आपने सही पढ़ा कि दक्षिण की बड़ी अभिनेत्री राकुल प्रीत 'किक २' से किक यानि बाहर नहीं की गयी है। पर इसे थोड़ा गलत समझा है। राकुल प्रीत की फिल्म किक २ सलमान खान की इस साल ईद में रिलीज़ ब्लॉकबस्टर फिल्म किक का सीक्वल नहीं है। यो, किक के डायरेक्टर साजिद नाडियाडवाला सलमान खान के साथ किक का सीक्वल बनाएंगे। लेकिन,शायद उस फिल्म में राकुल प्रीत सलमान खान की नायिका नहीं होंगी। राकुल प्रीत के जिस किक २ में नायिका होने का जिक्र किया जा रहा है, वह दरअसल २००९ में रिलीज़ सुरेंदर रेड्डी की रवि तेजा और इलेअना डिक्रूज अभिनीत ब्लॉकबस्टर एक्शन कॉमेडी थ्रिलर फिल्म किक का सीक्वल है। रवि तेजा की इसी ब्लॉकबस्टर किक पर सलमान खान की फिल्म रीमेक की गयी थी। तेलुगु किक में राकुल प्रीत की कोई भूमिका नहीं थी। लेकिन, किक २ में उन्हें रवि तेजा की नायिका बनाया गया था। राकुल प्रीत टॉलीवुड की सबसे सफल अभिनेत्री है। उन्होंने लगातार तीन सुपर हिट फ़िल्में वेंकटाद्रि एक्सप्रेस, लोकयम और करंट थीगा दी हैं। हिंदी में वह 'यारियां' फिल्म में नज़र आयी थीं। राकुल ने किक २ की एक हफ्ते तक शूटिंग कर ली है। इसी दौरान यह खबर आयी थी कि डायरेक्टर सुरेंदर रेड्डी को २४ साल की राकुल प्रीत ५० प्लस के रवि तेजा के मुकाबले काफी कम उम्र लग रही थी। इसलिए राकुल प्रीत को किक २ से किक यानि बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है । परन्तु अब सुरेंदर सुरेंदर रेड्डी ने साफ़ कर दिया है कि राकुल को किक २ से किक नहीं किया गया है। दरअसल हुआ यह था कि किक २ की शूटिंग के दौरान दक्षिण में तकनीशियनों ने हड़ताल कर दी। इससे किक २ की शूटिंग रुक गयी। इस समय का उपयोग राकुल ने तारीखें रमेश सिप्पी सिप्पी की फिल्म शिमला मिर्च को दे दी थीं। इस फिल्म में राकुल प्रीत को हेमा मालिनी और राजकुमार राव जैसे कलाकारों के साथ काम करने अवसर मिल रहा है। राकुल के शिमला मिर्च की शूटिंग में चले जाने से यह अफवाह उड़ी।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Wednesday, 12 November 2014
'किक २' से किक नहीं की गयी है राकुल प्रीत !
आपने सही पढ़ा कि दक्षिण की बड़ी अभिनेत्री राकुल प्रीत 'किक २' से किक यानि बाहर नहीं की गयी है। पर इसे थोड़ा गलत समझा है। राकुल प्रीत की फिल्म किक २ सलमान खान की इस साल ईद में रिलीज़ ब्लॉकबस्टर फिल्म किक का सीक्वल नहीं है। यो, किक के डायरेक्टर साजिद नाडियाडवाला सलमान खान के साथ किक का सीक्वल बनाएंगे। लेकिन,शायद उस फिल्म में राकुल प्रीत सलमान खान की नायिका नहीं होंगी। राकुल प्रीत के जिस किक २ में नायिका होने का जिक्र किया जा रहा है, वह दरअसल २००९ में रिलीज़ सुरेंदर रेड्डी की रवि तेजा और इलेअना डिक्रूज अभिनीत ब्लॉकबस्टर एक्शन कॉमेडी थ्रिलर फिल्म किक का सीक्वल है। रवि तेजा की इसी ब्लॉकबस्टर किक पर सलमान खान की फिल्म रीमेक की गयी थी। तेलुगु किक में राकुल प्रीत की कोई भूमिका नहीं थी। लेकिन, किक २ में उन्हें रवि तेजा की नायिका बनाया गया था। राकुल प्रीत टॉलीवुड की सबसे सफल अभिनेत्री है। उन्होंने लगातार तीन सुपर हिट फ़िल्में वेंकटाद्रि एक्सप्रेस, लोकयम और करंट थीगा दी हैं। हिंदी में वह 'यारियां' फिल्म में नज़र आयी थीं। राकुल ने किक २ की एक हफ्ते तक शूटिंग कर ली है। इसी दौरान यह खबर आयी थी कि डायरेक्टर सुरेंदर रेड्डी को २४ साल की राकुल प्रीत ५० प्लस के रवि तेजा के मुकाबले काफी कम उम्र लग रही थी। इसलिए राकुल प्रीत को किक २ से किक यानि बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है । परन्तु अब सुरेंदर सुरेंदर रेड्डी ने साफ़ कर दिया है कि राकुल को किक २ से किक नहीं किया गया है। दरअसल हुआ यह था कि किक २ की शूटिंग के दौरान दक्षिण में तकनीशियनों ने हड़ताल कर दी। इससे किक २ की शूटिंग रुक गयी। इस समय का उपयोग राकुल ने तारीखें रमेश सिप्पी सिप्पी की फिल्म शिमला मिर्च को दे दी थीं। इस फिल्म में राकुल प्रीत को हेमा मालिनी और राजकुमार राव जैसे कलाकारों के साथ काम करने अवसर मिल रहा है। राकुल के शिमला मिर्च की शूटिंग में चले जाने से यह अफवाह उड़ी।
Labels:
साउथ सिनेमा
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment