विल फेरेल और मार्क वह्ल्बर्ग की जोड़ी एक बार फिर बनने जा रही है। २०१० में इस जोड़ी की हास्य व्यंग्य से भरपूर कोप ड्रामा फिल्म द अदर गाइस को ठीक ठाक सफलता मिली थी। अब इस फोर्टी प्लस की जोड़ी को परदे पर लाने का काम 'दैट्स माय बॉय' के डायरेक्टर सीन एंडर्स कर रहे हैं। ब्रायन बर्न्स की लिखी एक रेडियो एग्जीक्यूटिव विल फेरेल की दो सौतेले बच्चो को पाने के लिए उनके वापस आये पिता से प्रतिस्पर्द्धा करने की कहानी पर फिल्म 'डैडी'ज़ होम' का निर्माण पैरामाउंट पिक्चर्स कर रहा है। इस फिल्म की शूटिंग इस साल के आखिर में शुरू हो जाएगी।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Saturday, 8 November 2014
'डैडी'ज़ होम' में विल फरेल और मार्क वह्ल्बर्ग की कॉमेडी जोड़ी
विल फेरेल और मार्क वह्ल्बर्ग की जोड़ी एक बार फिर बनने जा रही है। २०१० में इस जोड़ी की हास्य व्यंग्य से भरपूर कोप ड्रामा फिल्म द अदर गाइस को ठीक ठाक सफलता मिली थी। अब इस फोर्टी प्लस की जोड़ी को परदे पर लाने का काम 'दैट्स माय बॉय' के डायरेक्टर सीन एंडर्स कर रहे हैं। ब्रायन बर्न्स की लिखी एक रेडियो एग्जीक्यूटिव विल फेरेल की दो सौतेले बच्चो को पाने के लिए उनके वापस आये पिता से प्रतिस्पर्द्धा करने की कहानी पर फिल्म 'डैडी'ज़ होम' का निर्माण पैरामाउंट पिक्चर्स कर रहा है। इस फिल्म की शूटिंग इस साल के आखिर में शुरू हो जाएगी।
Labels:
Hollywood
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment