजारों प्रिंट में एक साथ रिलीज़ कर वीकेंड में १०० करोड़ कमाने में विश्वास नहीं करता. राजश्री प्रोडकशन्स ने हम आपके हैं कौन के सेटेलाइट और वीडियो के अधिकार बेचे नहीं थे. बाद की फिल्मों को पहले सीमित प्रिंट्स में रिलीज़ करने के बाद धीरे धीरे प्रिंटों की संख्या में इज़ाफ़ा किया. अब यह बात दीगर है कि कभी यह दांव उल्टा पड़ा. लेकिन, राजश्री प्रोडक्शन ने अपना तरीका नहीं बदला. अब पता चला है कि राजश्री प्रोडक्शंस फिल्म प्रेम रतन धन पायो को रिलीज़ करने के लिए किसी डिस्ट्रीब्यूटर का सहारा नहीं लेगा. राजश्री प्रोडक्शन का अपना डिस्ट्रीब्यूशन ऑफिस पूरे देश में है. पूरे भारत के प्रदर्शकों ने राजश्री प्रोडक्शन से संपर्क करके प्रेम रतन धन पायो की रिलीज़ के लिए अपने सिनेमाघरों का प्रस्ताव पेश किया है. वह अपना थिएटर बुक कराने के लिए कुछ धनराशि का भुगतान करने तक के लिए तैयार है. ध्यान रहे कि सलमान खान की दोहरी भूमिका वाली फिल्म प्रेम रतन धन पायो दिवाली २०१५ वीकेंड में रिलीज़ होगी. अगर, राजश्री का यह प्लान टारगेट पर लगता है तो कोई शक नहीं कि जल्द ही डिस्ट्रीब्यूटर नाम का जीव फिल्म निर्माता और सिनेमाघर मालिकों के बीच से गायब हो जाए.
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Saturday, 1 November 2014
शुरू होगा प्रेम रतन धन पायो से नया ट्रेंड !
Labels:
बॉक्स ऑफिस पर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment