कोई तीन महीना पहले शादी के बाद भी हॉलीवुड स्टार जोड़ी एंजेलिना जोली और ब्रैड पिट हनीमून नहीं मना पाये हैं। वह शादी के बाद से ही अपनी रोमांस ड्रामा फिल्म बाई द सी की माल्टा में शूटिंग करने में व्यस्त हैं। इस फिल्म में एंजेलिना जोली ब्लॉन्ड महिला बनी हैं। इसके लिए एंजेलिना ने अपने बालों को नहीं रंगवाया है, बल्कि विग का इस्तेमाल किया है। इस फिल्म से पहले १९९९ में रिलीज़ फिल्म गर्ल, इंटरप्टेड में भी जोली ब्लॉन्ड बनी थीं। इस फिल्म के लिए जोली को ऑस्कर पुरस्कार मिला था। निकोलस केज के साथ फिल्म गॉन इन सिक्सटी सेकण्ड्स में भी जोली के बालों का रंग हल्का था। २००२ की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म लाइफ और समथिंग लिखे आईटी में भी जोली के बालों का रंग बदल हुआ था। दिलचस्प बात यह है कि बाई द सी एंजेलिना जोली ने ही लिखा है और इसे निर्देशित कर रही हैं। यह फिल्म सत्तर के दशक के फ्रांस की पृष्ठभूमि पर है। इसलिए फिल्म में उसी काल खंड के अनुरूप पोशाकें इस्तेमाल की जा रही हैं। फिल्म में एंजेलिना जोली एक पूर्व डांसर का रोल कर रही हैं। जोली और फिल्म में उनके पति बने ब्रैड पिट ऐसे विवाहित जोड़े बने हैं, जो अपनी शादी को ताजादम बनाने के लिए फ्रांस में घूमने निकलते हैं। बाई द सी का निर्माण जोली और ब्रैड पिट मिल कर कर रहे हैं। यहाँ, उल्लेखनीय है कि बाई द सी की शूटिंग के दौरान ही जोली और ब्रैड ने शादी करने का मन बनाया था। यह फिल्म इन दोनों की २००५ में रिलीज़ फिल्म मिस्टर एंड मिसेज स्मिथ के बाद पहली एक साथ फिल्म है। मिस्टर एंड मिसेज स्मिथ की शूटिंग के दौरान ही जोली और पिट के बीच प्यार पनपा। यह संयोग ही है कि दोनों की शादी साथ फिल्म की शूटिंग के दौरान ही हुई। बाई द सी अगले साल रिलीज़ होनी है।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Saturday, 29 November 2014
फिर बनी एंजेलिना-ब्रैड पिट जोड़ी
Labels:
Hollywood
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment