मार्गोट रॉब्बी के नाम से मशहूर मार्गोट एलिस रॉब्बी ऑस्ट्रेलियाई
एक्ट्रेस हैं। २४ साल की इस एक्ट्रेस ने सोप ओपेरा नेबर्स की डोना फ्रीडमन
की भूमिका से लोकप्रियता पायी। अमेरिका में आने के बाद उन्होंने एबीसी
ड्रामा सीरीज पैन ऍम से दर्शकों के बीच जगह बना ली। २०१३ में रिलीज़ दो फिल्मों अबाउट टाइम और द वुल्फ फ़ो वॉल स्ट्रीट से वह हॉलीवुड में जगह बनाने में कामयाब हो गयी। आगामी फिल्म टार्ज़न में जेन की भूमिका में नज़र आने वाली मार्गोट के पास फिल्मों की कमी नहीं। वार्नर ब्रदर्स की फिल्म सुसाइड स्क्वॉड में उनकी भूमिका महत्वपूर्ण है। इस फिल्म के निर्देशक डेविड अय्यर हैं। लेकिन, ख़ास है द तालिबान शफल। यह फिल्म एक अमेरिकी पत्रकार किम बार्कर के पाकिस्तान और अफगानिस्तान में तालिबान की गतिविधियों पर आधारित फिल्म है। यह २००२ के काबुल की कहानी है। इस फिल्म में किम बार्कर की भूमिका फिल्म की एक निर्माता और मशहूर अभिनेत्री टीना फे कर रही है। फिल्म में मार्गोट रोब्बी एक ब्लोंड और बार्कर के विरोधी चैनल की उससे प्रतिस्पर्द्धा करने वाली पत्रकार की भूमिका कर रही है, जो बाद में बार्कर की अच्छी दोस्त बन जाती है। यह फिल्म उन लम्हों का बयान करती है, जब बार्कर तालिबानी कहर का सामान करने के बावजूद उस क्षेत्र को पसंद करने लगती है। इस फिल्म का निर्देशन जॉन रेक्वा और ग्लेंन फिकारा कर रहे हैं। मार्गोट रॉब्बी विल स्मिथ के साथ फिल्म फोकस में जेस बैरेट की भूमिका में नज़र आएंगी। कहने का मतलब यह कि ऑस्ट्रेलियाई एक्ट्रेस मार्गोट रॉब्बी हॉलीवुड की फतह को निकल बड़ी है।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Wednesday, 12 November 2014
मार्गोट रॉब्बी की तालिबान फिल्म
Labels:
Hollywood
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment