२१ दिसंबर १९७०। अमेरिकी राष्ट्रपति के आवास वाइट हाउस का लॉन। पॉप स्टार एल्विस प्रेसली दुनिया के सबसे ताक़तवर व्यक्ति रिचर्ड निक्सन से मिलने आये थे। इस अति गोपनीय ढंग से हुई इस मीटिंग में इन दोनों में क्या बातचीत हुई किसी को पता नहीं चला था । क्योंकि, इस मीटिंग के तीन साल बाद पॉप स्टार का देहांत हो गया था और चार साल बाद रिचर्ड निक्सन को वाटरगेट स्कैंडल के चलते इस्तीफ़ा देना पड़ा था । लेकिन एक अमेरिकी अख़बार ने दो साल बाद इस अति गोपनीय बैठक की खबर प्रकाशित की थी । पॉप स्टार और अमेरिकी प्रेजिडेंट के बीच की यह मीटिंग उन आरोपों के चलते लगी थी कि एल्विस के बैंड के प्रभाव से अमेरिकी युवाओं में हिप्पी कल्चर बढ़ रहा है और वह ड्रग्स का सेवन धड़ल्ले से कर रहे हैं । लोगों ने उन्हें सलाह दी कि वह इस दिशा में कुछ करें। २१ दिसंबर की पॉप आइकॉन और सबसे ज़्यादा ताक़तवर राष्ट्रपति की यह मुलाक़ात इसी सिलसिले में हुई थी । अंदाजा लगाया जाता है कि इस मुलाक़ात के बाद निक्सन ने एल्विस प्रेसली को ब्यूरो ऑफ़ नारकोटिक्स एंड डेंजरस ड्रग्स का भगोड़ा अंडरकवर एजेंट बनाया था । ताकि, वह ड्रग माफिया से भिड़ सके । इस कहानी की सच्चाई पता लगाना असंभव है । लेकिन, १९९७ में ऎलन ऑरकुश ने रिक पीटर्स, बॉब गुण्टों और अलीसों कोर्ट को लेकर फिल्म 'एल्विस मीट्स निक्सन' का निर्माण किया था । फिल्म में रिक प्रेसली, बॉब रिचर्ड निक्सन और एलिसन कोर्ट एल्विस की पत्नी प्रिसिला बनी थीं । अब एक बार फिर इसी कल्पना पर लीज़ा जॉनसन फिल्म एल्विस एंड निक्सन का निर्माण करने जा रही हैं । लीज़ा ने इससे पहले हेट शिप लव शिप, इन द एयर, रिटर्न जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है । रिचर्ड निक्सन की भूमिका में दो बार के ऑस्कर पुरस्कार विजेता अभिनेता केविन स्पेसी को लिया गया है । माइकल शैनन एल्विस प्रेस्ली की भूमिका में हैं । इस फिल्म को हनाला और जोए सगल के साथ अभिनेता करी एल्वेस ने लिखा है ।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Wednesday, 12 November 2014
जब रिचर्ड निक्सन से मिले थे एल्विस प्रेसली !
Labels:
Hollywood
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment