पिछले
कुछ हफ़्तों की सुस्ती से हॉलीवुड की फिल्मों का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
उबरने वाला है। बॉक्स ऑफिस पंडितों की
माने तो यह रफ़्तार भरने लगेगा। ऐसा होगा
फ़ास्ट एंड फ्यूरियस फ्रैंचाइज़ी की आठवीं फिल्म द फेट ऑफ़ द फ्यूरियस के कारण। १४ अप्रैल को रिलीज़ होने जा रही इस हिट
फ्रैंचाइज़ी फिल्म को दुनिया के तमाम देशों के बॉक्स ऑफिस पर जैसी प्रतिक्रिया मिली
है, उससे लगता है कि यह फिल्म २०१७ की अभी तक की
सबसे बड़ी हिट फिल्म बन जाएगी। फ्रैंचाइज़ी
की पिछली फिल्म फ्यूरियस ७ लाइफटाइम ग्रॉस १.५ बिलियन डॉलर को भी पीछे छोड़
दे। ट्रेड पंडितों के अनुमानों के अनुसार
द फेट ऑफ़ फ्यूरियस की वीकेंड ओपनिंग कम से काम ३७५ मिलियन डॉलर की हो सकती
है। हो सकता है कि यह फिल्म ४४० मिलियन
डॉलर का वीकेंड निकाल ले जाए। २०१५ में
रिलीज़ फ्यूरियस ७ ने ३९७ मिलियन डॉलर की वीकेंड ओपनिंग की थी। अगर द फेट ऑफ़ द फ्यूरियस इस ओपनिंग को पार कर
ले जाती है तो वह यूनिवर्सल की बड़ा वीकेंड लेने वाली दूसरी फिल्म होगी। यूनिवर्सल पिक्चर्स की २०१५ में रिलीज़ फिल्म
जुरैसिक वर्ल्ड ने सबसे ज़्यादा ५२५ मिलियन डॉलर की वीकेंड ओपनिंग ली थी।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Saturday, 15 April 2017
क्या सारे रिकॉर्ड टूट जायेंगे ?
Labels:
Hollywood

Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment