अभिनेत्री काजोल की वापसी की खबरों से खुश काजोल के प्रशंसकों के लिए खबर कुछ अच्छी नहीं है। अजय देवगन ने पत्नी काजोल के लिए मलयालम फिल्म हाउ ओल्ड आर यू के हिंदी रीमेक के अधिकार खरीदे थे। परन्तु रोशन ने ऐन मौके पर टांग अड़ा दी । काजोल की वापसी में टांग अड़ाने वाला रोशन कोई ह्रितिक या राकेश नहीं, बल्कि मलयाली फिल्मों के डायरेक्टर रोशन एंड्रूस हैं, जिन्होंने मलयालम फिल्म हाउ ओल्ड यू का निर्देशन किया था। रोशन का अड़ंगा यह था कि मलयालम फिल्म के कॉन्ट्रैक्ट में उनसे सम्बंधित क्लॉज़ भी हैं कि फिल्म के किसी भी रीमेक का निर्देशन वह ही करेंगे । अजय देवगन, जो अपनी पत्नी की वापसी ज़ोरदार चाहते है, केवल छह मलयाली फिल्मों के निर्देशक पर भरोसा नहीं कर सकते थे। अजय देवगन काजोल की रीमेक फिल्म का ज़िम्मा अतिथि तुम कब जाओगे जाओगे के डायरेक्टर अश्विनी धीर को सौंपना चाहते थे। अश्विनी धीर ने अजय देवगन की दो फिल्मों अतिथि तुम कब जाओगे और सन ऑफ़ सरदार का निर्देशन किया है। हाउ ओल्ड आर यू एक अधेड़ आयु की औरत की कहानी है, जो अपनी पहचान बनाना चाहती है। इस इस फिल्म का किरदार काजोल की उम्र के लिहाज़ से फिट बैठता था। यहाँ यह बताना ठीक होगा कि हाउ ओल्ड आर यू से मलयालम फिल्मों की अभिनेत्री मंजू वर्रियर ने सफल वापसी की थी। इसलिए एंड्रूस चाहते हैं कि काजोल की वापसी भी उन्ही के निर्देशन में रीमेक फिल्म से हो। लेकिन, ऐसा विरला ही हुआ है कि सफल फिल्म का रीमेक मूल फिल्म के डायरेक्टर ने ही किया हो। तमाम तमिल और तेलुगु फिल्मों के रीमेक हिंदी बेल्ट के डिरेक्टरों ने ही डायरेक्ट किये। शायद एआर मुरुगदॉस ही अपवाद हैं, जिन्होंने हिट तमिल फिल्म गजिनी का हिंदी रीमेक भी डायरेक्ट किया था। मुरुगदॉस ने अपनी एक अन्य तमिल फिल्म थुप्पकी का हिंदी रीमेक हॉलिडे अ सोल्जर इज़ नेवर ऑफ ड्यूटी अक्षय कुमार के साथ डायरेक्ट किया था। रोशन खुद को मुरुगदॉस नहीं समझ सकते। उन्हें समझना होगा कि एक निर्माता का विशेषाधिकार होता है कि वह अपनी फिल्म किस से डायरेक्ट करवाये। हो सकता है कि रोशन के जिद्द पकड़ लेने के कारण अजय देवगन अपनी पत्नी के लिए हाउ ओल्ड आर यू का रीमेक नहीं बनवा पाएं। काजोल किसी दूसरी फिल्म से वापसी कर सकती है। लेकिन, यह तय है कि रोशन एंड्रूस बॉलीवुड में अजय देवगन के रूप में एक ताक़तवर दुश्मन खड़ा कर लेंगे।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Saturday, 15 November 2014
फिलहाल नहीं हो सकेगी काजोल की वापसी
Labels:
ये ल्लों !!!
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment