बॉलीवुड के दो बड़े अभिनेताओं का टकराव सुनिश्चित लग रहा है। बॉलीवुड के दो बड़े अभिनेता है सैफअली खान और अजय देवगन। उनका यह टकराव उनके बीच के किसी झगड़े कर परिणाम नहीं है। इन दोनों की कोई फ़िल्में भी निकट भविष्य में एक ही तारिख में रिलीज़ नहीं हो रही। अजय-सैफ टकराव इन अभिनेताओं की फिल्मों की सामान कहानी को लेकर है। हालाँकि, इस समानता से इंकार भी किया जा रहा है। सैफअली खान निर्देशक सुजॉय घोष की जिस फिल्म में काम कर रहे हैं, वह कइगो हिगाशिनो के जापानी उपन्यास डिवोशन ऑफ़ सस्पेक्ट एक्स पर आधारित फिल्म है। कइगो का उपन्यास डिटेक्टिव गैलिलियो सीरीज का तीसरा उपन्यास है। यह उपन्यास २००५ में बाजार में आया था। इसके लिए कइगो को कई पुरस्कार मिले थे। इस उपन्यास की कहानी माँ बेटी द्वारा अपने ब्लैक मेलर को मार देने की है। वहीँ दूसरी ओर बताया जा रहा है कि अजय देवगन की फिल्म मलयालम फिल्म दृश्यम का रीमेक है। दृश्यम को तेलुगु और तमिल में भी रीमेक किया गया था। बताते हैं कि दृश्यम भी उसी जापानी उपन्यास से प्रेरित फिल्म है। अजय देवगन की फिल्म से जुड़े लोग बताते हैं कि फिल्म का जापानी उपन्यास से कोई लेना देना नहीं। यह फिल्म मलयालम फिल्म का रीमेक भर है। हमने इसे रीमेक करने के अधिकार प्राप्त कर रखे हैं। जबकि, वास्तविकता यह है कि २०१३ में रिलीज़ फिल्म दृश्यम भी माँ बेटी द्वारा ब्लैक मेलर की हत्या पर केंद्रित फिल्म थी। बहरहाल, सैफ की फिल्म की शूटिंग अगले साल के मध्य में ही शुरू हो सकेगी, क्योकि हैप्पी एंडिंग की रिलीज़ के बाद अगले साल सैफअली खान रीमा कागती की फिल्म की शूटिंग पूरी करेंगे । रीमा की फिल्म के बाद ही सैफ सुजॉय की फिल्म पर काम शुरू करेंगे । इसका मतलब यह हुआ कि सैफ और अजय की सामान कहानी वाली फिल्मों के लिहाज़ से बाज़ी अजय देवगन के हाथ लगने जा रही है । क्योंकि, उनकी फिल्म पर बड़ी तेज़ी से काम किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि स्टूडियो का इरादा अजय देवगन की फिल्म को २०१५ में ही रिलीज़ करने का है । इसलिए कोई शक नहीं कि सैफअली खान की फिल्म अजय देवगन की फिल्म से काफी पिछड़ जाएगी ।
राजेंद्र कांडपाल
No comments:
Post a Comment