निर्देशक शैलेश वर्मा की कबड्डी पर फिल्म 'बदलापुर बॉयज' में दक्षिण की फिल्मों के दो स्टार भी डेब्यू कर रहे। इन दोनों दक्षिण सितारों की फिल्म में रोमांटिक भूमिका हैं । यह स्टार हैं अभिनेत्री शरण्या मोहन और अभिनेता निशान है। इस कमाल जोड़ी में 'बदलापुर बॉयज' शरण्या की पहली हिंदी फिल्म है, जबकि निशान इससे पहले सुभाष घई की फिल्म "साइकिल किक " और बिजॉय नाम्बियार की फिल्म "डेविड" में भी काम कर चुके हैं । शरण्या मोहन ने १९९७ में अपना अभिनय कैरियर मलयालम फिल्म "अनियाथि परवु " में बतौर बाल कलाकार शुरू किया था । शरण्या ने मलयालम के अलावा तमिल और तेलुगु फिल्मों में भी काम किया है । उन्हें तमिल फिल्म "यारदी नी मोहिनी " के लिये फिल्म फेयर अवार्ड भी मिला था । निशान पूना फिल्म संस्थान से अभिनय का कोर्स कर चुके हैं। २००९ में साइकिल क्लिक से अभिनय की शुरुआत करने वाले निशान की इसी साल उनकी मलयालम फिल्म "ऋतू" रिलीज़ हुई है । वह मलयालम ,हिंदी , तमिल और तेलुगु फिल्मों भी कर चुके हैं । अब देखना यह है कि दक्षिण के यह दोनों कलाकार "बदलापुर बॉयज " में क्या कमाल दिखाते हैं ।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Tuesday, 18 November 2014
'बदलापुर बॉयज' में दक्षिण के दो स्टार
Labels:
आज जी
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment