कोई दस साल पहले, यानि ६ मई २००५ को एकता कपूर की फिल्म 'क्या कूल हैं हम' रिलीज़ हुई थी।संगीत सिवन निर्देशित इस सेक्स कॉमेडी फिल्म की निर्माण लागत केवल पांच करोड़ रुपये थी। लेकिन, इस फिल्म ने २० करोड़ से ज़्यादा की कमाई की थी और यह उस साल की सुपर हिट फिल्म साबित हुई थी । इस फिल्म के हीरो एकता कपूर के भाई तुषार कपूर थे तथा रितेश देशमुख, ईशा कोपिकर, नेहा धूपिया, अनुपम खेर ,शोमा आनंद, बॉबी डार्लिंग, राजेन्द्रनाथ जुत्शी, सुष्मिता मुख़र्जी, अनिल नागरथ, दिनेश हिंगू, विजय पाटकर, रज़्ज़ाक खान, राजपाल यादव, सोफी चौधरी, जॉनी लीवर, आदि जैसी सपोर्टिंग स्टार कास्ट थी । परन्तु, इस हिट फिल्म का सीक्वल बनाने में कपूर एंड कंपनी को सात साल लग गए । २७ जुलाई २०१२ को प्रदर्शित क्या कूल हैं हम के सीक्वल क्या सुपर कूल हैं हम के निर्माण में १२ करोड़ खर्च हुए थे । क्या सुपर कूल हैं हम में क्या कूल हैं हम की तुषार कपूर और रितेश देशमुख की जोड़ी बरकरार थी । लेकिन, सीक्वल फिल्म में बाकी काफी कुछ बदल गया था । निर्देशन की कमान संगीत सिवन के बजाय अश्विन यार्डी के हाथ में थी । फिल्म में सारा-जेन डियास और नेहा शर्मा जैसी सेक्स बम अपनी सेक्स अपील का विस्फोट कर रही थीं । क्या सुपर कूल है ने बॉक्स ऑफिस पर ४२ करोड़ का जैकपॉट लगा लिया । अब एकता कपूर ने क्या कूल हैं हम के तीसरे हिस्से का ऐलान कर दिया है । मगर चौकाने वाली बात यह है कि फिल्म में रितेश देशमुख नहीं होंगे । बल्कि, अब तुषार कपूर आफताब शिवदासानी के साथ सेक्स कॉमेडी का छौंका मारते नज़र आएंगे । इस तीसरी कड़ी के डायरेक्टर की कुर्सी के लिए तीसरा परिवर्तन किया गया है । क्या कूल हैं हम ३ का निर्देशन डेविड धवन के मैं तेरा हीरो और चश्मे बद्दूर जैसी फिल्मों में सहायक उमेश घाटगे करेंगे । इस फिल्म की नायिका के बतौर एक बिलकुल नयी लड़की को लिया जायेगा । यह फिल्म अगले साल जनवरी में फ्लोर पर जाएगी ।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Saturday, 29 November 2014
अब कूल नहीं रहे रितेश देशमुख !
Labels:
ये ल्लों !!!
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment