अभिनेता हृथिक रोशन की तलाक़शुदा बीवी के रूप में पहचानी जाने वाली सुजैन खान के बारे में बहुत कम लोग जानते होंगे कि वह एक सफल उद्यमी भी हैं। उनका इंटीरियर डिजाइनिंग का स्टूडियो द चारकोल प्रोजेक्ट काफी सफल है। उनकी इस सफलता से आमजन को परिचित होने का मौका मिला यंग फिक्की लेडीज आर्गेनाईजेशन के यंग अचीवर्स अवार्ड्स से, जो सुजैन खान को फिल्म डायरेक्टर गौरी शिंदे के साथ दिया गया। २००७ से फिल्मकार आर बाल्की की पत्नी के बतौर पहचानी जाने वाली गौरी शिंदे ने २०१२ में श्रीदेवी की वापसी फ़िल्म इंग्लिश विंग्लिश से अपनी नई पहचान बना ली। उनकी निर्देशित दूसरी फिल्म डिअर ज़िन्दगी (शाहरुख़ खान और आलिया भट्ट) को भी सफलता और प्रशंसा दोनों ही मिली। फेडरेशन ऑफ़ इंडियन चैम्बर्स ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) की महिला शाखा द्वारा हर साल यंग अचीवेरस अवार्ड्स उन महिलाओं को दिया जाता है, जिन्होंने अपने क्षेत्र में असाधारण कौशल दिखाते हुए सफलता प्राप्त की। इस साल यह पुरस्कार सुजैन खान और गौरी शिंदे के अलावा सिमरन लाल (बिज़नेस), काली पुरी (मीडिया), शाइना एनसी (पॉलिटिक्स), दीपा मलिक (स्पोर्ट्स), चीकी सरकार (साहित्य), मालविका पोद्दार (फैशन) प्रीति चंद्र (सामुदायिक सेवा), भावना कक्कड़ (कला) और विधा लाल (परफार्मिंग आर्ट्स) को भी दिया गया। इस साल इस पुरस्कार समारोह में सब्यसाची मुख़र्जी के डिज़ाइन पर तैयार शो भी हुआ।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Saturday, 8 April 2017
गौरी शिंदे और सुजैन खान को यंग एचीवर्स अवार्ड
Labels:
पुरस्कार
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment