अक्षय कुमार की खल भूमिका वाली, साउथ सुपर स्टार रजनीकांत की फिल्म २.० अब अगले साल जनवरी के आखिर में रिलीज़ होगी . रजनीकांत, ऐश्वर्या राय बच्चन और डैनी डैंगजोप्पा अभिनीत रोबोट (२०१०) की इस सीक्वल फिल्म को पहले दिवाली २०१७ वीकेंड पर रिलीज़ होना था. उस समय इस फिल्म का मुकाबला अजय देवगन और रोहित शेट्टी की एक्शन कॉमेडी फिल्म गोलमाल अगेन और आमिर खान की फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार से हो रहा था. लेकिन, अब यह फिल्म वीएफएक्स का काफी काम बाकी रह जाने के कारण अगले साल २५ जनवरी २०१८ यानि गणतंत्र दिवस वीकेंड पर रिलीज़ होगी. यहाँ दिलचस्प तथ्य यह है कि २५ जनवरी २०१८ को ओमंग कुमार की पहली हीरो ओरिएंटेड एक्शन थ्रिलर फिल्म फाइव रिलीज़ हो रही है . इस फिल्म में अक्षय कुमार ही मुख्य भूमिका में थी. फिल्म में अक्षय कुमार की पांच भूमिकाएं थी. लेकिन, तारीखों के चलते अक्षय कुमार ने यह फिल्म छोड़ दी. अगले साल २६ जनवरी को सुशांत सिंह राजपूत, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और आर माधवन की ड्रामा फिल्म चंदा मामा दूर के तथा नीरज पाण्डेय की एक्शन ड्रामा फिल्म ऐयारी रिलीज़ हो रही है. ऐयारी में मनोज बाजपेई और सिद्धार्थ मल्होत्रा अभिनय कर रहे हैं. नीरज पाण्डेय अक्षय कुमार के साथ दो फिल्मों बेबी और स्पेशल २६ का निर्माण कर चुके हैं. नीरज पाण्डेय की अक्षय कुमार के साथ दो फ़िल्में टॉयलेट एक प्रेमकथा और क्रैक इसी साल रिलीज़ हो रही हैं.
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Friday, 21 April 2017
अगले साल रिलीज़ होगी खलनायक अक्षय कुमार वाली फिल्म २.०
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment