Saturday 15 April 2017

दुनिया में छाया रहेगा बैटमैन

हॉलीवुड ने गॉथम के बैटमैन पर अब तक एक दर्जन फ़िल्में बनाई जा चुकी हैं।  इसके बावजूद काले नकाबपोश के प्रति दर्शकों का क्रेज़ कम नहीं हुआ है। पिछली दो बैटमैन फिल्मों द डार्क नाइट राइजेज और बैटमैन वर्सेज सुपरमैन : डॉन ऑफ़ जस्टिस ने २५०-२५० बिलियन डॉलर का बिज़नेस किया। शायद इसे ही देखते हुए डीसी फिल्म्स और वार्नर ब्रदर्स ने कमर कस ली है। कोई चार नई फ़िल्में ब्रूस वेन उर्फ़ बैटमैन के इर्दगिर्द बुनी जा रही हैं। डिटेक्टिव कॉमिक्स यानि डीसी की इसके करैक्टरो पर लाइव एक्शन फिल्म बनाने वाली संस्था डीसी एक्सटेंडेड यूनिवर्स बैटमैन पर ज़्यादा ध्यान दे रहा है।  डीसीईयू की पहली बैटमैन फिल्म मैन ऑफ़ स्टील २०१३ में रिलीज़ हुई थी।  बाद में बैटमैन वर्सेज सुपरमैन: डॉन ऑफ़ जस्टिस में बैटमैन और सुपरमैन का टकराव देखा गया। इस साल नवंबर में रिलीज़ होने जा रही सुपर हीरोज फिल्म जस्टिस लीग में बैटमैन की पोशाक में बेन एफ्लेक पांच सुपर हीरो की टीम को लीड करते नज़र आएंगे। जून में रिलीज़ होने जा रही फिल्म वंडर वुमन में बैटमैन का कैमिया होने की खबर है। डायरेक्टर मैट रीव्स की फिल्म द बैटमैन में बेन एफ्लेक गॉथम के ब्रूस वेन या बैटमैन के चोले से निकलते और वापस जाते नज़र आएंगे।  वार्नर ब्रदर्स का झुकाव बैटमैन की तरफ काफी ज़्यादा  हैं।  २०१९ में बैटमैन ८० साल का हो जायेगा।  वार्नर ब्रदर्स इस मौके के लिए चार फ़िल्में लेकर आ रहा है, जो बैटमैन करैक्टर के साथ होंगी।  गॉथम सिटी साईरंस वैलेंटाइन्स डे पर रिलीज़ होगी।  मेमोरियल डे रिलीज़ फिल्म नाईटविंग होगी।  अगस्त में बैटगर्ल रिलीज़ होगी तो नवंबर में द बैटमैन के रिलीज़ करने की योजना है।  दो बैटमैन एनिमेटेड फ़िल्में भी रिलीज़ होंगी।


क्या सारे रिकॉर्ड टूट जायेंगे ?

पिछले कुछ हफ़्तों की सुस्ती से हॉलीवुड की फिल्मों का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन उबरने वाला है।  बॉक्स ऑफिस पंडितों की माने तो यह रफ़्तार भरने लगेगा।  ऐसा होगा फ़ास्ट एंड फ्यूरियस फ्रैंचाइज़ी की आठवीं फिल्म द फेट ऑफ़ द फ्यूरियस के कारण।  १४ अप्रैल को रिलीज़ होने जा रही इस हिट फ्रैंचाइज़ी फिल्म को दुनिया के तमाम देशों के बॉक्स ऑफिस पर जैसी प्रतिक्रिया मिली है, उससे लगता है कि यह फिल्म २०१७ की अभी तक की सबसे बड़ी हिट फिल्म बन जाएगी।  फ्रैंचाइज़ी की पिछली फिल्म फ्यूरियस ७ लाइफटाइम ग्रॉस १.५ बिलियन डॉलर को भी पीछे छोड़ दे।  ट्रेड पंडितों के अनुमानों के अनुसार द फेट ऑफ़ फ्यूरियस की वीकेंड ओपनिंग कम से काम ३७५ मिलियन डॉलर की हो सकती है।  हो सकता है कि यह फिल्म ४४० मिलियन डॉलर का वीकेंड निकाल ले जाए।  २०१५ में रिलीज़ फ्यूरियस ७ ने ३९७ मिलियन डॉलर की वीकेंड ओपनिंग की थी।  अगर द फेट ऑफ़ द फ्यूरियस इस ओपनिंग को पार कर ले जाती है तो वह यूनिवर्सल की बड़ा वीकेंड लेने वाली दूसरी फिल्म होगी।  यूनिवर्सल पिक्चर्स की २०१५ में रिलीज़ फिल्म जुरैसिक वर्ल्ड ने सबसे ज़्यादा ५२५ मिलियन डॉलर की वीकेंड ओपनिंग ली थी।

Wednesday 12 April 2017

बेगम जान की बेगम और उनकी १० जानें

श्रीजीत मुख़र्जी की कहानी और कौसर मुनीर के साथ पटकथा पर १४ अप्रैल को रिलीज़ होने जा रही फिल्म बेगम जान देश विभाजन के दौर में कलकत्ता के एक वैश्यालय की ११ वैश्याओं की कहानी है, जिनके कोठे को भारत और पाकिस्तान में विभाजित होना है। लखनऊ तथा दूसरे शहरों से लाई गई यह वैश्याएँ अपना कोठा बचाने के लिए बेगम जान के नेतृत्व में किस प्रकार संघर्ष करती हैं, बेगम जान का कथ्य इसी पर केन्द्रित है।  इस फिल्म में विद्या बालन केन्द्रीय भूमिका में हैं।  लेकिन, कहानी की  दृष्टि से दूसरे किरदार भी काफी महत्वपूर्ण हैं।  दिलचस्प तथ्य यह है कि इस फिल्म की ११ अभिनेत्रियों के लिए बेगम जान ख़ास है।  इन अभिनेत्रियों को एक हिट फिल्म की दरकार है।  यह फिल्म सफल होगी तो इन अभिनेत्रियों की ओर बॉलीवुड का ध्यान जायेगा।  आइए जानते हैं इन अभिनेत्रियों के बारे में -
विद्या बालन- ज़ीटीवी के शो हम पांच (१९९५) की राधिका माथुर के किरदार से मशहूर विद्या बालन ने प्रदीप सरकार के निर्देशन में फिल्म परिणिता (२००५) की ललिता के किरदार से फिल्म डेब्यू किया था। इस फिल्म के बाद से विद्या बालन लगे रहो मुन्नाभाई, भूल भुलैया, गुरु और किस्मत कनेक्शन फिल्मों से दर्शकों को अपनी अभिनय प्रतिभा से परिचित कराती रही।  लेकिन, उन्हें बॉक्स ऑफिस पर विश्वसनीय माना जाने लगा फिल्म पा, इश्क़िया, नो वन किल्ड जेसिका, डर्टी पिक्चर और कहानी से।  यह फ़िल्में २०१० और २०१२ के बीच रिलीज़ हुई।  मगर उसके बाद विद्या बालन की घनचक्कर, शादी के साइड इफेक्ट्स, बॉबी जासूस और हमारी अधूरी कहानी जैसी फ़िल्में असफल हो गई।  अमिताभ बच्चन और नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी के साथ फिल्म टी3एन और कहानी २ भी कुछ खास नहीं कर सकी।  इसलिए विद्या बालन के लिए बेगम जान बेहद महत्वपूर्ण है।  इस फिल्म की सफलता या असफलता का सीधा प्रभाव विद्या बालन पर पड़ेगा।
इला अरुण- विद्या बालन की बेगम जान के बाद फिल्म में अम्मा का किरदार ख़ास है।  इस किरदार को वरिष्ठ अभिनेत्री और हरफनमौला प्रतिभा वाली अभिनेत्री इला अरुण कर रही हैं।  बताते हैं कि इस किरदार के लिए इला अरुण का नाम विद्या बालन ने ही सुझाया था।  बेगम जान को कहानी के लिहाज़ से मोटे तौर पर श्याम बेनेगल की फिल्म मंडी का रीमेक कहा जा सकता है।  दिलचस्प तथ्य यह है कि इला अरुण का हिंदी फिल्म डेब्यू मंडी में छोटी भूमिका से  ही हुआ था।  वह कोई तीन साल बाद बड़े परदे पर नज़र आएंगी।  उनकी  शादी के साइड इफेक्ट्स (२०१४) विद्या बालन के साथ ही थी।
गौहर खान - एक्टिंग करियर के लिहाज़ से गौहर खान को टेलीविज़न पर रियलिटी शो और बड़े परदे पर कैमिया अपीयरेंस करने वाली गौहर कहा जा सकता है।  उन्होंने ज़्यादातर हिंदी फिल्मों में छोटी भूमिकाएं ही की।  उन्हें आइटम गर्ल कहना भी ठीक होगा।  बेगम जान में वह रुबीना का किरदार कर रही हैं।  सूत्र बताते हैं कि गौहर खान भी विद्या बालन का सुझाव हैं।  गौहर खान को उम्मीद है कि दर्शक फिल्म में उनके काम को पसंद करेंगे।  पल्लवी शारदा- फिल्म  बेशरम में रणबीर कपूर की नायिका पल्लवी शारदा बेगम जान में गुलाबो का किरदार कर रही हैं।  पल्लवी शारदा के लिए बेगम जान की सफलता बेहद ज़रूरी है।  क्योंकि, वह अब तक हवाईजादा कोई आधा दर्जन असफल फिल्मों में अभिनय कर चुकी है।  उन्हें वैसे ही फ़िल्में मिलना बंद हो गई हैं।  बेगम जान के बाद उनके लिए सारे रास्ते बंद हो जाएँगे।
प्रियंका सेतिया - रंगमंच की कलाकार प्रियंका सेतिया की पिछली हिंदी फिल्म हवाईज़ादा थी।  आयुष्मान खुराना अभिनीत इस फिल्म में प्रियंका ने पल्लवी शारदा के साथ स्क्रीन शेयर की थी।  बेगम जान में पल्लवी शारदा  और प्रियंका सेतिया फिर एक साथ होंगी।  इस फिल्म में प्रियंका ने जमीला का किरदार किया है।
रिद्धिमा तिवारी- टीवी सीरियल दो दिल एक  जान की रसिका और ससुराल गेंदा फूल की दिशा बेगम जान में अम्बा का किरदार कर रही हैं।  आजकल  उनका एक शो गुलाम लाइफ ओके पर दिखाया जा रहा है।  इसमें वह वीर की बहन मालदेवाली का किरदार कर रही हैं।
फ़्लोरा सैनी- दर्शकों को याद होगी २००४ में रिलीज़ फिल्म लव इन नेपाल।  इस फिल्म से गायक सोनू निगम डेब्यू कर रहे थे।  फिल्म फ्लॉप हुई।  इसके साथ ही फिल्म में उनकी नायिका फ़्लोरा सैनी भी फ्लॉप हो गई।  तमिल और तेलुगु फिल्मों में आशा सैनी के नाम से सक्रिय फ़्लोरा सैनी ने हिंदी फिल्मों में छोटी मोटी भूमिकाएं ही की।  अब वह बेगम जान की मैना के रूप में दर्शकों के सामने होंगी।  क्या फ़्लोरा का मैना बन कर वनवास १४ साल बाद ख़त्म होगा ?
रविजा चौहान - हिमांचल की रविजा चौहान ने मिनी टीवी सीरीज में काम किया था। बेगम जान थिएटर से स्नातक रविजा की पहली फिल्म है।  रविजा अभी सिर्फ २५ साल की हैं।  इसलिये, बेगम जान की लता का उनका किरदार उन्हें दर्शकों की निगाह में चढ़ा सकता है।
पूनम राजपूत- बेगम जान के सबसे युवा किरदार रानी की अभिनेत्री पूनम राजपूत हिमाचल के कांगड़ा जिले के चढियार गांव से हैं।  साधारण परिवार से पूनम को एक्टिंग का बचपन से ही शौक था।  चंडीगढ़ से एमबीए करने के बाद पूनम ने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा।  वह एक पंजाबी फिल्म व्हाट द जट्ट में नायिका का किरदार कर चुकी हैं।
मिष्टी चक्रवर्ती उर्फ़ मिष्टी - दर्शकों को याद होगी सुभाष है की फ्लॉप फिल्म कांची द अनब्रेकेबल (२०१४)  की। इस फिल्म की कांची का किरदार मिष्टी चक्रवर्ती ने ही किया था।  बांगला और दक्षिण की फिल्मों में सक्रिय मिष्टी ने ग्रेट ग्रैंड मस्ती में रेखा मीत   मेहता की भूमिका की थी।  बेगम जान उनकी तीसरी हिंदी फिल्म होगी। इस फिल्म में वह शबनम का किरदार कर रही  हैं।
ग्रेसी गोस्वामी- बड़ोदा गुजरात की १३ साल की अभिनेत्री ग्रेसी गोस्वामी ने बालिका वधु जैसा सीरियल और कई रियलिटी शो किये हैं।  बेगम जान में वह बाल वैश्या लाडली का किरदार कर रही हैं।








बाहुबली ने पहना है आम्रपाली का कंठहार

दक्षिण भारत के महिष्मति राज्य की भव्यता और श्रेष्ठता की कहानी एस एस राजमौली की महान कृति बाहुबली २: द कॉन्क्लुजन भी अपनी भव्यता और श्रेष्ठता में पहले भाग बाहुबली : द बेगिनिंग से कमतर नहीं होगी। दर्शको को जितना बाहुबली १ के भव्य सेट्स और वीएफएक्स प्रभाव ने प्रभावित किया, उतना ही इसके कलाकारों की राजसी पोशाकों और ज्वेलरी ने किया।  पहले हिस्से के लिए आभूषणों की डिजाइनिंग जयपुर की आम्रपाली ज्वेल्स ने की थी। फिल्म की सफलता को देखते हुए आम्रपाली ज्वैलरस को बाहुबली : द कॉन्क्लुजन का अधिकारिक ज्वैलर बना दिया गया है। बाहुबली २ के तमाम चरित्रों अमरेंद्र बाहुबली, भल्लाल देवा, महारानी देवसेना, अवंतिका, महारानी देवसेना, कट्टप्पा, बिज्जलदेवा, आदि को राजसी लुक देने के लिए इस कंपनी के डिज़ाइन स्टूडियो ने डिज़ाइनरो और शिल्पकारों की टीम को बाहुबली की टीम से संयोजन कर आभूषण, आदि बनाने के लिये तैनात किया। बाहुबली २ की शूटिंग २०१५ के मध्य में शुरू हो गई थी, जो २०१६ के आखिर तक चली। इस टीम ने बाहुबली २ की स्क्रिप्ट का  गहराई से अध्ययन करते हुए दर्शकों को दृश्यों की भव्यता, विश्वसनीयता और चकाचौंध से परिचित कराने के लिए मौके के अनुरूप आभूषणों के कोई १५०० पीस तैयार किये।  यह आभूषण वास्तविक चमक बनाने के लिए चांदी में सोने का पानी चढ़ा कर बनाये गए थे।  इस ज्वैलरस के डिज़ाइनर और सह संस्थापक राजीव अरोरा कहते हैं, "फिल्म में बाहुबली के प्रत्येक किरदार की अहम् भूमिका है। हमारे आभूषणों ने इनके प्रभाव में इज़ाफ़ा ही किया है।  हर फ्रेम के लिए आभूषणों में बदलाव लाया गया है ताकि चरित्र का मूलतत्व भी बना रहे और उसके दृश्य प्रभाव  में कमी भी न हो।" यहाँ बताते चलें कि १९७८ में जयपुर में स्थापित इस ज्वेल ने हॉलीवुड की ब्रैड पिट, एंजेलिना जोली, रिहान्ना, शकीरा, हैले बेरी, जेनिफर लोपेज़,बेयोंसे, फ्रीडा पिंटो, लूसी लिउ, जेनिफर हॉकिंस और पद्मा लक्ष्मी के अलावा बॉलीवुड की बिपाशा बासु, प्रियंका चोपड़ा, ट्विंकल खन्ना, रेखा, कोंकणा सेन शर्मा, आदि हस्तियों के लिए ख़ास डिज़ाइन के आभूषण तैयार किये हैं। 










बन सकती हैं ट्रांसफार्मर्स सीरीज की १४ फ़िल्में

हैस्ब्रो के ट्रांसफार्मर्स खिलौनों पर फिल्मों को पसंद करने वाले दर्शकों के लिए खुश खबरी है।  उन्हें निराश होने की ज़रुरत नहीं कि ट्रांसफार्मर्स: द लास्ट नाइट ट्रांसफार्मर्स सीरीज की आखिरी फिल्म है।  बेशक द लास्ट नाइट सीरीज के डायरेक्टर माइकल बे की आखिरी फिल्म है।  परंतु ट्रांसफार्मर्स सीरीज पर और भी फ़िल्में बनाई जाएंगी।  द लास्ट नाइट की प्रीव्यू के दौरान इस सीरीज के डायरेक्टर माइकल बे ने खुलासा किया कि पैरामाउंट पिक्चर्स का ट्रांसफार्मर्स को अलविदा कहने का कोई इरादा नहीं है।  उन्होंने बताया कि स्टूडियोज द्वारा १० से अधिक परिकल्पनाओं पर काम किया जा रहा है।  लेखकों की पूरी एक टीम ट्रांसफार्मर्स पर १४ फिल्मों की पटकथा पर काम कर रही है।  इन सभी फिल्मों की कहानियां द लास्ट नाइट के ख़त्म होने के आसपास ही लिखी जा रही हैं ।  यानि कि भविष्य में जितनी भी ट्रांसफार्मर्स फ़िल्में देखने को मिलेंगी उनका ताना बाना द लास्ट नाइट के आधार पर ही बुना गया होगा।  फिलहाल पैरामाउंट अपनी ट्रेविस नाइट निर्देशित महत्वकांक्षी फिल्म बम्बलबी पर जोरशोर से जुटा हुआ है। फिल्म द लास्ट नाइट कई मूल मिथक तोड़ेगी।  यह फिल्म हीरो को फिर से परिभाषित करने वाली होगी  ! मानव और मशीन युद्धरत होंगे।  ऑप्टिमम प्राइम ख़त्म हो जायेगा।  दुनिया के भविष्य को बचाने का रहस्य ट्रांसफार्मर्स के पृथ्वी में अस्तित्व में छिपा होगा।   पृथ्वी को बचाने का दायित्व कैड येअगर, बम्बलबी, एक अंग्रेजी शासक और ऑक्सफ़ोर्ड के प्रोफेसर के असंभाव्य गठजोड़ पर टिका हुआ होगा।  द लास्ट नाइट में प्लेनेट ऑफ़ द एप्स के मार्क वह्ल्बर्ग (कैड येअगर), १०० थिंग्स टू डू बिफोर हाई स्कूल की इसाबेल मोनेर (इज़ाबेला), लाइफ एज वी नो इट के जोश डुहामेल (लेफ्टिनेंट कर्नल विलियम लेंनोक्स), द बिग लेबोवस्की के जॉन टुर्टुर्रो (सेमोर सिमन्स) और फ्यूरियस ७ के टायर्स गिब्सन (रोबर्ट एप्स) के साथ नेइबर्स २ और सोरोरिटी राइजिंग के जेर्रोड कार्मिचेल और थॉर: द डार्क वर्ल्ड के अन्थोनी होपकिन्स जैसे एक्टर शामिल होंगे।  मशीन ऑप्टिमस प्राइम को पीटर कलेन और हाउंड को जॉन गुडमैन आवाज़ देंगे।  माइकल बे की आखिरी ट्रांसफार्मर्स फिल्म द लास्ट नाइट २३ जून को रिलीज़ होगी।



Tuesday 11 April 2017

प्रियंका चोपड़ा का 'दुश्मन' विद्या बालन का 'पति'

दर्शकों को याद होगी २०१६ में रिलीज़ प्रियंका चोपड़ा की मुख्य भूमिका वाली प्रकाश झा निर्देशित फिल्म 'जय गंगाजल' के विधायक बबलू पांडेय की, जो प्रियंका चोपड़ा की अपराधियों के प्रति सख्ती से नाराज़ हो कर उसकी जान का दुश्मन बन जाता है।  इस भूमिका को कश्मीर के बारामुला में जन्मे थिएटर अभिनेता मानव कौल ने किया था।  सिटी लाइट्स, काई पो चे और वज़ीर में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके मानव कौल अब निर्देशक सुरेश त्रिवेणी की फ़िल्म तुम्हारी सुलु में फिल्म की नायिका सुलोचना के पति अशोक का किरदार कर रहे हैं।  अशोक एक फैक्ट्री में मैनेजर है। सुलोचना या सुलु के किरदार को अभिनेत्री विद्या बालन ने किया है। यह एक म्यूजिकल कॉमेडी फिल्म है।  जिसमे नृत्य गीतों की भरमार है।  इस फिल्म  के लिए विद्या बालन दूसरी बार रेडियो जॉकी के किरदार में हैं।  इस फिल्म में विद्या बालन को नृत्य भी करना है।  इसके लिए वह जम कर प्रैक्टिस कर रही हैं।  विद्या बालन ने फिल्म भूल भुलैया में अपनी डांस  प्रतिभा का परिचय दिया था।  विद्या बालन १४ अप्रैल को रिलीज़ होने जा रही श्रीजीत मुख़र्जी की फिल्म बेगम जान में एक कोठे की मालकिन का किरदार कर रही हैं।


जब बेगम जान से मिली बेगम जान

विशेष फिल्म्स के महेश भट्ट और मुकेश भट्ट ने सोमवार की रात हिंदी बेगम जान और बाँगला बेगम जान का मिलन करवा ही दिया। कल हिंदी फिल्म बेगम जान की पूरी टीम कोलकाता में फिल्म के प्रमोशन पर थी।  इसी के तहत कोलकाता में रात में आयोजित एक पार्टी में बाँगला फिल्म राजकाहिनी की बेगम जान  ऋतुपर्णा सेनगुप्ता और हिंदी फिल्म बेगम जान की बेगम जान विद्या बालन मौजूद थी।  यह कहना ज़्यादा ठीक होगा कि दोनों ही फिल्मों की पूरी स्टार कास्ट इस मौके पर मौजूद थी।  दिलचस्प नज़ारा तब पैदा हुआ जब बाँगला बेगम जान ऋतुपर्णा सेनगुप्ता और हिंदी बेगम जान विद्या बालन आमने सामने आई।  पिछले दिनों यह खबर गर्म थी कि फिल्म के निर्देशक श्रीजीत मुख़र्जी के इस बयान के बाद कि बेगम जान के किरदार के लिए उनकी पहली पसंद विद्या बालन ही थी, ऋतुपर्णा सेनगुप्ता काफी दुखी हैं। इसलिए, पार्टी में उपस्थित लोगों को इसी मिलन का इंतज़ार था। उम्मीद की जा रही थी कि शायद यह दोनों महान अभिनेत्रियां एक दूसरे का ठंडा स्वागत करेंगी।  लेकिन, नज़ारा कुछ दूसरा ही नज़र आया।  दोनों ने एक दूसरे की बाँहों को थामा ही, केक का टुकड़ा भी खिलाया । दोनों बेगम जानों की तरह राजकाहिनी और बेगम जान के शेष दसों किरदार भी इसी गर्मजोशी से मिले।
रितुपर्णा सेनगुप्ता, महेश भट्ट, विद्या बालन, श्रीजित मुख़र्जी 

विद्या बालन और रितुपर्णा सेनगुप्ता 

ऋतुपर्णा सेनगुप्ता और विद्या बालन ने केक काटा

विद्या बालन और ऋतुपर्णा सेनगुप्ता ने एक दूसरे को केक खिलाया 
रुबीना गौहर खान ने राजकाहिनी की रुबीना जोया अहसान को केक खिलाया 


बेगम जान के साथ लता प्रियंका सरकार 

राजकाहिनी के कलाकार 

राजकाहिनी के कलाकार