यह तो तय हो चुका है कि रोलाँ एमरिच की १९९६ में रिलीज़ फिल्म इंडिपेंडेंस डे का सीक्वल बनाया जायेगा। यह भी तय हो गया है कि इंडिपेंडेंस डे २ की रिलीज़ २४ जून २०१६ को होगी । वैसे इसका पहली इंडिपेंडेंस डे की रिलीज़ के २० साल बाद यानि ४ जुलाई को रिलीज़ होना भी संभव हो सकता है। अभी मूल फिल्म के डायरेक्टर रोलाँ एमरिच को साइन नहीं किया गया है। लेकिन, तय है कि वह ही फिल्म को डायरेक्ट करेंगे। उनको साइन किये जाने के बाद फिल्म की स्टार कास्ट का चयन किया जायेगा। यह फिल्म भी एलियन इन्वेज़न पर होगी। इंडिपेंडेंस डे में कैप्टेन स्टीवन हिलर की भूमिका अभिनेता विल स्मिथ ने की थी। परन्तु, इंडिपेंडेंस डे २ में विल स्मिथ नज़र नहीं आएंगे। संभव है कि फिल्म में कैप्टेन स्टीवेन हिलर नाम का कोई किरदार ही न हो । इंडिपेंडेंस डे २ घंटा ३३ मिनट लम्बी फिल्म थी । इस फिल्म के निर्माण में ७५ मिलियन डॉलर का खर्च आया था। फिल्म ने अब तक ८१७ मिलियन डॉलर से अधिक की कमाई कर ली है। इंडिपेंडेंस डे २ के निर्माण में कितना खर्च आएगा, अभी यह तय नहीं हुआ है। लेकिन, इतना तय है कि कार्टर ब्लन्चर्ड इस एलियन कथा को पृथ्वी तक लाएंगे। क्रोधित एलियन फिर पृथ्वी पर आक्रमण करेंगे। ट्वेंटिएथ सेंचुरी फॉक्स द्वारा फिल्म को हरी झंडी दे दिए जाने के बाद, उम्मीद की जाती है कि फिल्म की शूटिंग मई २०१५ से शुरू हो जाएगी। खबर यहाँ तक है कि इंडिपेंडेंस डे ४ तक फिल्म का डायरेक्शन रोलाँ ही करेंगे। लेकिन, फिलहाल इंडिपेंडेंस डे २ और इंडिपेंडेंस डे ३ का ही निर्माण किया जायेगा।
अल्पना कांडपाल
अल्पना कांडपाल
No comments:
Post a Comment