अभी तक की धमाकेदार खबर यह है कि क्रिसमस २०१५ किसी खान का नहीं होगा। अगले साल की २५ दिसंबर को संजयलीला भंसाली और इम्तियाज़ अली ने सुरक्षित करा लिया है। इस दिन शुक्रवार है। यानि परफेक्ट वीकेंड। एक्सटेंडेड वीकेंड का कोई टंटा नहीं। इसलिए, संजयलीला भंसाली ने अपनी निर्देशित फिल्म बाजीराव मस्तानी और इम्तियाज़ अली ने भी अपनी निर्देशित फिल्म तमाशा की रिलीज़ की तारीख २५ दिसंबर तय कर दी है। संजय की फिल्म में रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा मुख्य भूमिका में हैं। इम्तियाज़ अली की फिल्म में इम्तियाज़ के प्रिय अभिनेता रणबीर कपूर दीपिका पादुकोण के साथ तमाशा दिखा रहे हैं। इस प्रकार से दीपिका पादुकोण अपनी मुख्य भूमिका वाली फिल्म बाजीराव मस्तानी के सामने तमाशा लेकर आ खडी हुई हैं। दिलचस्पी यहीं ख़त्म नहीं होती। यह दीपिका के प्रेमियों का स्क्रीन टकराव भी है। रणवीर सिंह के साथ दीपिका रोमांस सुर्ख होता रहता है। बात तो यहाँ तक है कि दोनों शादी करने जा रहे हैं। कुछ ऎसी ही सुर्खियां दीपका के रणबीर के साथ रोमांस को भी मिलती थीं। उन दिनों कहा गया कि दीपिका रणबीर के घर के लोगों से भी मिल चुकी हैं। लेकिन, बाद में सब कुछ कैटरीना कैफ हो गया । अब जबकि दीपिका के जीवन में रणवीर सिंह और रणबीर कपूर के जीवन में कैटरीना कैफ आ गयी हैं, यह देखना दिलचस्प हो जाता है कि अपनी दो फिल्मों से अपने दो प्रेमियों (बेशक एक पूर्व और दूसरा वर्तमान) को आमने सामने ला चुकी, दीपिका पादुकोण की इन फिल्मों को २५ दिसंबर का बॉक्स ऑफिस कैसा रिस्पांस देता है ? क्या ऐतिहासिक ड्रामा जीतेगा या आधुनिक तमाशा ! दर्शक, दीपिका पादुकोण की किस फिल्म को तरजीह देंगे ! वर्तमान प्रेमी रणवीर सिंह के साथ बाजीराव मस्तानी को या पूर्व प्रेमी रणबीर कपूर के साथ तमाशा को ! देख तमाशा देख !!!
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Saturday, 1 November 2014
दीपिका पादुकोण के ऑफ स्क्रीन प्रेमियों का स्क्रीन टकराव !
Labels:
बॉक्स ऑफिस पर,
ये ल्लों !!!
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment