ऑस्कर २०१४ की बेस्ट एनिमेटेड फीचर फिल्म की श्रेणी की पांच फिल्मों के नामांकन के लिए बीस एनीमेशन फिल्मों ने अपनी दावेदारी ठोंक दी है।आम तौर पर किसी श्रेणी में फिल्मों के नामांकन के लिए कम से कम १६ फिल्मों की प्रविष्टियाँ ज़रूरी हैं। लगातार चार सालों से ऑस्कर्स की इस श्रेणी के लिए ज़रूरी फिल्मों का कोटा पूरा हो गया है। ऑस्कर अवार्ड्स में बेस्ट एनिमेटेड फीचर की श्रेणी २००१ में शामिल की गयी थी। पहले दस सालों में २००२ से २००९ के बीच केवल दो बार ही पांच फ़िल्में इस श्रेणी में नामित हो पायीं थीं, बाकी आठ सालों में केवल ३-३ नामांकन ही हो पाये थे। इस साल नामांकन के लिए प्राप्त २० फिल्मों में डिज्नी की 'बिग हीरो ६', ड्रीम वर्क्स एनीमेशन की 'हाउ टू ट्रेन योर ड्रैगन २', वार्नर ब्रदर्स की 'द लेगो मूवी' लइका की द बॉक्सट्रॉल्स' और फॉक्स की द बुक ऑफ़ द लाइफ' उल्लेखनीय हैं। दो बहु चर्चित विदेशी फ़िल्में आयरिश भाषा की 'सांग ऑफ़ द सी' और जापानी फिल्म 'द टेल ऑफ़ द प्रिंसेस कागुया' भी बीस प्रविष्टियों में हैं। इस बार ख़ास बात यह हुई है कि पिछले १३ सालों में ७ बार पुरस्कार जीतने वाले स्टुडिओ पिक्सर की कोई भी फिल्म नामांकन के लिए दौड़ में नहीं है। इस प्रकार से बेस्ट एनिमेटेड फीचर की श्रेणी में बिग हीरो ६, द बुक ऑफ़ लाइफ, द बॉक्सट्रॉल्स, चीटिंग, गिओवन्निज आइलैंड, हेनरी एंड मी , द हीरो ऑफ़ कलर सिटी, हाउ टू ट्रैन योर ड्रैगन, जैक एंड द कुकु-क्लॉक हार्ट, लेजेंड्स ऑफ़ ओज- डोरोथीज रिटर्न , द लेगो मूवी, मीनुसूले- वैली ऑफ़ द लॉस्ट अंट्स , मिस्टर पीबॉय एंड शेर्मन, पेंगुइन्स ऑफ़ मेडागास्कर, द पायरेट फेयरी, प्लान्स: फायर एंड रेस्क्यू, रिओ २, रॉक्स इन माय पॉकेट्स, सांग ऑफ़ द सी, द टेल ऑफ़ द प्रिंसेस कागुया फ़िल्में शामिल की गयी हैं। बेस्ट एनिमेटेड फीचर की श्रेणी में नामित फिल्मों के नाम अगले साल १५ जनवरी को घोषित किये जायेंगे। ८७ वें अकादमी अवार्ड्स रविवार २२ फरवरी को दिए जायेंगे।
अल्पना कांडपाल
अल्पना कांडपाल
No comments:
Post a Comment